UPTET 2018 Paper – II – Part – IV (2) Social Studies/Other Subjects (Answer Key)

131. अचल स्वर कौन-से हैं?
(1) स-प
(2) स-म
(3) स-ग
(4) स-ध

132. राग यमन किस थाट से उत्पन्न है?
(1) जिलावल
(2) कल्याण
(3) भैरवी
(4) खमाज

133. संगीत में समान गति के सतत् प्रवाह को कहते हैं
(1) लय
(2) ताल
(3) सम
(4) छन्द

134. ग म प नि नि सं नि ध प, म प, ग म ग किस राग कास्वरसमूह है?
(1) राग यमन
(2) राग कल्याण
(3) राग विहाग
(4) राग बिलावल

135. झण्डा गान ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता कौन हैं?
(1) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(2) श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’
(3) हरिवंश राय बच्चन
(4) हरिशंकर परसाई

136. थाइरॉयड से निकलने वाला हार्मोन है
(1) पाराथाइकलिन
(2) थायरॉक्सिन
(3) इन्सुलिन
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

137. जल के माध्यम से भोजन पकाने की विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(1) खदकाना
(2) उबालना
(3) स्ट्यूइंग
(4) उपर्युक्त सभी

138. ढोकला बनाने में प्रयुक्त विधि है
(1) खमीरीकरण
(2) उथली चिकनाई विधि
(3) गहरी चिकनाई विधि
(4) उबालना

139. दो वर्ष से छः वर्ष की आयु को कहते हैं
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था

140. जल प्रदूषण का कारण है
(1) बढ़ती जनसंख्या
(2) कीटनाशक
(3) मनुष्य के क्रियाकलाप
(4) उपर्युक्त सभी

Read Also ...  UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (2) (Social Studies / Other Subject) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

141. शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य है
(1) शारीरिक विकास
(2) मनोवैज्ञानिक विकास
(3) मानसिक विकास
(4) उपर्युक्त सभी

142. बैडमिटन से सम्बन्धित खिलाड़ी हैं
(1) पी०वी० सिन्धू
(2) सानिया मिर्जा
(3) दीपा कर्मकार
(4) दुती चन्द

143. दालों में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?
(1) प्रोटीन
(2) विटामिन
(3) वसा
(4) खनिज

144. LSD के सेवन से होता है।
(1) कैंसर
(2) किडनी का रोग
(3) यकृत का रोग
(4) मानसिक विभ्रम

145. व्यायाम का लाभ है
(1) रक्त प्रवाह में वृद्धि
(2) भूख लगना
(3) फुर्तीलापन
(4) उपर्युक्त सभी

146. वृत्त अरेख उपयोगी है
(1) एक प्रतिरूप को प्रदर्शित करने के लिए
(2) विभिन्न मात्राओं की तुलना करने के लिए
(3) समग्र के सम्बन्ध में किसी एक के मूल्य को प्रदर्शित करने के लिए
(4) ऐतिहासिक अवधि की विशेषताओं को दर्शाने के लिए

147. सामाजिक विज्ञान में परीक्षा सुधार पर हाल ही का एन० सी० एफ० आधार पत्रक बल देता है
(1) परीक्षा निष्पादन पर
(2) खुली-पुस्तक परीक्षा पर
(3) परीक्षा के समय बैठने की लचीली व्यवस्था पर
(4) सतत् आकलन पर

148. सामाजिक अध्ययन शिक्षा का उद्देश्य है
(1) सांस्कृतिक विरासत का विकास करना
(2) राष्ट्रीय एकता और अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करना
(3) अच्छे नागरिक होना
(4) उपर्युक्त सभी

Read Also ...  UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – IV (2) (SST) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

149. परियोजना कार्य महत्त्वपूर्ण होता है, क्योंकि
(1) यह विद्यार्थियों को रचनात्मक बनाता है
(2) यह शिक्षकों को रचनात्मक बनाता है
(3) करके सीखना, सीखने का महत्त्वपूर्ण तरीका है
(4) यह विद्यार्थियों के लिए एक क्रियाकलाप के रूप में होता है

150. भारतीय बहुलतावादी समाज में, सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तका को
(1) सरकार के विचारों को प्रदर्शित करना चाहिए
(2) बहुसंख्यक की राय को प्रदर्शित करना चाहिए
(3) विवादास्पद मुद्दों से बचना चाहिए
(4) सभी धर्मों और सामाजिक समूहों को शामिल करना और उनका प्रतिनिधित्व करना चाहिए

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!