UPTET 2018 Answerkey Archives | TheExamPillar

UPTET 2018 Answerkey

UPTET 2018 Paper – II – Part – IV (1) Mathematics and Science (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – गणित एवं विज्ञान की उत्तरकुंजी (Mathematics and Science Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : गणित एवं विज्ञान (Mathematics and Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60

Read This Section : –

UPTET Exam Paper 2018
Second Session (Junior Level)
भाग – IV (1) गणित एवं विज्ञान  (Part – IV(1), Mathematics and Science)

 

91. यदि एक घन की प्रत्येक भुजा को दोगुना कर दिया जाए, तब इसके सम्पूर्ण पृष्ठ के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(1) 150%
(2) 200%
(3) 300%
(4) 600%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. यदि a/3 = b/2 = c/1 हो, तो (a+b+2c)/b
(1) 3.5
(2) 3.8
(3) 4
(4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. K का मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए समीकरण x – Ky = 2, 3x + 2y = – 5 का अद्वितीय हल हो।
(1) K ≠ ⅔
(2) K ≠ -⅔
(3) K = ⅔
(4) K = -⅔

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. A किसी काम को 6 दिन में करता है। B उसी काम को 8 दिन में पूरा करता है। C उसी काम को पूरा करने में उतना समय लेता है जितने समय में A और B मिलकर काम को पूरा करते हैं। B और C मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(1) 5 दिन
(2) 15 दिन
(3) 4 दिन
(4) 22 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. एक परीक्षा में एक कक्षा के 30 छात्रों के द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य 58.5 था। बाद में, यह ज्ञात हुआ कि त्रुटिवश एक छात्र का प्राप्तांक 75 के स्थान पर 57 अंकित हो गया था। सही माध्य ज्ञात कीजिए।
(1) 20.9
(2) 51.9
(3) 59.1
(4) 28.9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. यदि बिन्दुओं (3, 5), (6, y) एवं (-3, 4) का केन्द्रक (x, y) हो, तो x एवं y का मान ज्ञात कीजिए।
(1) x = 2, y = 3
(2) x = 2, y = 9/2
(3) x = 9/2, y = 3
(4) x = 3, y = 2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. बहुपद ax3 + bx2 + x – 6 का एक गुणनखण्ड (x + 2) है और जब इस बहुपद में (x – 2) से भाग करते है, तो शेषफल 4 प्राप्त होता है। a और b का मान जात कीजिए।
(1) a = 0, b = 2
(2) a = 2, b = 0
(3) a = 1, b = 1
(4) a = 7, b = 5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. एक अनवसानी किन्तु आवर्ती दशमलव संख्या होती है
(1) एक परिमेय संख्या
(2) एक पूर्णांक
(3) एक प्राकृतिक संख्या
(4) एक अपरिमेय संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (1)

99. दिए गए चित्र में, PAB वृत्त की छेदक रेखा और PT स्पर्शरेखा है। यदि PT = 5 सेमी और PA = 3 सेमी हो, तो AB की माप ज्ञात कीजिए।
UPTET 2018 Paper II Answer Key
(1) 15 सेमी
(4) 5/3 सेमी
(3) 16 सेमी
(4) 11/3 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD एक-दूसरे को बिंदु O पर प्रतिच्छेदित करते हैं। यदि ∠DAC = 32° और ∠AOB = 70° हो, तो ∠DBC बराबर है
(1) 24°
(2) 88°
(3) 38°
(4) 32°

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. यदि = (am)n हो, तो m का मान है
(1) n – 1
(2) 1/(n – 1)
(3) nn
(4) n1/(n-1)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

102. (1 – ⅕) (1 – ⅙) (1 – 1/7) …(1 – 1/100) का मान है
(1) 0
(2) 1/25
(3) 1/50
(4) 1/100

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. यदि 0<x<1 हो, तो यह सत्य है कि
(1) x100 < x101
(2) x100 > x101
(3) x100 > 1
(4) x101 > 1

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. कितने समय में 8% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज, मूलधन का 2/5 होगा?
(1) 8 वर्ष
(2) 7 वर्ष
(3) 5 वर्ष
(4) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. वह छोटी-से-छोटी संख्या, जिससे 33275 को गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल एक पूर्ण घन हो, है
(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. यदि (p2 – 8p + 12) व (p2 + 4p – 12) का महत्तम समापवर्तक (p – a) हो, तब a का मान होगा
(1) -2
(2) -6
(3) 2
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. बहुपद x3 – 6x2 + 11x – 6 के गुणनखण्ड हैं
(1) (x – 1)(x – 2)(x – 3)
(2) (x + 1)(x + 2)(x – 3)
(3) (x – 1)(x + 2)(x – 3)
(4) (x – 1)(x – 2)(x + 3)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

108. समीकरण, जिसके मूल (p – q)/(p + q) और -(p + q)/(p – q) हैं, होगा
(1) (p2 – q2)x2 + 4pqx – p2 + q2 = 0
(2) (p2 + q2)x2 + 8pqx – 2(p + q)2 = 0
(3) p2q2x2 + pqx +2(p + q)2 = 0
(4)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. एक मासिक परीक्षा में 16 विद्यार्थियों के गणित में प्राप्तांक 0, 0, 2, 2, 3,3, 3, 4, 5, 5, 5, 5, 6, 6, 7, 8 हैं, तो बहुलक होगा
(1) 3
(2) 5
(3) 6
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. यदि 32x+1 – 3x =3x + 3 – 32 हो, तब x के मान हैं
(1) 0, 1
(2) 1, -2
(3) -1, -2
(4) 2, -1

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UPTET 2018 Paper – II – Part – III Language – II Sanskrit (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – संस्कृत भाषा की उत्तरकुंजी (Language Sanskrit Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – II संस्कृत  (Language II – Sanskrit )
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

Read This Section : –

UPTET Exam Paper 2018
Second Session (Junior Level)
भाग – III भाषा – II संस्कृत (Part-III, Language-II, Sanskrit)

 

61. माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः।
न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा।।
अनधीतः सभामध्ये कथं भवति?
(1) न दूयते
(2) न शोभते
(3) न याचते
(4) न तिष्ठति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

62. माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः।
न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा।।
बालमपाठयन्तौ मातापितरौ के भवतः ?
(1) हितैषिणौ
(2) मित्रे
(3) शत्रू
(4) पालको

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. ‘यद्यपि’ का सन्धि विच्छेद है
(1) यदि + आपि
(2) यत् + अपि
(3) यदा + अपि
(4) यदि + अपि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. अव्यय पद नहीं है
(1) चिरम्
(2) गन्तुम्
(3) दिशम्
(4) अपरम्

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. ‘गतेऽपि’ में सन्धि है
(1) अयादि
(2) पररूप
(3) पूर्वरूप
(4) गुण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. ‘तोर्लि’ का उदाहरण है
(1) कोऽपि
(2) तल्लयः
(3) शिवेहि
(4) प्रेजते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. कौन-सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नहीं है?
(1) मित्रम्
(2) मित्रः
(3) भानुः
(4) रविः

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. ‘दिशः’ शब्दरूप का वचन है
(1) एकवचन
(2) द्विवचन
(3) बहुवचन
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. ‘उपान्वध्याङ्वसः’ से कारक होता है
(1) कर्ता
(2) कर्म
(3) करण
(4) सम्प्रदान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. शुद्ध वाक्य है
(1) सः ग्रन्थः पठति।
(2) तेन ग्रन्थं पठ्यते।
(3) तेन ग्रन्थः पठ्यते।
(4) तं ग्रन्थः पठति।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. ‘महिमा’ शब्द का लिङ्ग है.
(1) पुंलिङ्ग
(2) स्त्रीलिङ्ग
(3) नपुंसकलिङ्ग
(4) त्रिलिङ्ग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. ‘बालक’ शब्द तृतीया विभक्ति, बहुवचन का रूप है
(1) बालकेन
(2) बालकैः
(3) बालकभिः
(4) बालकाभ्याम्

Show Answer/Hide

Answer – (2)

73. ‘कन्या’ शब्द पञ्चमी, एकवचन का रूप है
(1) कन्यायाः
(2) कन्यात्
(3) कन्यया
(4) कन्यायाम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. ‘धेनूः’ रूप है
(1) तृतीया एकवचन
(2) चतुर्थी द्विवचन
(3) प्रथमा बहुवचन
(4) द्वितीया बहुवचन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. ‘मधुनी’ रूप है
(1) प्रथमा द्विवचन
(2) द्वितीया बहुवचन
(3) तृतीया एकवचन
(4) सप्तमी एकवचन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

UPTET 2018 Paper – II – Part – IV (2) Social Studies/Other Subjects (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – सामाजिक अध्ययन / अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Social Studies/Other Subjects Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : सामाजिक अध्ययन / अन्य विषय (Social Studies/Other Subjects)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60

Read This Section : –

UPTET Exam Paper 2018
Second Session (Junior Level)
भाग – IV (2) सामाजिक अध्ययन / अन्य विषय   (Part – IV(2), Social Studies/Other Subjects)

 

91. भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण चक्र द्वारा हुआ है?
(1) संबोधि
(2) महाभिनिष्क्रमण
(3) प्रथम उपदेश
(4) निर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. गौतम बुद्ध का जन्न लुम्बिनी में हुआ था, इसकी पुष्टि किसके अभिलेख से होती है?
(1) अशोक
(2) समुद्रगुप्त
(3) हर्ष
(4) पुल्केशिन II

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
(1) अमरावती
(2) साँची
(3) भीमबेटका
(4) बाघ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना इनमें से किसने की थी?
(1) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(2) राजा राममोहन राय
(3) एम. जी. रानाडे
(4) आत्माराम पांडुरंग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. किसके वायसरॉय काल में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई?
(1) लॉर्ड रीडिंग
(2) लॉर्ड कर्जन
(3) लॉर्ड हार्डिंग II
(4) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. इनमें से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लंदन भेजा था?
(1) शाहआलम I
(2) शाहआलम II
(3) बहादुरशाह I
(4) अकबर II

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम निम्न में से किस वर्ष पारित हुआ?
(1) 1816
(2) 1856
(3) 1646
(4) 1826

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना के समय भारत का शासक कौन था?
(1) अकबर
(2) जहाँगीर
(3) शेरशाह सूरी
(4) औरंगज़ेब

Show Answer/Hide

Answer – (1)

99. शेख निज़ामुद्दीन औलिया इनमें से किस सूफ़ी सन्त के शिष्य थे?
(1) मकदूम याह्या मनेरी
(2) बाबा फरीदुद्दीन गंजे शकर
(3) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(4) अब्दुल कादिर गिलानी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. इन बादशाहों में से ‘कलंदर’ के नाम से कौन विख्यात था?
(1) बाबर
(2) हुमायूँ
(3) अकबर
(4) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

101. निम्नलिखित में से किस राज्य में 2011 की जनगणना में जनसंख्या का ह्रास अभिलिखित हुआ है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) बिहार
(3) मणिपुर
(4) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

102. हैदराबाद ______ नदी पर स्थित है
(1) मूसी
(2) महानदी
(3) गोदावरी
(4) कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. ‘कोयला’ एक उदाहरण है
(1) आग्नेय शैल का
(2) अवसादी शैल का
(3) रूपान्तरित शैल का
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. वे दो ग्रह, जिनके उपग्रह नहीं हैं, हैं
(1) पृथ्वी और बृहस्पति
(2) बुध और शुक्र
(3) बुध और शनि
(4) शुक्र और मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. लक्षद्वीप द्वीपसमूह ______ में स्थित हैं।
(1) बंगाल की खाड़ी
(2) प्रशांत महासागर
(3) अरब सागर
(4) हिंद महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘विश्व का फलोद्यान’ कहा जाता है?
(1) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(2) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(3) सवाना क्षेत्र
(4) टुण्ड्रा क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. निम्नलिखित में से किसे ‘संसार की छत’ कहते हैं?
(1) अरावली
(2) सतपुड़ा
(3) पामीर
(4) म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. निम्नलिखित में से कौन-सा संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
(1) कालाहारी
(2) गोबी
(3) सहारा
(4) धार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. ‘पाकल दुल’ पनबिजली ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थित
(1) झारखण्ड
(2) उत्तराखण्ड
(3) जम्मू-कश्मीर
(4) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रोपण फसल नहीं है?
(1) कॉफी
(2) गेहँ
(3) चाय
(4) रबड़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam Paper 2018 Second Session – English Language (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 –  अंग्रेजी भाषा की उत्तरकुंजी (English Language Part Answer Key Second Session). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : अंग्रेजी भाषा (English Language)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018 Second Session (Junior Level)
भाग – III
भाषा – II अंग्रेजी (Language – II 
English)

 

Directions: Read the given passage carefully and answer the questions (Question Nos 1 and 2) that follow by selecting the most appropriate option.

Among these adventures, in the year 1887, was a youth called Jacob who was then twenty-one years old. Although so young he had already lived a risky and dangerous life He had been a seaman and crossed the Pacific, and been pirate and river patrol-man, a coal shoveller at a power plant a landless man and ‘hobo’. He had tramped the United States and Canada, switch rides on freight trains, and dodging and fighting railway men and police and knew all about cold and hunger, and poverty and danger, and he had served a prison-sentence of thirty days.

Though he did little else, he had a great love for books and words, and though he had found no gold in the Klondike, these things were soon to earn him fortune. He came back from Alaska after a year, suffering from scurvy and without a penny in his pocket. He had, however, a great wealth of experience and he began to write stories about places he had seen and the people he had met After months of hard work and hunger, he found success Magazines began to accept his Alaskan stories. Soon, he was famous. In the next sixteen years he published fifty books and made and spent a million dollars. He died in 1916.

1. In the given passage, what do you understand by the word ‘hobo?
(1) Someone who is brave
(2) A hero
(3) Someone who does not have a job or a house and moves from one place to other
(4) Someone who fights with everyone and does not sit quietly ever.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. ‘Scurvy’ means
(1) a sea-sickness
(2) a disease resulting from a lack of vitamin C
(3) an injury caused to the body from freezing cold
(4) a feeling of nausea

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. Identify the wrong collective noun?
(1) Scissors
(2) Army
(3) Sheeps
(4) Daughters-in-law

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. Identify the correct sentence among the following :
(1) Please see my certificates,
(2) Please look at my certificates.
(3) Please overlook at my certificates
(4) Please see into my certificates.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. Complete the following sentence with the most appropriate word:
Let us not confuse liberty ……………. license.
(1) for
(2) with
(3) from
(4) than

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. Which conjunction will be the most appropriate to join the following sentences?
He lost the prize. He tried his best.
(1) though
(2) as
(3) because
(4) for

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. Which part of the following sentence is predicate?
On Saturday morning my friends and I play football in the park.
(1) My friends and I
(2) On Saturday morning
(3) Play football in the park
(4) On Saturday morning ….. I play football in the park.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. What will be the feminine gender of ‘wizard’?
(1) Fairy
(2) Witch
(3) Lizard
(4) Ghost

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. The masculine gender of ‘vixen’ is
(1) horse
(2) ox
(3) fox
(4) deer

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. Which of the following sentences has the correct punctuation marks?
(1) The minister said, elections will be held in M P, Bihar and Orissa
(2) the minister said “elections will be held in MP, Bihar and Orissa”.
(3) The minister said, “Elections be held in MP, Bihar and Orissa.”
(4) The Minister said “Elections will be held in MP, Bihar and Orissa.”

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. Which among the following suffixes is not suitable for the root word ‘prevent’?
(1) ive
(2) able
(3) ing
(4) ious

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. Identify the phrasal verb in the following sentence:
“Thieves Broke into the bank in the middle of the night.”
(1) Thieves broke
(2) broke into
(3) into the bank
(4) middle of the night

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. Complete the following sentence with the most suitable option:
“I didn’t know ……… in the party.”
(1) nobody
(2) anybody
(3) somebody
(4) someone

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. Which of the following is not a homophobic pair?
(1) Principal – Principle
(2) Kite – Kit
(3) Stare – Stair
(4) Steel-Steal

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. Which of the following words doesn’t have a silent letter in the pronunciation?
(1) Honest
(2) Knock
(3) Orange
(4) Debt

Show Answer/Hide

Answer – (3)

UPTET Exam Paper 2018 Second Session – हिंदी भाषा (Hindi Language) (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 –  हिंदी भाषा की उत्तरकुंजी (Hindi Language Part Answer Key Second Session). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : हिंदी भाषा (Hindi Language)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018 Second Session (Junior Level)
भाग – II
भाषा – I हिंदी (Language – I 
Hindi)

निर्देश (प्रश्न सं० 1 और 2) दिए गए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए।

“प्रारम्भ से ही प्रकृति और मनुष्य का अटूट संबंध रहा है। प्रकृति और मनुष्य का संबंध अन्योन्याश्रित और परस्पर सह-अस्तित्व पर निर्भर है। प्रकृति ने मानव के लिए जीतनदायक तत्त्वों को उत्पन्न किया। मनुष्य ने वृक्षों के फल, बीज, जड़े आदि खाकर अपनी भूख मिटाई। पेड़-पौधे हमें भोजन ही प्रदान नहीं करते अपितु जीवनदायिनी वायु, ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। ये वातावरण से कात्नन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालते हैं। पृथ्वी पर हरियाली के स्रोत पेड़-पौधे ही हैं। वर्षा के कारक यही पेड़-पौध ही है। मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वन-संपदा का अंधाधुघ दोहन किया है जिसके कारण प्राकृतिक अतुलन उत्पन्न हो गया है। पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ोतरी तथा पर्यावरण प्रदुषण के कारण अनेक प्रकार की घातक बीमारियां फैल रही है। पेड़-पीधों की कमी के चलते अनावृष्टि, सूखीर भूमि – क्षरण की समस्या पैदा हो गए है।”

1. भेड़-पौधे हमें क्या नहीं देते हैं।
(1) भोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) हरियाली
(4) जल

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

2. पर्यावरण असंतुलन का दुष्परिणाम क्या नहीं है?
(1) ऑक्सीजन की कमी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड में बढ़ोतरी
(2) पर्यावरण प्रदूषण के चलते घातक बीमारियों का बढ़ना ।
(3) पेड़-पौधों की कमी के कारण बाढ़, अनावृष्टि, सुखी और भूमि-क्षरण की समस्या पैदा होना
(4) छायादार वृक्षों में फल नहीं लग पाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

3. कविता शिक्षण की विधि है।
(1) कौशल प्रणाली
(2) लेखन प्रणाली
(3) अर्थबोध प्रणाली
(4) अक्षरबोध प्रणाली

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

4. शब्द और विजोग की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन- सा विकल्प सही नहीं है?
(1) यौवन – वार्धक्य
(2) लोलुप – संतुष्ट
(3) विश्लेषण – विवेचन
(4) एकांगी – सवांगीण

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

5. निम्नखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
(1) अन्यान्य-और-और
(2) अन्योन्य–परस्पर
(3) कृति-रचना
(4) कृती–निकृष्ट पुरुष

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

6. ‘आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’ -मुहावरे का अर्थ क्या है?
(1) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है।
(2) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
(3) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना
(4) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

7. वाक्य और उसके भेद से संबंधित कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(1) बच्चे नाश्ता करके विद्यालय गए – सरल वाक्य
(2) जो प्रथम आएगा वह पुरस्कार पाएगा – मिश्र वाक्य
(3) नेता ने भाषण दिया और चला गया – संयुक्त वाक्य
(4) लक्ष्मी गई और सोफिया आ गई – सरल वाक्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

8. वाक्यांश के लिए एक शब्द से संबंधित कौन-सा जोड़ा गलत है?
(1) जिसका इलाज कठिन हो – दुःसाध्य
(2) जो मनुष्यता से दूर हो — अमानुषिक
(3) जो कम खर्च करने वाला हो — अपव्ययी
(4) जो इतिहास लिखे जाने के युग से पूर्व का हो — प्रागैतिहासिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

9. विराम-चिह्न की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) नहीं कल मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकेंगी।
(2) मैं क्या कहता?
(3) महक, रागिनी, श्वेता, आदि भी आई है; ये सब अब गाना गाएंगी।
(4) उसने पूछा, ‘तुम कहाँ थे?’

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

10. लोकोक्ति और उसके अभिप्राय का कौन-सा जोड़ा
(1) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – बड़े काम के लिए विशेष प्रयत्न की जरूरत होती है
(2) कढ़ाही से गिरा, चूल्हे में पड़ा — एक अपत्ति से छूटकर दूसरी विपत्ति में पड़ना
(3) घी भी खाओ और पगड़ी भी रक्खोना – इतना खर्च करो कि इज्जत दे रहे
(4) काठ की हाँड़ी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती – काठ की हाड़ी बार-बार जल जाती हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

11. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ?
(1) शाश्वत
(2) सनातन
(3) अविच्छिन्न
(4) नेश्वर

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत है?
(1) लोहा लेना – सामना करना
(2) रास्ता नापना – आकलन करना।
(3) रग-रग जाना — अच्छी तरह से परिचित होना
(4) शैतान के कान काटना – बहुत चतुर होना

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

13. लोकोक्ति और उसके अर्थ के जोड़े में से कौन-सा जोड़ा गलत ?
(1) उल्टा चोर कोतवाल को डॉट – अपना दोष न मानकर दूसरे पर मढ़ना
(2) आँख का अंधा नाम नयनसुख – नाम के प्रतिकूल कार्य करना
(3) अक्ल बड़ी या भैंस – बल की अपेक्षा बुद्धि अधिक शक्तिशाली होती है
(4) आ बैल मुझे मार – चैल को मारना

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

14. ‘उड्यन’ के संधि-विच्छेद का सही विकल्प कौन-सा है ?
(1) उत् + डयन
(2) उड् + डयन
(3) उच्च + डयन
(4) उड + डयन

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

15. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(1) शुसुप्त
(2) द्रष्टा
(3) रचइता
(4) सृष्टा

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

UPTET Exam Paper 2018 Second Session – Child Development & Teaching Method (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Part Answer Key Second Session). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper Second Session : Junior Level (Class 6 to Class 8). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Second Session (Junior Level)
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)

1. किंडरगार्टन विधि का प्रतिपादन किसने किया?
(1) कुक
(2) फ्रोबेल
(3) मॉन्टेसरी
(4) डाल्टन

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

2. संकलनात्मक परामर्श के जन्मदाता हैं
(1) विलियम्सन
(2) थार्न
(3) रोजर्स
(4) इसमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

3. छात्र के अवांछित व्यवहार के संशोधन हेतु सबसे प्रभावी विधि है ।
(1) उसे माता-पिता को सूचित करना।
(2) छात्र को दण्डित करना
(3) उसे नजरन्दाज़ करना
(4) अवांछित व्यवहार के कारणों का पता लगाना तथा उपचारों का सुझाव देना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

4. डिस्लेक्सिया संबंधित है।
(1) लेखन संबंधी समस्या से।
(2) पढ़ने संबंधी समस्या से
(3) गणितीय कौशल संबंधी समस्या से
(4) वाक-क्षमता संबंधी विकार से

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

5. ब्रेल लिपि एवं टेप-रिकॉर्डिंग किसके लिए शैक्षिक प्रावधान के रूप में प्रयुक्त किये जा सकते हैं?
(1) श्रवणबाधित विद्यार्थी
(2) दृष्टिबाधित विद्यार्थी
(3) अस्थिबाधित विद्यार्थी
(4) शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थी

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

6. सी० डव्यू० एस० एन० का अर्थ है।
(1) विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे
(2) मजबूत आवश्यकता वाले बच्चे
(3) एकांगी आवश्यकता वाले बच्चे
(4) मदु आवश्यकता वाले व्यक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

7. निम्न से कौन-सा परामर्श का एक तत्त्व नहीं है?
(1) वृत्तिक वृद्धि
(2) साक्षात्कार
(3) विश्वास
(4) सम्प्रेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

8. मनोविज्ञानशाला, उत्तर प्रदेश कहाँ स्थित है?
(1) आगरा
(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) वाराणसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

9. जो सम्बन्ध स्किनर का चूहों से एवं थॉर्नडाइक को बिल्लियों से था, वहीं सम्बन्ध कोह्लर का था।
(1) बदरी से
(2) रुत्तों से
(3) मुर्गियों से
(4) वनमानुषों से।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

10. अधिगम का पठार है।
(1) अधिगम की समाप्ति
(2) अधिगम में अवरुद्ध बद्धन
(3) अधिगम में दोष
(4) अधिगम में अवरोध

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

11. ‘द बिहेवियर ऑफ ऑर्गेनिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक है।
(1) पैवलव
(2) स्किनर
(3) हल
(4) थॉर्नडाइक

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

12. छात्रों में सही व्यवहार के प्रशिक्षण हेतु सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(1) पुरस्कार
(2) प्रशंसा
(3) दण्ड
(3) सही व्यवहार का प्रस्तुतीकरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

13. सम्स्या समाधान में ‘लक्ष्य प्रवणता’ के सम्प्रत्यय को किसने प्रस्तावित किया था?
(1) कोह्लर
(2) हल
(3) केन्डलर
(4) ब्रिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

14. इनमें से कौन सूक्ष्म-शिक्षण की विचारधारा से सम्बन्धित नहीं है?
(1) डी. डब्ल्यू. एलेन
(2) बुश
(3) डेविड ह्यूम
(4) एचीसन

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

15. निन में से कौन-सा शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है?
(1) स्मृति स्तर
(2) अवबोध स्तर
(3) रावती स्तर
(4) दूरवती स्तर

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

UPTET Exam Paper 2018 – (संस्कृत) Sanskrit (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – संस्कृत की उत्तरकुंजी (Sanskrit Part Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : संस्कृत (Sanskrit )
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Part – III भाषा-II संस्कृत
 (Language – II Sanskrit)

1. कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है?
(1) लृ
(2) ऋ
(3) ऊ
(4) ओ

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

2. ‘सहयुक्तेऽप्रधाने’ सूत्र किस विभक्ति का बोधक है?
(1) तृतीया विभक्ति
(2) द्वितीया विभक्ति
(3) पञ्चमी विभक्ति
(4) चतुर्थी विभक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

3. ‘बालकावपि’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा
(1) बालका + वपि
(2) बालकौ + अपि
(3) बालकः + आवपि
(4) बालकाव + अपि

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

4. बगुले को संस्कृत में कहते हैं
(1) कपोतः
(2) चटकः
(3) बकः
(4) काकः

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

5. ‘हरये क्रुध्यति’ में ‘हरये’ में कौन-सा कारक है?
(1) सम्प्रदान
(2) करण
(3) अपादान
(4) कर्त्ता

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

6. ‘अस्मद्’ शब्द का षष्ठी, बहुवचन रूप है।
(1) मम
(2) युष्माकम्
(3) नः
(4) तव

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

7. ‘रमा’ शब्द का चतुर्थी, एकवचन रूप है।
(1) रमायै
(2) रमाय
(3) रमया
(4) रमये

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

8. ‘पितृ’ शब्द का सप्तमी, एकवचन रूप है
(1) पिते
(2) पित्रे
(3) पितरि
(4) पित्र्याम्

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

9. ‘इक्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण आते हैं
(1) इ, उ, ऋ, लृ
(2) इ, उ, ण्, लृ
(3) अ, इ, उ, ण्
(4) इ, उ, ऋ, क्

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

10. माहेश्वर सूत्रों की संख्या है
(1) बारह
(2) चौदह
(3) चौबीस
(4) अट्ठारह

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

11. ‘ड्’ का उच्चारण स्थान है।
(1) नासिका
(2) कण्ठ
(3) तालु
(4) मूर्धा

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

12. ‘चौरभयम्’ पद में प्रयुक्त तत्पुरुष समास किस विभक्ति का है?
(1) पञ्चमी
(2) तृतीया
(3) चतुर्थी
(4) द्वितीया

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

13. ‘पितृन्’ शब्द में विभक्ति और वचन है
(1) तृतीया, एकवचन
(2) द्वितीया, एकवचन
(3) द्वितीया, बहुवचन
(4) प्रथमा, बहुवचन

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

14. ‘नद्यः’ शब्द में विभक्ति और वचन है
(1) प्रथमा, बहुवचन
(2) षष्ठी, बहुवचन
(3) प्रथमा, एकवचन
(4) षष्ठी, एकवचन

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

15. ‘षण्णवतिः’ हिन्दी संख्या का बोधक है
(1) सरसठ
(2) छाछठ
(3) छियानवे
(4) छत्तीस

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

UPTET Exam Paper 2018 – (गणित ) Mathematics (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – गणित की उत्तरकुंजी (Mathematics Part Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : गणित (Mathematics)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Part – IV गणित
(Mathematics)

1. बराबर है
(1) 1263 के
(2) 1236 के
(3) 1233 के
(4) 1239 के

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

2. यदि सभी प्राकृतिक संख्याओं a और b के लिए a * b = a2 + b2 – ab है, तो 9 * 10 का मान है
(1) 181
(2) 90
(3) 91
(4) 182

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

3. यदि x और y शून्येतर वास्तविक संख्याएँ हों, तो x2 + xy + y2
(1) हमेशा धनात्मक है
(2) हमेशा ऋणात्मक है
(3) x और y के कुछ मानों के लिए शून्य है
(4) का मान धनात्मक और ऋणात्मक दोनों हो सकता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

4. संलग्न चित्र
UPTET 2018
में * के स्थान पर संख्या होगी
(1) 10
(2) 8
(3) 9
(4) 11

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

5. यदि किन्हीं दो प्राकृतिक संख्याओं a और b के लिए ab = 125 हो, तो ba है
(1) 243
(2) 241
(3) 242
(4) 247

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

6. 1 से 10 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं से विभाजित होने वाली सबसे छोटी संख्या है
(1) 1000
(2) 5040
(3) 2520
(4) 100

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

7. यदि 4/8/2017 को शुक्रवार है, तब 61 दिनों के बाद कौन-सा दिन होगा?
(1) बृहस्पतिवार
(2) मंगलवार
(3) बुधवार
(4) शुक्रवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

8. दिए गए चित्र
UPTET 2018
में AB||CD, तब y°-x° का मान है
(1) 30°
(2) 10°
(3) 20°
(4) 40°

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

9. यदि किसी दुकानदार को एक वस्तु को ₹390 पर बेचने पर 20% का लाभ होता है, तो वस्तु का क्रयमूल्य है
(1) ₹ 324
(2) ₹ 121
(3) ₹ 323
(4) ₹ 325

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

10. यदि किसी कस्बे की जनसंख्या 60000 से बढ़कर 65000 हो जाती है, तो जनसंख्या में वृद्धि (प्रतिशत में) है
(1)
(2)
(3)
(4)

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

11. 40 व्यक्ति 30 दिनों में 200 kg चावल खाते हैं। कितने दिनों में 30 व्यक्ति 500 kg चावल खाएँगे?
(1) 90
(2) 120
(3) 80
(4) 100

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

12. एक समचतुर्भुज के विकर्णो की लम्बाइयाँ 16 cm तथा 12 cm हैं। समचतुर्भुज की भुजा है
(1) 9 cm
(2) 7 cm
(3) 8 cm
(4) 10 cm

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

13. संलग्न चित्र में रेखा PAQ वृत्त को बिन्दु A पर स्पर्श करती है तथा ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है।
UPTET 2018
यदि ∠CAQ=70° है, तो ∠ABC है
(1) 110°
(2) 70°
(3) 80°
(4) 90°

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

14. यदि 8 पेन का क्रय-मूल्य 6 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
(1)  %  
(2)  %
(3) %
(4) 25%

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

15. निम्न में से कौन-सी परिमेय संख्या 3/5 और 4/5 के मध्य नहीं आती है?
(1) 7/10
(2) 19/30
(3) 2/3
(4) 16/30

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

UPTET Exam Paper 2018 – English Language (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – अंग्रेजी भाषा खंड की उत्तरकुंजी (English Language Part Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : English
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Part – III  (Language – 2 – English)

1. What is the main purpose of poetry recitation in a language classroom?
(1) To give their opinions about poem
(2) To know the historical background of the poem
(3) To enjoy and appreciate the poem
(4) To become aware of the poet and his/her work

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. Fill in the blanks with the correct article:
Yesterday I saw ………….. European riding on ………….. elephant.
(1) a, a
(2) the, the
(3) a, an
(4) a, the

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. Choose the correct sentence :
(1) Please describe of the story.
(2) Please describe about the story.
(3) Please describe the story.
(4) Please describe to the story.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. Fill in the blank with correct preposition :
A prisoner was accused ………….. murder.
(1) to
(2) of
(3) for
(4) off

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. The antonym of ‘innocent’ is
(1) active
(2) clever
(3) ignorant
(4) guilty

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. The synonym of ‘significant’ is
(1) efficient
(2) prominent
(3) magnificent
(4) important

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. Which one of the following words can be made plural by adding a suffix ‘en’?
(1) Max
(2) Box
(3) Taxi
(4) Ox

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. Choose the correct pronoun to complete the following sentence :
This dress is ………… and that one is mine.
(1) your
(2) our book
(3) yours
(4) your book

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. Change the following sentence into passive voice :
Have the girls asked this question?
(1) Has this question asked by the girls?
(2) This question have asked by girls.
(3) Has this question been asked by the girls?
(4) Have this question asked by the girls?

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Direction : Read the passage given below and answer the questions that follow (Question Nos. 10 and 11) it.

Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and courage. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.

10. Which kind of noun is Gangapur?
(1) Material noun
(2) Common noun
(3) Collective noun
(4) Proper noun

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. Which part of speech is the word ‘brave’?
(1) Adjective
(2) Noun
(3) Pronoun
(4) Preposition

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. Which of the following words is a material noun?
(1) Air
(2) Cow
(3) Gold
(4) Class

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. Which of the following words is an abstract noun?
(1) Woman
(2) Connection
(3) Boy
(4) Plough

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. Which kind of noun is ‘adversity’?
(1) Abstract noun
(2) Common noun
(3) Proper noun
(4) Collective noun

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. Which part of speech is the word ‘hard’ in the sentence ‘He is working hard’?
(1) Preposition
(2) Adverb
(3) Conjunction
(4) Noun

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam Paper 2018 – Child Development & Teaching Method (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Part Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5). 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)

1. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?
(1) सरल से कठिन की ओर
(2) अनिश्चित से निश्चित की ओर
(3) दृश्य से अदृश्य की ओर
(4) निगमन से आगमन की ओर

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

2. सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है
(1) प्रतिपुष्टि
(2) शिक्षण
(3) योजना बनाना
(4) प्रस्तावना

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

3. निम्न में से कौन-सा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?
(1) पृथक्करण
(2) अनुप्रयोग
(3) तुलना
(4) अन्वेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

4. शैक्षिक सुधारों में प्रभावी विकेन्द्रीकरण तभी संभव होगा
A. जब खंड व संकुल संदर्भ केंद्रों की भागीदारी बढ़े
B. स्थानीय संदर्भ व्यक्ति उपलब्ध हो
C. अध्यापकों के पास संसाधन और प्रासंगिक सामग्री भी मौजूद हो
सही उत्तर चुनें :
(1) A और C
(2) A और B
(3) B और C
(4) A, B और C

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

5. एक छात्र पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह (छात्र) अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा?
(1) दृष्टि संवेदना
(2) स्पर्श संवेदना
(3) ध्वनि संवेदना
(4) प्रत्यक्षण संवेदना

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

6. पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार प्रासंक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है?
(1) चार से आठ साल
(2) जन्म से दो साल
(3) दो से सात साल
(4) पाँच से आठ साल

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

7. निम्न में से कौन-सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है?
(1) भविष्य की योजना की सूझ-बूझ
(2) विज्ञान की काल्पनिक कथाओं में अधिक रुचि
(3) बढ़ती हुई तार्किक शक्ति
(4) काल्पनिक भयों का अन्त

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

8. इनमें से कौन मनोवैज्ञानिक ‘भाषा विकास से संबद्ध है?
(1) पैवलव
(2) बिने
(3) चोम्स्की
(4) मास्लो

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

9. थॉर्नडाइक ने अपने सिद्धान्त को किस शीर्षक से सिद्ध किया?
(1) संज्ञानात्मक अधिगम
(2) अधिगम के प्रयास एवं भूल
(3) संकेत अधिगम
(4) स्थान अधिगम

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

10. गिरोह अवस्था किस आयु-वर्ग एवं विलम्ब-विकास से संबंधित है?
(1) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता
(2) 3-6 वर्ष एवं भाषा
(3) 8-10 वर्ष एवं समाजीकरण
(4) 16-19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

11. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कौन-सा है?
(1) औपचारिक संक्रिया अवस्था
(2) पूर्व-संक्रिया अवस्था
(3) मूर्त संक्रिया अवस्था
(4) संवेदनात्मक गामक अवस्था

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

12. निम्न में से अधिगम में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(1) अधिगम की इच्छा
(2) प्रेरणा
(3) रुचि
(4) विषयवस्तु का स्वरूप

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

13. निम्न में से सामाजिक मूल्य कौन-सा है?
(1) सहायतापरक व्यवहार
(2) प्राथमिक लक्ष्य
(3) मूल प्रवृत्ति
(4) आक्रामकता की आवश्यकता

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

14. पश्च अन्वेषण तथा साधन-साक्ष्य विश्लेषण निम्न में से किसके उदाहरण हैं?
(1) स्वतःशोध
(2) एल्गोरिदम
(3) मानसिक वृत्ति
(4) प्रकार्यात्मक स्थिरता

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

15. “सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति , और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं।”
यह किसने कहा है?
(1) स्किनर
(2) रॉस
(3) एबिंगहास 
(4) एम० एल० बिग्गी

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

error: Content is protected !!