UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2019 की 18 अगस्त 2019 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) यहाँ पर उपलब्ध है।
परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 18th August, 2019
BOOKLET SERIES – D
Section | No of Question | Level |
History | 20 | Moderate |
Geography | 18 | Moderate |
Polity | 14 | Moderate |
Economy | 10 | Moderate |
Physics | 08 | Easy – Moderate |
Chemistry | 11 | Easy – Moderate |
Biology | 10 | Easy – Moderate |
Reasoning & Quantitative Aptitude | 20 | Easy – Moderate |
Current, Defence, etc | 14 | Easy – Moderate |
UPSC CAPF (AC) 2019 Exam Paper
Paper – I (General Studies)
Click Here To Read This Paper in English
1. निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए :
नीचे दी गयी संख्याओं में से लुप्त संख्या का पता लगाइए:
(a) 12
(b) 16
(c) 32
(d) 48
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से कौन से कथन 19 वीं शताब्दी के अंत में अस्तित्व में आए आर्य समाज के विषय में सही हैं ?
1. व्यापारिक जातियों के वीच इसका बहुत मजबूत आधार था
2. इसने ‘शुद्धि’ अथवा सामूहिक शुद्धिकरण की शुरूआत की
3. आर्य समाज में मध्यमार्गियों का नेतृत्व हंसराज और लाजपत राय ने किया और उन्होंने दयानंद एंग्लो-वैदिक महाविद्यालयों की एक श्रृंखला स्थापित की
4. ब्रह्म समाज की तुलना में आर्य समाज के सदस्य कम थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1,3 और 4
Click to show/hide
3. महात्मा गाँधी के सत्याग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. दक्षिण अफ्रीका में नस्लवाद के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के दौरान ही गाँधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग किया था
2. सत्याग्रह के दो महत्वपूर्ण संघटक हैं ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’
3. सत्याग्रही बुराई का प्रतिरोध स्वयं को कष्ट पहुँचाकर करते हैं न कि विरोधियों को कष्ट पहुँचाकर
4. भारत में, सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गाँधीजी ने चंपारण में किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click to show/hide
4. सातवाहनों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सातवाहन शासक मातृनामों से पहचाने जाते थे
2. सातवाहनों का सिंहासन का उत्तराधिकार सामान्यतः पितृवंशीय था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Click to show/hide
5. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
List I (सिक्किम की सीमा)
A. नेपाल
B. भूटान
C. चीन .
D. पश्चिम बंगाल
List II (नक्शे में स्थिति)
कूट :
. A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 1 2 4
Click to show/hide
6. स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रेन 18 को भारतीय रेल द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक नाम दिया गया है ?
(a) हमसफर एक्सप्रेस
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अनन्या एक्सप्रेस
(d) गतिमान एक्सप्रेस
Click to show/hide
7. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) वर्ष 2024 तक भारत के कम से कम 102 शहरों में कणिकीय पदार्थ (पर्टिक्युलेट मैटर) को 20% . से 30% तक कम करने का लक्ष्य रखता है। सांद्रण की तुलना के लिए आधार वर्ष क्या है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Click to show/hide
8. भारतीय नौसेना के निम्नलिखित में से किस एक अग्रपंक्ति ध्वंसक पोत को मई 2019 में सेवा मुक्त (डिकमीशंड) किया गया ?
(a) INS राणा
(b) INS रणजीत
(c) INS राजपूत
(d) INS सिंधुरक्षक
Click to show/hide
9. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में AH-6AE (I) ऐपाश गार्डीअन हेलिकाप्टर प्राप्त किया है। यह हेलिकाप्टर कहाँ निर्मित हुआ है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) USA
Click to show/hide
10. ‘जलवायु आपात’ की घोषणा करने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) स्वीडन
(b) न्युजीलैंड
(c) UK
(d) आयरलैंड
Click to show/hide
11. एक वस्तु को 2700 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है । यदि वह उस वस्तु को 3600 रूपये में बेचे, तो उसका लाभ कितने प्रतिशत होगा ?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 25
Click to show/hide
12. श्रेणी BCYX, EFVU, HISR, KLPO, का अगला पद क्या होगा ?
(a) NOML
(b) NOLM
(c) ONML
(d) ONLM
Click to show/hide
13. वह न्यूनतम पूर्णांक, जिसे 2940 से गुणा करने पर एक पूर्ण वर्ग बन जाये, क्या है ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 35
Click to show/hide
14. जब दो अंकों वाली किसी संख्या के अंकों को आपस में बदल दिया जाता है तो संख्या का मान 27 बढ़ जाता है। ऐसी दो अंकों वाली संख्याओं का योग है
(a) 235
(b) 249
(c) 213
(d) 180
Click to show/hide
15. यदि 5472 = 9, 6342 = 6 और 7584 =6 है, तब 9236 क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Click to show/hide
16. वित्त आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति हेतु आवश्यक अपेक्षाएं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश अथवा उसी रूप में नियुक्त किये जाने के लिए अर्हित कोई व्यक्ति
2. एक व्यक्ति जिसे वित्तीय मामलों और प्रशासन में व्यापक अनुभव हो
3. एक व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
Click to show/hide
17. निम्नलिखित में से किस संगीतज्ञ ने राजा मान सिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी ?
(a) बैजू बावरा
(b) तानसेन
(c) लाल कलावंत
(d) रंग खाँ कलावंत
Click to show/hide
18. सूफ़ी कृति कश्फ़-अल-महजूब का लेखक कौन था ?
(a) अबुल हसन अल हुजविरी
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
(d) अमीर खुसरो
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में से किन्हें 1924 में कानपुर बोलशेविक षडयंत्र मामले में जेल हुई थी ?
(a) मुजफ्फर अहमद, एस. ए. डांगे, शौकत उस्मानी, नलिनी गुप्ता
(b) मुहम्मद अली और शौकत उस्मानी
(c) एस. ए. डांगे और एस. वी. घाटे
(d) मुजफ्फर अहमद और एस. एस. मिराजकर
Click to show/hide
20. संगठनों और उनके संस्थापकों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ? .
(a) नेशनल लिबरेशन फेडरेशन : तेज़ बहादुर सप्रू और एम. आर. जयकर
(b) जमायत-उल उलामा-ए-हिंद : मौलाना महमूदल हसन शेख उल हिंद
(c) कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी : बी. जी. तिलक
(d) कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी : एम. एन. रॉय
Click to show/hide
3RD KA D HAI SIR
thank you so much sir.
121 ka sir c hai
Sir, hamare 116/125 Right ans.hai
Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga
Koi to de do solution
Sir isme to bs 20 que ke hi aadhe baaki ke kaise aayenge??
Click Number 2,3,4,5,6 and 7 Every Page have 20 Question.