111. एक अधिवर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता है
(1) 1/7
(2) 2/7
(3) 3/7
(4) 4/7
Click To Show Answer/Hide
112. यदि किसी वृत्त के केन्द्र से 12 सेमी की दूरी पर स्थित जीवा की लम्बाई 10 सेमी हो, तो वृत्त का व्यास होगा
(1) 13 सेमी
(2) 26 सेमी
(3) 14 सेमी
(4) 30 सेमी
Click To Show Answer/Hide
113. दिए गए चित्र में AB = AC और ㄥACD = 105° तब ㄥBAC बराबर है
(1) 30°
(2) 60°
(3) 105°
(4) 75°
Click To Show Answer/Hide
114. यदि (B – A) का 30% = (A + B) का 18% हो, तो अनुपात A: B होगा
(1) 1:4
(2) 4:1
(3) 5:3
(4) 5:2
Click To Show Answer/Hide
115. दो संख्याएँ 3:4 के अनुपात में हैं। उनके म० स० तथा ल० स० का गुणनफल 2028 है। संख्याओं का योगफल होगा
(1) 68
(2) 72
(3) 86
(4) 91
Click To Show Answer/Hide
116. यदि a * b = (a x b) + b है, तो 5 * 7 बराबर है
(1) 12
(2) 35
(3) 42
(4) 59
Click To Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखागणित शिक्षण की श्रेष्ठ विधि है?
(1) सूत्र-आधारित विधि
(2) खेलकूद विधि
(3) अभ्यास विधि
(4) प्रदर्शन विधि
Click To Show Answer/Hide
118. एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचा गया। यदि उस वस्तु का क्रय मूल्य ₹ 50 बढ़ जाए और विक्रय मूल्य भी उसी समय ₹30 बढ़ जाए तो लाभ 3⅓ % कम हो जाता है, तो क्रय मूल्य होगा
(1) ₹850
(2) ₹851
(3) ₹852
(4) ₹853
119. (r – 2)(x – 9) का न्यूनतम मान है
(1) 11/4
(2) 49/4
(3) 0
(4) -49/4
Click To Show Answer/Hide
120. (272)2 – (128)2 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(1) 256
(2) 200
(3) 240
(4) 144
Click To Show Answer/Hide
121. वर्षा की बूंदों के गोलीय आकार का उल्लेख करने के लिए जल की निम्नलिखित गुणों में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(1) श्यानता
(2) पृष्ट तनाव
(3) क्रान्तिक परिघटना
(4) दाब
Click To Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस है?
(1) आर्गन
(2) नाइट्रोजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) ऑक्सीजन
Click To Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु खनिज नहीं है?
(1) हेमाटाइट
(2) बॉक्साइट
(3) जिप्सम
(4) लिमोनाइट
Click To Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा द्रव है?
(1) ब्रोमीन
(2) आयोडीन
(3) सल्फर
(4) फॉस्फोरस
Click To Show Answer/Hide
125. किस वैज्ञानिक ने रेडियोधर्मी तत्त्व, रेडियम की खोज की?
(1) आइजैक न्यूटन
(2) अल्बर्ट आइंस्टीन
(3) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(4) मैरी क्यूरी
Click To Show Answer/Hide
126. किस कारण से ‘स्टोन-कैंसर’ होता है
(1) अम्ल वर्षा
(2) विश्वव्यापी तापन
(3) रेडियोधर्मिता
(4) जीवाण्विक क्रिया
Click To Show Answer/Hide
127. ‘ब्राइन’ है
(1) Nacl का संतृप्त विलयन
(2) विरंजक चूर्ण का सामान्य नाम
(3) क्लोरीन का जलीय विलयन
(4) Na2SO4 का जलीय विलयन
Click To Show Answer/Hide
128. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है
(1) ऐसीटिलीन
(2) इथेन
(3) हाइड्रोजन
(4) नाइट्रोजन
129. वायु में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत है
(1) 40
(2) 78
(3) 21.5
(4) 3
Click To Show Answer/Hide
130. ओजोन है
(1) ऑक्सीजन का एक यौगिक
(2) ऑक्सीजन का एक अपररूप
(3) ऑक्सीजन का एक समावयव
(4) ऑक्सीजन का एक समस्थानिक
Click To Show Answer/Hide