131. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी
(1) mp
(2) p2m
(3) p2/m
(4) p2/2m
Click to show/hide
132. 4, 10 और 20 ओम के प्रतिरोधों के समान्तर समूह को 15 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है। परिपथ में धारा होगी (A = ऐम्पियर)
(1) 8A
(2) 6A
(3) 4 A
(4) 2 A
Click to show/hide
133. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा एक लौहचुम्बकीय
(1) सोना
(2) निकल
(3) लकड़ी
(4) मैंगनीज
Click to show/hide
134. ध्वनि की चाल अधिकतम है
(1) वायु में
(2) जल में
(3) निर्वात् में
(4) इस्पात में
Click to show/hide
135. जब काँच की एक छड़ को रेशम से रगड़ते हैं, तब इस पर किस प्रकार का आवेश उत्पन्न होता है?
(1) विद्युत् आवेश
(2) धन आवेश
(3) ऋण आवेश
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
136. एक घूमते हुए समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन-कोण क्या होगा?
(1) 30°
(2) 60°
(3) 90°
(4) 120°
Click to show/hide
137. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीनीकरण संसाधन है?
(1) प्राकृतिक गैस
(2) पेट्रोलियम
(3) भू-जल
(4) कोयला
Click to show/hide
138. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(1) वेग
(2) त्वरण
(3) द्रव्यमान
(4) बल
Click to show/hide
139. एक नैनोमीटर बराबर होता है।
(1) 10-6 सेमी
(2) 10-7 सेमी
(3) 10-8 सेमी
(4) 10-9 सेमी
Click to show/hide
140. इनमें से किसने x-किरणों का आविष्कार किया?
(1) रदरफोर्ड
(2) रॉन्टजेन
(3) मैक्सवेल
(4) टॉरसेली
Click to show/hide
141. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रेशा नहीं है?
(1) कांटन
(2) सिल्क
(3) एक्रिलिक
(4) जूट
Click to show/hide
142. अदरक रूपान्तरण है
(1) तने का
(2) जड का
(3) पत्ती का
(4) फल का
Click to show/hide
143. वास्तविक फल उत्पन्न होते हैं।
(1) अंडाशय से
(2) थैलेमन से
(3) पंखुडी से
(4) वाह्यदल में
Click to show/hide
144. ऐसा पादप जो बीज की अपेक्षा बीजाणु के माध्यम से प्रजनन करता है, हैं
(1) सरसों
(2) धनिया
(3) फर्न
(4) पेटूनिया
Click to show/hide
145. पौधों में प्रोटीन-संश्लेषण के लिए अनिवार्य तन्त्र है
(1) मैमोशियम
(2) कॉपर
(3) नाइट्रोजन
(4) लौह
Click to show/hide
146. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-संचारी रोग नहीं है।
(1) रिकेट्स
(2) हाइपरटेन्शन
(3) आथाइटिस
(4) कॉलरा
Click to show/hide
147. पेनिसिलिन प्रतिजैविक दवाएँ प्राप्त होती है
(1) जीवाणु से
(2) फफूंद से
(3) शैवाल से
(4) नील-हरित शैवाल से
Click to show/hide
148. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(1) विटामिन
(2) प्रोटीन
(3) वसा
(4) कार्बोहाइड्रेट
Click to show/hide
149. DNA के कोडिंग सेगमेंट को कहा जाता है
(1) कोडॉन
(2) न्यूटॉन
(3) इन्ट्रॉन
(4) ऐक्जाँन
Click to show/hide
150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं
(1) सिलिकॉन
(3) कॉपर
(2) सोडियन
(4) कैल्सियम
Click to show/hide
Read Also : |
---|