UPTET 2018 Paper - II - Part - IV (1) Mathematics and Science

UPTET 2018 Paper – II – Part – IV (1) Mathematics and Science (Answer Key)

August 28, 2019

131. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी
(1) mp
(2) p2m
(3) p2/m
(4) p2/2m

Show Answer/Hide

Answer – (4)

132. 4, 10 और 20 ओम के प्रतिरोधों के समान्तर समूह को 15 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है। परिपथ में धारा होगी (A = ऐम्पियर)
(1) 8A
(2) 6A
(3) 4 A
(4) 2 A

Show Answer/Hide

Answer – (2)

133. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा एक लौहचुम्बकीय
(1) सोना
(2) निकल
(3) लकड़ी
(4) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. ध्वनि की चाल अधिकतम है
(1) वायु में
(2) जल में
(3) निर्वात् में
(4) इस्पात में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

135. जब काँच की एक छड़ को रेशम से रगड़ते हैं, तब इस पर किस प्रकार का आवेश उत्पन्न होता है?
(1) विद्युत् आवेश
(2) धन आवेश
(3) ऋण आवेश
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

136. एक घूमते हुए समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन-कोण क्या होगा?
(1) 30°
(2) 60°
(3) 90°
(4) 120°

Show Answer/Hide

Answer – (4)

137. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीनीकरण संसाधन है?
(1) प्राकृतिक गैस
(2) पेट्रोलियम
(3) भू-जल
(4) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (3)

138. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(1) वेग
(2) त्वरण
(3) द्रव्यमान
(4) बल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. एक नैनोमीटर बराबर होता है।
(1) 10-6 सेमी
(2) 10-7 सेमी
(3) 10-8 सेमी
(4) 10-9 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

140. इनमें से किसने x-किरणों का आविष्कार किया?
(1) रदरफोर्ड
(2) रॉन्टजेन
(3) मैक्सवेल
(4) टॉरसेली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

141. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रेशा नहीं है?
(1) कांटन
(2) सिल्क
(3) एक्रिलिक
(4) जूट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

142. अदरक रूपान्तरण है
(1) तने का
(2) जड का
(3) पत्ती का
(4) फल का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

143. वास्तविक फल उत्पन्न होते हैं।
(1) अंडाशय से
(2) थैलेमन से
(3) पंखुडी से
(4) वाह्यदल में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

144. ऐसा पादप जो बीज की अपेक्षा बीजाणु के माध्यम से प्रजनन करता है, हैं
(1) सरसों
(2) धनिया
(3) फर्न
(4) पेटूनिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

145. पौधों में प्रोटीन-संश्लेषण के लिए अनिवार्य तन्त्र है
(1) मैमोशियम
(2) कॉपर
(3) नाइट्रोजन
(4) लौह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-संचारी रोग नहीं है।
(1) रिकेट्स
(2) हाइपरटेन्शन
(3) आथाइटिस
(4) कॉलरा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

147. पेनिसिलिन प्रतिजैविक दवाएँ प्राप्त होती है
(1) जीवाणु से
(2) फफूंद से
(3) शैवाल से
(4) नील-हरित शैवाल से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

148. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(1) विटामिन
(2) प्रोटीन
(3) वसा
(4) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. DNA के कोडिंग सेगमेंट को कहा जाता है
(1) कोडॉन
(2) न्यूटॉन
(3) इन्ट्रॉन
(4) ऐक्जाँन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं
(1) सिलिकॉन
(3) कॉपर
(2) सोडियन
(4) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop