UPSC CAPF AC ANSWER KEY

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam 08 Aug 2021 Paper 1 (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2021 की परीक्षा 08 अगस्त 2021 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (General Ability and Intelligence) प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

UPSC (Union Public Service Commission) Conducted the UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2021, this paper held on 08 August 2021. UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2021 Question Paper General Ability and Intelligence With Answer Key available here.  

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2021
विषय (Subject) – सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (General Ability and Intelligence)
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 08th August, 2021
BOOKLET SERIES – A

Read Also

UPSC CAF (AC) Exam Paper 08 August 2021 (Answer Key) English Language

UPSC CAPF (AC) 2021 Exam Paper
Paper – I (General Ability and Intelligence)
(Answer Key)

1. तडित् कौंध (बिजली चमकना) दिखाई देने और मेघ गर्जन सुनाई देने के बीच समय का अंतराल 10s है। यदि वायु में ध्वनि और प्रकाश की चाल क्रमशः 330 m/s और 3 x 108 m/s हैं, तो झंझावात (तूफान) कितनी दूर है?
(a) लगभग 1650 m
(b) लगभग 3300 m
(c) लगभग 990 m
(d) लगभग 1000 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. वायु में बैंगनी प्रकाश का तरंग-दैर्घ्य लगभग कितना है?
(a) 0.7 μm
(b) 0.6 μm
(c) 0.5 μm
(d) 0.4 μm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भोजन पकाने के लिए किस/किन विद्युत्-चुंबकीय विकिरण/विकिरणों का उपयोग किया जाता है?
(a) केवल अवरक्त विकिरण
(b) केवल सूक्ष्म-तरंग विकिरण
(c) अवरक्त और सूक्ष्म-तरंग विकिरण
(d) सभी विद्युत्-चुंबकीय विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसी वस्तु को एक लेन्स के सामने 10 cm की दूरी पर रखा जाता है। बनने वाला प्रतिबिंब वास्तविक, उल्टा और उस वस्तु के बराबर आकार का है। लेन्स की फोकस दूरी और प्रकृति क्या है?
(a) 5 cm, अभिसारी
(b) 10 cm, अपसारी
(c) 20 cm, अभिसारी
(d) 20 cm, अपसारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निकट-दृष्टि वाले व्यक्ति के बारे में सही है?
(a) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को धुंधला और दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए एक उत्तल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(b) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट और दूर की वस्तुओं को धुंधला देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए एक अवतल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(c) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को धुंधला और दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए एक अवतल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(d) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट और दूर की वस्तुओं को धुंधला देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए एक उत्तल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग, प्राणि कोशिकाओं में नहीं पाया जाता है?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) अंतर्द्रव्यी जालिका
(c) कोशिका भित्ति
(d) लयनकाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से किस पादप ऊतक में बृहत् वायु अवकाश होते हैं?
(a) दृढ़ोतक
(b) विभज्योतक
(c) श्लेषोतक
(d) वायूतक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजी ऊतक नहीं है?
(a) स्नायु
(b) कंडरा
(c) चिकनी पेशी
(d) उपास्थि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव मोनेरा जगत् (किंगडम मोनेरा) से संबंधित है?
(a) डायटम
(b) यूग्लीना
(c) एनाबीना
(d) यूलोथ्रिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग किसी संक्रमित व्यक्ति के मुँह अथवा नाक से निकलने वाली सूक्ष्म बूंदों (ड्रॉपलेट) से नहीं फैलता है?
(a) निमोनिया
(b) कोविड-19
(c) एच० आइ० वी०-एड्स
(d) यक्ष्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. श्वसन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लूकोज़ का विघटन उत्पाद नहीं है?
(a) एथनॉल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) जल
(d) मेथनॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया का उदाहरण है?
(a) CaO(s) + H2O4) + Ca(OH)2 (aq)
(b) CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g)
(c) C(s) + O2(g) → CO2(g)
(d) CHA(g) + 2O2(g) → CO2(g) + 2H2O(I)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. आलू-चिप्स के पैकेटों को निम्नलिखित में से किस गैस से सामान्यतया प्रक्षालित किया जाता है ताकि विकृत-गंध पनप न सके?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. प्राचीन भारतीय दार्शनिकों के अनुसार, ‘पंचतत्त्व’ में कौन-से मूल तत्त्व शामिल हैं?
(a) पृथ्वी, अग्नि, आकाश, गैस और जल
(b) वायु, पृथ्वी, अग्नि, आकाश और जल
(c) गैस, भूमि, अग्नि, आकाश और जल
(d) वायु, पृथ्वी, अग्नि, भूमि और जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक दूधवाला दूध में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा मिलाता है। इससे दूध के pH में क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) प्रबल क्षारीय हो जाएगा
(b) दुर्बल क्षारीय हो जाएगा
(c) प्रबल अम्लीय हो जाएगा
(d) दुर्बल अम्लीय हो जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा धातु-ऑक्साइड सामान्यतया अभिक्रिया नहीं करता है?
(a) कॉपर ऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(c) पोटैशियम ऑक्साइड
(d) कैल्सियम ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. जब कैल्सियम धातु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है, तो कुछ क्षण में ही अभिक्रिया रुक जाती है। ऐसा क्यों होता है?
(a) सामान्य तापमान पर सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ कैल्सियम की अभिक्रिया संभव नहीं है
(b) अभिक्रिया में बनने वाला कैल्सियम सल्फेट जल में अघुलनशील होता है और यह कैल्सियम धातु को आवरित कर देता है तथा इसे आगे अभिक्रिया करने से रोक देता है
(c) अभिक्रिया में बनने वाले कैल्सियम सल्फेट को जिप्सम की तरह क्रिस्टलीकृत होने के लिए जल के दो अणुओं की आवश्यकता होती है
(d) अभिक्रिया में बनने वाला कैल्सियम सल्फेट अस्थायी होता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. जब जल से भरे खोखले प्रिज्म पर श्वेत प्रकाश किरणपुंज को आपतित किया जाता है, तो यह किरणपुंज सात घटक रंगों में विभक्त हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा रंग अधिकतम विचलन-कोण बनाता है?
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) हरा
(d) सभी रंगों का समान मात्रा में विचलन होगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्न चित्र में समतल दर्पण में घड़ी के प्रतिबिंब को प्रदर्शित किया गया है :
UPSC CAPF AC Exam 2021 Answer Key
निम्नलिखित में से सही समय कौन-सा है?
(a) 2:35
(b) 3:45
(c) 9:15
(d) 9:25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा दीप्त वस्तु नहीं है?
(a) सूर्य
(b) प्रॉक्सिमा सेंटौरी
(c) बृहस्पति
(d) अल्फा सेंटौरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam – 20 Dec 2020 Paper 1 (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2020 की परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

UPSC (Union Public Service Commission) Conducted the UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2020, this paper held on 20 December 2020. UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2020 Question Paper With Answer Key available here.  

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 20th December, 2020
BOOKLET SERIES – A

UPSC CAPF (AC) 2020 Exam Paper
Paper – I (General Studies)
(Answer Key)

1. गुरूत्व के प्रभाव के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से गिर रहे किसी पिंड के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) शून्य त्वरण सदैव शून्य वेग को सूचित करता है
(b) शून्य त्वरण का पिंड के वेग के साथ कोई संबंध नहीं है
(c) किसी क्षण में शून्य वेग का अनिवार्य रूप से अर्थ है कि उस क्षण में त्वरण शून्य है
(d) स्वतंत्र रूप से गिरने के दौरान प्रारंभ से अंत तक त्वरण सतत रहता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. किसी एक ही स्रोत से उत्पन्न होने वाली दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं
(a) कभी भी एक-दूसरे को नहीं काटती हैं
(b) एक ही बिन्दु से आरंभ हो सकती हैं
(c) एक ही बिन्दु पर समाप्त हो सकती हैं
(d) स्थिति अनुसार एक दूसरे को काट सकती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. फ्लेमिंग के नियम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम एक चुम्बकीय क्षेत्र में किसी धारावहन चालक पर बल की दिशा को निर्धारित करता है
(b) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम एक चुम्बकीय क्षेत्र में किसी धारावहन चालक पर बल की दिशा को निर्धारित करता है
(c) वाम-हस्त और दक्षिण-हस्त नियम दोनों ही, किसी एक चुम्बकीय क्षेत्र में किसी धारावहन चालक पर लगने वाले बल की दिशा का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जा सकते हैं
(d) फ्लेमिंग के नियम का चुम्बकीय क्षेत्र के साथ कोई संबंध नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. गति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) सभी आवर्ती गतियाँ अनिवार्य रूप से सरल आवर्त (हार्मोनिक) होती हैं
(b) सभी सरल आवर्त गतियां अनिवार्य रूप से आवर्ती गतियां होती हैं
(c) सरल आवर्त गतियों और गति की आवर्तिता के बीच कोई सह-संबंध नहीं
(d) सरल आवर्त गति और आवर्ती गति के बीच संबंध गति कर रहे पिंड के द्रव्यमान पर निर्भर करता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. गति सीमा से अधिक रफ्तार (ओवर स्पीडिंग) , वाले वाहनों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा प्रयुक्त रेडार, किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) रमन प्रभाव
(b) प्रेरण प्रभाव
(c) डॉपलर प्रभाव
(d) कूलंब प्रभाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) प्रकृति में कोई भी बल कभी भी एकल रूप से प्रभावी नहीं होता है
(b) जब गुरुत्व के कारण पृथ्वी किसी पत्थर को नीचे की ओर खींचती है, तो पत्थर भी पृथ्वी पर एक बल डालता है
(c) तीसरे नियम में एक कार्य-कारण संबंध अंतर्निहित है
(d) तीसरे नियम में कोई कार्य-कारण संबंध अंतर्निहित नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. मैग्नीशियम का उपयोग किस में होता है ?
(a) आतिशबाजी में एक चमकीला सफेद प्रकाश प्राप्त करने के लिए
(b) आभूषणों के मणि (रत्नों) में
(c) रोगी की आहार नाल के परीक्षण में
(d) जल के शुद्धिकरण में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित घटकों में से कौन सा एक पेंट (प्रलेप) में नहीं होता है ?
(a) तारपीन तेल (थिनर)
(b) पॉली-हाइड्रॉक्सी फ़ीनॉल (एंटि-स्किनिंग एजेंट)
(c) थायोयूरिया (त्वरक)
(d) टाइटैनियम डाइऑक्साइड (वर्णक)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. क्षारीय मृदा धातुओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) स्ट्रांशियम लवण दहन पर लाल ज्वाला उत्पन्न करते हैं
(b) चिकित्सा में X-किरणों द्वारा किसी रोगी की आहार नाल की जांच के लिए बेरियम धातु का उपयोग होता है
(c) प्रकाश-संश्लेषण में सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा ग्रहण करने के लिए पर्णहरित के निर्माण हेतु हरे पादों को मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है
(d) रूबी रत्न का लाल रंग इसमें उपस्थित बेरिलियम तत्व के कारण होता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित गैसों में से किस गैस में से विद्युत प्रवाहित करने पर लाल प्रकाश उत्पन्न होता हैं
(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) नाइट्रोजन
(d) निऑन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. जल की स्थायी कठोरता (हार्डनेस) को दूर करने के लिए, निम्नलिखित विधियों में से कौन सी एक उपयोग में लायी जा सकती है ?
(a) क्वथन (उबालना)
(b) आयन-विनिमय
(c) चूना उपचार (लाइम ट्रीटमेंट)
(d) बुबुदाती सल्फर डाइऑक्साइड गैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकाश रसायनिक धूम-कोहरा (फोटोकेमिकल स्मॉग) का एक घटक नहीं है ?
(a) ओज़ोन
(b) परॉक्सीऐसीटिल नाइट्रेट
(c) पॉलीऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(d) नाइट्रिक ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. यूकैरियोटिक क्रोमेटिन, किससे बना होता
(a) केवल DNA
(b) DNA और प्रोटीन
(c) DNA और RNA
(d) RNA और प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से कौन से एक संघ (फ़ाइलम) में आप द्विपार्श्व सममित और त्रिकोरिकी (ट्रिप्लोब्लास्टिक) काय वाले ऐसे जन्तु को रखेंगे जिसमें वास्तविक आंतरिक गुहिका अनुपस्थित है ?
(a) पोरिफेरा
(b) प्लेटीहेल्मिन्थीज
(c) नाइजेरिया
(d) एनेलिडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. मनुष्यों में श्वसन के समय गैसीय विनिमय का वास्तविक स्थान है
(a) श्वसनी (ब्रोंकाई)
(b) नासा पथ (नेजल पैसेज)
(c) कूपिका (ऐल्वीओली)
(d) श्वासनली (ट्रेकिआ)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. मानव शरीर में, वह हार्मोन कौन सा है जो रक्त में स्रावित (निस्सारित) होता है एवं हृदयस्पंद की दर को नियंत्रित करता है ?
(a) ऐड्रिनलीन
(b) थायरोक्सिन
(c) इंसुलिन
(d) टेस्टोस्टेरोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. मानवों में, कुछ रसायन जो तंत्रिका कोशिकाओं के बीच अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) को पार कर लेते हैं, कहां से मोचित होते हैं ?
(a) तंत्रिका कोशिका की कोशिका-काय (सैल बॉडी)
(b) तंत्रिका कोशिका का केन्द्रक
(c) तंत्रिका कोशिका के तंत्रिका सिरे (नर्व एंडिंग)
(d) तंत्रिका कोशिका का तंत्रिकाक्ष (ऐक्सॉन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित में से कौन सा एक पट्टिकाण (प्लेटलेट) का प्रमुख कार्य है ?
(a) रक्त का स्कंदन
(b) O2 अभिगमन
(c) प्रतिरक्षा
(d) भक्षकाणुक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक इलेक्ट्रॉन और एक फ़ोटॉन की समान डी ब्रोग्ली तंरगदैर्घ्य होती है । इसका आशय है कि उनमें निम्नलिखित समानता है
(a) रेखीय संवेग
(b) ऊर्जा
(c) चाल/रफ्तार
(d) कोणीय संवेग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. तेल और जल मिश्रित नहीं होते हैं, ऐसा किस गुणधर्म के कारण होता है ?
(a) आयतन प्रत्यास्थता (वल्क मॉड्युलस)
(b) अपरूपण विकृति (शियर स्ट्रेन)
(c) आयतन प्रभाव (वॉल्यूम इम्पेक्ट)
(d) पृष्ठ-तनाव (सरफेस टेंशन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2019 की 18 अगस्त 2019 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 18th August, 2019
BOOKLET SERIES – D

Section No of Question Level
History 20 Moderate
Geography  18 Moderate
Polity  14 Moderate
Economy  10 Moderate
Physics 08 Easy – Moderate
Chemistry 11 Easy – Moderate
Biology 10 Easy – Moderate
Reasoning & Quantitative Aptitude  20 Easy – Moderate
Current, Defence, etc 14 Easy – Moderate

UPSC CAPF (AC) 2019 Exam Paper
Paper – I (General Studies)

Click Here To Read This Paper in English

1. निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए :
UPSC CAPF AC 2019 Answer Key

नीचे दी गयी संख्याओं में से लुप्त संख्या का पता लगाइए:
(a) 12
(b) 16
(c) 32
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से कौन से कथन 19 वीं शताब्दी के अंत में अस्तित्व में आए आर्य समाज के विषय में सही हैं ?
1. व्यापारिक जातियों के वीच इसका बहुत मजबूत आधार था
2. इसने ‘शुद्धि’ अथवा सामूहिक शुद्धिकरण की शुरूआत की
3. आर्य समाज में मध्यमार्गियों का नेतृत्व हंसराज और लाजपत राय ने किया और उन्होंने दयानंद एंग्लो-वैदिक महाविद्यालयों की एक श्रृंखला स्थापित की
4. ब्रह्म समाज की तुलना में आर्य समाज के सदस्य कम थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1,3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. महात्मा गाँधी के सत्याग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. दक्षिण अफ्रीका में नस्लवाद के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के दौरान ही गाँधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग किया था
2. सत्याग्रह के दो महत्वपूर्ण संघटक हैं ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’
3. सत्याग्रही बुराई का प्रतिरोध स्वयं को कष्ट पहुँचाकर करते हैं न कि विरोधियों को कष्ट पहुँचाकर
4. भारत में, सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गाँधीजी ने चंपारण में किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सातवाहनों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सातवाहन शासक मातृनामों से पहचाने जाते थे
2. सातवाहनों का सिंहासन का उत्तराधिकार सामान्यतः पितृवंशीय था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
List I (सिक्किम की सीमा)
A. नेपाल

B. भूटान
C. चीन .
D. पश्चिम बंगाल
List II (नक्शे में स्थिति)
UPSC CAPF AC 2019 Answer Key
कूट :
.   A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 1 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रेन 18 को भारतीय रेल द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक नाम दिया गया है ?
(a) हमसफर एक्सप्रेस
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अनन्या एक्सप्रेस
(d) गतिमान एक्सप्रेस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) वर्ष 2024 तक भारत के कम से कम 102 शहरों में कणिकीय पदार्थ (पर्टिक्युलेट मैटर) को 20% . से 30% तक कम करने का लक्ष्य रखता है। सांद्रण की तुलना के लिए आधार वर्ष क्या है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भारतीय नौसेना के निम्नलिखित में से किस एक अग्रपंक्ति ध्वंसक पोत को मई 2019 में सेवा मुक्त (डिकमीशंड) किया गया ?
(a) INS राणा
(b) INS रणजीत
(c) INS राजपूत
(d) INS सिंधुरक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में AH-6AE (I) ऐपाश गार्डीअन हेलिकाप्टर प्राप्त किया है। यह हेलिकाप्टर कहाँ निर्मित हुआ है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) USA

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘जलवायु आपात’ की घोषणा करने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) स्वीडन
(b) न्युजीलैंड
(c) UK
(d) आयरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक वस्तु को 2700 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है । यदि वह उस वस्तु को 3600 रूपये में बेचे, तो उसका लाभ कितने प्रतिशत होगा ?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. श्रेणी BCYX, EFVU, HISR, KLPO, का अगला पद क्या होगा ?
(a) NOML
(b) NOLM
(c) ONML
(d) ONLM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वह न्यूनतम पूर्णांक, जिसे 2940 से गुणा करने पर एक पूर्ण वर्ग बन जाये, क्या है ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. जब दो अंकों वाली किसी संख्या के अंकों को आपस में बदल दिया जाता है तो संख्या का मान 27 बढ़ जाता है। ऐसी दो अंकों वाली संख्याओं का योग है
(a) 235
(b) 249
(c) 213
(d) 180

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यदि 5472 = 9, 6342 = 6 और 7584 =6 है, तब 9236 क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. वित्त आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति हेतु आवश्यक अपेक्षाएं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश अथवा उसी रूप में नियुक्त किये जाने के लिए अर्हित कोई व्यक्ति
2. एक व्यक्ति जिसे वित्तीय मामलों और प्रशासन में व्यापक अनुभव हो
3. एक व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से किस संगीतज्ञ ने राजा मान सिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी ?
(a) बैजू बावरा
(b) तानसेन
(c) लाल कलावंत
(d) रंग खाँ कलावंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सूफ़ी कृति कश्फ़-अल-महजूब का लेखक कौन था ?
(a) अबुल हसन अल हुजविरी
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
(d) अमीर खुसरो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से किन्हें 1924 में कानपुर बोलशेविक षडयंत्र मामले में जेल हुई थी ?
(a) मुजफ्फर अहमद, एस. ए. डांगे, शौकत उस्मानी, नलिनी गुप्ता
(b) मुहम्मद अली और शौकत उस्मानी
(c) एस. ए. डांगे और एस. वी. घाटे
(d) मुजफ्फर अहमद और एस. एस. मिराजकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. संगठनों और उनके संस्थापकों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ? .
(a) नेशनल लिबरेशन फेडरेशन : तेज़ बहादुर सप्रू और एम. आर. जयकर
(b) जमायत-उल उलामा-ए-हिंद : मौलाना महमूदल हसन शेख उल हिंद
(c) कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी : बी. जी. तिलक
(d) कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी : एम. एन. रॉय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 With Answer Key

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2018 की 23 जुलाई 2017 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 23rd July, 2017
BOOKLET SERIES – A

UPSC CAPF (AC) 2017 Exam Paper With Answer Key
Paper – I (General Studies)

 

निम्नलिखित 7 (सात) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II । इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन । सही है, किन्तु कथन II गलत है
(d) कथन I गलत है, किन्तु कथन II सही है

1.
कथन I :
रोपण खेती प्रायः आर्द्र उष्णकटिबंध में व्यवहार में लायी जाती रही है।
कथन II :
आर्द्र-उष्णकटिबंध की मृदा अत्यधिक उर्वर है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2.
कथन I :
गिरगिट अपनी त्वचा के रंग को परिवेश के रंग के अनुरूप करने के लिए बदलता है।
कथन II :
गिरगिट की त्वचा, प्रतिदीप्ति के माध्यम से परिवेश के रंग के प्रकाश को उत्सर्जित करती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3.
कथन I :
कभी-कभी हम दो इंद्रधनुष एक साथ देखते हैं, जिसमें प्राथमिक इंद्रधनुष के साथ एक अन्य अल्प गहन द्वितीयक इंद्रधनुष लगभग 10 डिग्री दूर होता है।
कथन II :
द्वितीयक इंद्रधनुष जलबिन्दुकों से सूर्य के प्रकाश के परावर्तन के पश्चात् अपवर्तन के कारण दिखाई देता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4.
कथन I :
भारत में राष्ट्रीयता, जिसे पश्चिमी देशों से शिक्षाप्राप्त भारत के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा विशेषाधिकृत प्रतिष्ठा दी गई थी, पश्चिमी जगत से ‘भिन्न’ किन्तु ‘व्युत्पादित प्रोक्ति’ (डेरिवेटिव डिस्कोर्स) थी।
कथन II :
पश्चिमी साम्राज्यवाद की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय राष्टीयता ऐसी सभी प्रतिक्रियाओं के समान, जो उससे रूप ग्रहण करती हैं जिसकी प्रतिक्रिया में यह होती है’ थी।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5.
कथन I :
ब्रिटिश विधिवेत्ता प्रामाणिक मूलग्रंथों के अभिनियमों को समझने के लिए भारतीय पंडितों और मौलवियों का भरोसा करते थे।
कथन II :
ब्रिटिश सत्ता ने 1783 में हिंदू कानूनों को तथा 1785 में मुस्लिम कानूनों को संहिताबद्ध किया।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6.
कथन I:
दादाभाई नौरोजी ने तर्क दिया कि जो कुछ बाहर अपवाहित हो रहा था वह ‘संभावित अधिशेष’ था । जिसे यदि भारत में निवेश किया जाता तो भारत में अधिक आर्थिक विकास हो सकता था।
कथन II :
साम्राज्यवादियों का विश्वास था कि भारत को व्यापक पूंजीवादी विश्व बाजार में ले आया गया था तथा यह अपने आप में आधुनिकीकरण की ओर प्रगति थी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7.
कथन I :
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अब किसी अंग्रेजी लेखक द्वारा जीते जाने की संभावना नहीं है।
कथन II :
बुकर प्राइज फाउन्डेशन ने घोषणा की कि मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को 2016 के पश्चात् से अनूदित कथा-साहित्य के लिए एक पुरस्कार के रूप में विकसित किया जाना था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह एक समाज-कल्याण योजना है जो BPL परिवारों को LPG कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए है
(b) इस योजना को वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था
(c) इस योजना के अधीन सरकार ने 5 करोड़ LPG कनेक्शन का लक्ष्य नियत किया है ।
(d) इस योजना का उद्देश्य रसोई का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 250 वें वार्षिकोत्सव पर निम्नलिखित में से किस पोर्टल की शुरूआत की गई ?
(a) सर्विस प्लस
(b) डिजीमैप
(c) उड़ान
(d) नक्शे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ट्रान्सपरेन्सी इंटरनेशनल द्वारा जारी किये गये भ्रष्टाचार प्रत्यक्षण सूचकांक 2016 में, निम्नलिखित में से किस देश को न्यूनतम भ्रष्ट देश का दर्जा दिया गया है ?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) स्विट्ज़रलैंड
(d) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. केन्द्रीय सतर्कता आयोग, किसकी संस्तुति पर गठित किया गया था ?
(a) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(b) गोरवाला समिति
(c) कृपलानी समिति
(d) संथानम समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची किस संशोधन द्वारा जोड़ी गयी थी ?
(a) चौदहवाँ संशोधन
(b) पहला संशोधन
(c) तिरानवेवाँ संशोधन
(d) निन्यानवेवाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत के उच्चतम न्यायालय में, निम्नलिखित में से किस एक वाद में पिछड़े वर्गों के बीच ‘क्रीमी लेयर’ के मुद्दे पर चर्चा की गयी।
(a) के. एम. नानावती बनाम स्टेट ऑफ बॉम्बे
(b) इंद्रा साहनी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (भारत संघ)
(c) मधु लिमये बनाम वेद मूर्ति
(d) सज्जन सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. क्रिप्स मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) मार्च 1942 में, क्रिप्स ने वार कैबिनेट को एक मसौदा घोषणा (ड्राफ्ट डेक्लरेशन) पर सहमत होने के लिए राजी किया
(b) जवाहरलाल नेहरू तथा सरदार पटेल ने मिशन के साथ बातचीत के लिए, कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया
(c) युद्ध के पश्चात् मिशन ने डोमिनियन दर्जा प्रस्तावित किया
(d) युद्ध के पश्चात् मिशन ने संविधान निर्माण निकाय का गठन प्रस्तावित किया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. इलाहाबाद की संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इस पर वर्ष 1765 में, हस्ताक्षर किये गये थे
(b) मुगल सम्राट ने एक फरमान के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी औपचारिक रूप में अनुदत्त की
(c) 50 लाख रूपये के भुगतान पर अवध इसके नवाब को लौटा दिया गया
(d) बनारस तथा आसपास का इलाका अवध से अलग कर शाह आलम II को सौंप दिया गया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा, गांधी-इर्विन समझौता का उपबंध नहीं था ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन के सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल मुक्त करना
(b) भारत के वित्तीय ऋण को पूरा करने के लिए मार्च 1931 के समझौता के खंड 2 में ‘आरक्षणों तथा रक्षोपायों’ को परिभाषित किया गया
(c) तृतीय पक्षों को पहले से ही बेची गयी जब्त जमीन की वापसी
(d) शोषित वर्गों के लिए 18 प्रतिशत सीटों का आरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. कथा-साहित्य श्रेणी में वर्ष 2017 के लिए निम्नलिखित उपन्यासों में से किस एक ने पुलित्जर पुरस्कार जीता ?
(a) द गोल्डफिन्च
(b) ऑल द लाइट वी कैन्नॉट सी
(c) द सिम्पथाइज़र
(d) द अंडरग्राउंड रेलरोड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित में से क्या, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर नहीं गुजरता/गुजरती है ?
(a) ब्रह्मपुत्र नदी
(b) डिफ्लू नदी
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37
(d) भारतीय रेलवे का रेल पथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. US राष्ट्रपति ने 2017 में प्रशांत क्षेत्र के एक व्यापार संगठन से US की वापसी के लिए एक अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। निम्नलिखित में से उस संगठन को चिन्हित कीजिए :
(a) एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (APEC)
(b) ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP)
(c) फ्री ट्रेड ऐग्रीमेंट ऑफ़ दि एशिया पैसिफिक (FTAAP)
(d) रीज़नल कॉम्प्रिहेन्सिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित अधिनिर्णर्यों में से किस एक में यह घोषणा की गई है कि भारत के संविधान के भाग III के किसी भी उपबन्ध में संशोधन करने की कोई शक्ति संसद को नहीं है ?
(a) केशवानन्द भारती बनाम स्टेट ऑफ केरल
(b) गोलक नाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
(c) चंपकम दोरइराजन बनाम स्टेट ऑफ मद्रास
(d) मिनर्वा मिल्स लिमिटेड बनाम भारत सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2018 की 12 अगस्त 2018 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 12th August, 2018
BOOKLET SERIES – A

UPSC CAPF (AC) 2018 Exam Paper With Answer Key
Paper – I (General Studies)

 

1. एक प्रकाशीय तंतु के माध्यम से प्रकाश संकेत के संचरण के लिए उत्तरदायी प्रकाशीय परिघटना है
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकीर्णन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) अपवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका और अभिदृश्यक दोनों ही उत्तल लेन्स होते हैं।
2. सूक्ष्मदर्शी का आवर्धन, अभिदृश्यक की फोकस दूरी के बढ़ने के साथ बढ़ता है।
3. सूक्ष्मदर्शी का आवर्धन, सूक्ष्मदर्शी नलिका की लम्बाई पर निर्भर करता है।
4. सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका एक अवतल लेन्स होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से किस रल में बेरिलियम धातु होती है?
(a) पुखराज
(b) पन्ना
(c) पद्यराग (माणिक्य)
(d) नीलम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. किसी द्रव पर वायुमंडलीय दाब कम करने पर
(a) द्रव का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) द्रव का क्वथनांक कम हो जाता है
(c) द्रव के क्वथनांक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(d) इसके उबलने के लिए आवश्यक समय में वृद्धि हो जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. 4d कक्षक के लिए कोणीय और त्रिज्य पातों (नोड) की संख्या होती है, क्रमशः
(a) 2 और 1
(b) 1 और 2
(c) 3 और 1
(d) 4 और 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण कोशिका झिल्ली में होता है।
(b) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण कोशिका झिल्ली में नहीं होता, बल्कि यह खाद्य से सीधे ही अवशोषित होता है।
(c) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण रुक्ष अंतर्द्रव्यी जालिका में होता है।
(d) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण गॉल्जी तंत्र (उपकरण) में होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पादपों में अभिगमन क्रियाविधि के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) कोशिका झिल्ली के आर-पार आयनों और छोटे अणुओं के विसरण के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(b) कोशिका झिल्ली के आर-पार सांद्रण प्रवणता के विपरीत आयनों और छोटे अणुओं के सक्रिय अभिगमन के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(c) कोशिकाएँ ऊर्जा को संरक्षित रखती हैं और सांद्रण प्रवणता के विपरीत आयनों और छोटे अणुओं के अभिगमन के लिए कोई ऊर्जा आवश्यक नहीं होती है।
(d) कोशिकाएं अपनी झिल्ली के आर-पार आयनों का अभिगमन नहीं करती, क्योंकि ये आवेशित अणु होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि एक सरल लोलक के दोलन का आयाम बहुत छोटा है, तो इसका दोलन-काल
1. लोलक की लम्बाई L पर निर्भर होता है
2. गुरुत्वीय त्वरण g पर निर्भर होता है
3. लोलक के गोलक के द्रव्यमान m पर निर्भर होता है
4. लोलक के आयाम A पर निर्भर नहीं होता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. LASER शब्द का क्या तात्पर्य है?
(a) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड इमिशन ऑफ रेडिएशन
(b) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्पॉन्टेनियस इमिशन ऑफ रेडिएशन
(c) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड इमिशन ऑफ रेज़
(d) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड एनर्जी ऑफ रेडिएशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कार्बोक्सिलिक अम्लों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. साधारण ऐलिफैटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल जल में घुलनशील हैं।
2. उच्चतर कार्बोक्सिलिक अम्ल वास्तव में जल में अघुलनशील हैं।
3. किसी कार्बोक्सिलिक अम्ल की अम्लता हाइड्रोकार्बन शृंखला में उपस्थित कार्बन परमाणुओं की संख्या पर निर्भर होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.  सूची-I                     सूची-II
 (यौगिक)            (बहुलक का प्रकार)
A. मेलैमीन                          1. रेखीय (रैखिक)
B. पॉलिविनाइल क्लोराइड  2. संघनन
C. टेरीलीन                          3. प्राकृतिक
D. सेलुलोस                        4. तिर्यक्-बद्ध
कूट :
.    A B C D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 2, 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कर्क-रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर गुजरती है?
(a) उत्तरी सूडान
(b) चाड
(c) माली
(d) यमन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से किस नदी से गेरसोप्पा जलप्रपात बनता है?
(a) लोहित
(b) तुंगभद्रा
(c) शरावती (श्रावती)
(d) कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम दीर्घ-तरंग विकिरण का भाग नहीं है?
(a) चालन
(b) प्रकीर्णन
(c) संवहन
(d) विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. मध्य अक्षांश क्षेत्रों के मौसम में दैनिक परिवर्तन होने का कारण है
(a) ऊर्ध्वगामी वायु/संवहन
(b) अधोगामी वायु/चालन
(c) अभिवहन
(d) विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में झरनों का होना आम है?
1. अच्छी तरह संधित शैल
2. अधःशायी शैलों वाले शुष्क क्षेत्र
3. कार्ट स्थलाकृति
4. नत स्तर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नांकित आरेख पर विचार कीजिए :
UPSC CAPF AC 2018 Answer Key
एक समबाहु त्रिभुज, 1 इकाई त्रिज्या के एक वृत्त के अंतर्गत खींचा गया है। छायित क्षेत्र का क्षेत्रफल वर्ग इकाई में क्या है?
(a) π/3 – √3/4
(b) π/3 – ½
(c) π/3 – ¾
(d) π/3 – 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किसी परीक्षा में 53% विद्यार्थी गणित में, 61% भौतिकी में, 60% रसायन में, 24% गणित और भौतिकी दोनों में, 35% भौतिकी और रसायन दोनों में, 27% गणित और रसायन दोनों में उत्तीर्ण हुए और 5% किसी भी विषय में उत्तीर्ण नहीं हुए। गणित और रसायन में उत्तीर्ण किन्तु भौतिकी में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रतिशतता का अनुपात भौतिकी और रसायन में उत्तीर्ण किन्तु गणित में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रतिशतता के साथ कितना है?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 7
(c) 4 : 5
(d) 5 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नांकित आरेखों पर विचार कीजिए :
UPSC CAPF AC 2018 Answer Key
ऊपर दिए गए आरेखों में अविद्यमान संख्या निम्न में से कौन-सी है?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. 10 cm त्रिज्या वाले एक वृत्त के उस सेक्टर का क्षेत्रफल कितना होगा, जो 15 cm की लम्बाई वाले एक चाप से बना है?
(a) 10π cm2
(b) 15π cm2
(c) 75 cm2
(d) 150 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!