UPTET 2018 Paper – II – Part – IV (2) Social Studies/Other Subjects (Answer Key)

111. नाटो (एन० ए० टी० ओ०) का मुख्यालय स्थित है
(1) ब्रुसेल्स में
(2) न्यूयॉर्क में
(3) लंदन में
(4) पेरिस में

112. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं का उल्लेख है?
(1) 18
(2) 28
(3) 24
(4) 22

113. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय संविधान की प्रस्तावना का भाग नहीं है?
(1) धर्मनिरपेक्षता
(2) समाजवाद
(3) प्रजातांत्रिक
(4) संघात्मकता

114. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण सहायक साधन कौन-सा है?
(1) व्याख्यान
(2) श्रव्य-दृश्य
(3) कार्य-निर्धारण
(4) वाद-विवाद

115. उच्च प्राथमिक स्तर पर कौन-सा विषय सामाजिक अध्ययन में सम्मिलित नहीं है?
(1) राजनीतिशास्त्र
(2) दर्शनशास्त्र
(3) इतिहास
(4) भूगोल

116. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे
(1) डॉ० सच्चिदानन्द सिंहा
(2) जवाहरलाल नेहरू
(2) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(4) डॉ० के० एम० मुंशी

117. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके समस्त कार्य किसके द्वारा किए जाते है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) उपराष्ट्रपति
(3) राज्यपाल
(4) भारत का मुख्य न्यायाधीश

118. निम्नलिखित में से किस नाभिकीय संधि का भारत सदस्य है?
(1) सी० टी० बी० टी०
(2) एन० पी० टी०
(3) पी० टी० बी० टी०
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

119. हाल ही में कहाँ शांति स्थापना हेतु भारतीय सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ मिला है?
(1) सोमालिया
(2) दक्षिण सूडान
(3) कांगो
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Read Also ...  UPTET Exam Paper 2018 Second Session – English Language (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र संघ का अभिकरण नहीं है?
(1) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(2) खाद्य और कृषि संगठन
(3) संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन
(4) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

121. कौन-सा उर्वरक ‘किसान खाद’ के नाम से जाना जाता है?
(1) कैल्सियम नाइट्रेट
(2) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(3) अमोनियम सल्फेट
(4) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट

122. एक हेक्टेयर सेन्टीमीटर में पानी की कुल मात्रा होगी
(1) 1000 लीटर
(2) 10000 लीटर
(3) 100000 लीटर
(4) 1000000 लीटर

123. केला का कायिक प्रवर्धन होता है
(1) बीज द्वारा
(2) तने द्वारा
(3) पत्ती द्वारा
(4) सकर द्वारा

124. निम्नलिखित में से कौन-सा उर्वरक तीव्र आर्द्रताग्राही होता है?
(1) अमोनियम सल्फेट
(2) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(3) सोडियम नाइट्रेट
(4) यूरिया

125. खेत में हरी खाद वाली फसल की पलटाई की उपयुक्त अवस्था कौन-सी है?
(1) प्रारम्भिक अवस्था
(2) फूल आने से पूर्व की अवस्था
(3) फूल आने के पश्चात् की अवस्था
(4) परिपक्व अवस्था

126. फल के रस में चीनी की सांद्रता मापी जाती है
(1) चीनोमीटर द्वारा
(2) पोटोमीटर द्वारा
(3) रिफ्रक्टोमीटर द्वारा
(4) टेन्ड्रोमीटर द्वारा

127. जेली बनाने में पेक्टिन का प्रमुख कार्य है
(1) फलों के रस को मीठा बनाना
(2) फलों के रस को साफ करना
(3) फलों के रस का थक्का बनाना
(4) फलों के रस को रंगीन करना

Read Also ...  UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – II (Language - I : Hindi) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

128. टमाटर का लाल रंग किस रंजक के कारण होता है?
(1) एन्थोसाइएनिन
(2) सायनाइड
(3) जैन्थोफिल
(4) लाइकोपिन

129. नींबू का फल प्रचुर स्रोत है
(1) टार्टरिक अम्ल का
(2) मैलिक अम्ल का
(3) सिट्रिक अम्ल का
(4) ऐसीटिक अम्ल का

130. ‘केन्द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला’ कहाँ अवस्थित है?
(1) नागपुर
(2) पुणे
(3) बेंगलुरू
(4) लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!