निर्देश:
निम्नलिखित आठ (8) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I तथा कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
कूट:
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन I सही है, किन्तु कथन II गलत है
(d) कथन I गलत है, किन्तु कथन II सही है
59.
कथन I :
ध्वनि तरंगें निर्वात में से गुजर सकती हैं।
कथन II:
प्रकाश एक विद्युत्-चुम्बकीय तरंग है और यह निर्वात में से गुजर सकता है।
Show Answer/Hide
60.
कथन I :
विद्युत्-धारा प्रवाह वाले एक तार के समीप रखे गए एक कम्पास (दिक्सूचक) की सूई मुड़ (झुक) जाएगी।
कथन II:
विद्युत्-धारा प्रवाह वाला एक तार अपने चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र बनाता है।
Show Answer/Hide
61.
कथन I :
प्राचीन समाजों के आभिजात्य (विशिष्ट वर्ग के) परिवारों के बारे में इतिहासवेत्ता अधिकतर अभिलेखों से सूचनाएँ प्राप्त करते हैं।
कथन II :
सातवाहन अभिलेख प्रायः एक प्राकृत पद ‘पुत्र’ से पूर्ण या समाप्त होते हैं, जिसका अर्थ है ‘बेटा’।
Show Answer/Hide
62.
कथन I:
1856 में नवाब वाजिद अली शाह को, उनके क्षेत्र में कुशासन होने के तर्क पर, गद्दी से उतारकर कलकत्ता निर्वासित कर दिया गया था।
कथन II :
नवाब पर यह अभियोग था कि वे विद्रोही मुखिया और तालुकदारों पर नियंत्रण पाने में असमर्थ रहे।
Show Answer/Hide
63.
कथन I :
महात्मा गाँधी ब्रिटिश सरकार द्वारा घोषित साम्प्रदायिक अधिनिर्णय के खिलाफ आमरण अनशन पर चले गये।
कथन II:
पूना समझौता का परिणाम एक संयुक्त निर्वाचक-मंडल के रूप में सामने आया, जिसमें दलित वर्गों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ गयी थी।
Show Answer/Hide
64.
कथन I :
भारत में राज्य सभा के बहुसंख्य सदस्यों का निर्वाचन राज्य विधान-मंडलों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
कथन II :
राज्य सभा के जो सदस्य राज्य विधानसभाओं से निर्वाचित होते हैं, वे उस संबंधित राज्य के अधिवासी होने चाहिए।
Show Answer/Hide
65.
कथन I:
स्थायी बंदोबस्त (परमानेंट सेटलमेंट) बंगाल के परे किसी अन्य क्षेत्र में विरले ही बढ़ाया गया।
कथन II:
1810 के बाद कृषि-संबंधी कीमतों में गिरावट आयी जिससे बंगाल के ज़मींदारों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
Show Answer/Hide
66.
कथन I :
20वीं शताब्दी के आरंभ में एक नयी संकर वास्तुशिल्प शैली विकसित हुई, जिसमें भारतीय शैली के साथ यूरोपीय शैली का संयोजन था।
कथन II:
लोक वास्तुशिल्प में भारतीय और यूरोपीय शैली का एकीकरण करके अंग्रेज यह सिद्ध करना चाहते थे कि वे भारत के वैध शासक हैं।
Show Answer/Hide
67. 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में ब्रिटिशकालीन भारत के नगर नियोजन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. नगरों की उन्नति के लिए धन सार्वजनिक लॉटरी पार के द्वारा भी एकत्र किया जाता था।
2. 19वीं शताब्दी के प्रारंभिक दशकों में महामारी की आशंकाओं ने नगर नियोजन को बढ़ावा दिया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
68. भारत की स्वतंत्रता के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. 15 अगस्त, 1947 को भारत की स्वतंत्रता की सूचना देते हुए शक्ति के औपचारिक हस्तांतरण की घोषणा लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा की गई थी।
2. 15 अगस्त, 1947 को राजधानी में हुए उत्सर्वो – में महात्मा गाँधी उपस्थित नहीं थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
69. काँग्रेस में इनमें से किसने समाजवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नरेन्द्र देव
(c) मौलाना आज़ाद
(d) सरदार पटेल
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से किसके माध्यम से सिक्किम भारत संघ का सहराज्य बना?
(a) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(c) 35वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974
(d) 5वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1955
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निर्णय, उच्चतर न्यायपालिका में नियुक्ति और स्थानांतरण को लेकर भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और न्यायाधीशों के अधिशासी-मंडल की प्रधानता के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य (स्टेट)
(b) एस० पी० गुप्ता बनाम भारत का राष्ट्रपति
(c) मेनका गांधी बनाम भारत संघ
(d) एस० आर० बोम्मई बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन ने संसद के सदनों/राज्य विधान-मंडलों के अध्यक्ष/सभापतियों की शक्तियों को बहुत सशक्त किया है?
(a) 61वाँ संशोधन, जिसमें मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी
(b) 52वें संशोधन के दल-बदल विरोधी उपबंध
(c) 42वें संशोधन के अनेक उपबंधों का 44वें संशोधन द्वारा निरसन
(d) 73वाँ संशोधन, जिसने पंचायत निकायों को व्यापक शक्तियाँ प्रदान की
Show Answer/Hide
73. संसद की निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा से कोई सदस्य नहीं होता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) सरकारी उपक्रम समिति (सरकारी उपक्रम-संबंधी समिति)
(c) प्राक्कलन समिति
(d) वित्त-विषयक विभाग से संबद्ध स्थायी समिति (DRSC)
Show Answer/Hide
74. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 में, निम्नलिखित में से किस राज्य का उल्लेख नहीं होता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
Show Answer/Hide
75. मई 2018 में, निम्नलिखित में से किस बैंक को नये उधार (क्रेडिट) दिए जाने और स्टाफ की नयी भर्ती किए जाने से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रोका गया था?
(a) पंजाब नैशनल बैंक
(b) देना बैंक
(c) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) बंधन बैंक
Show Answer/Hide
76. स्टार्टअप इंडिया हब (केन्द्र) प्रश्नों को समाधान करने और स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन देने (हैन्डहोल्ड) के लिए कब क्रियाशील किया गया था?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Show Answer/Hide
77. नीति आयोग की शासी परिषद् से निम्नलिखित में से कौन संबद्ध नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यों के मुख्यमंत्री
(d) संघ राज्यक्षेत्रों के मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से किस संगठन (संस्था) को एक नयी छतरी योजना (अम्ब्रेला स्कीम) ‘राष्ट्रीय युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम (RYSK में मिलाया नहीं गया है?
(a) नेहरू युवा केन्द्र संगठन (NYKS)
(b) यूथ हॉस्टल्स (YH)
(c) राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)
(d) राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम (NYLP)
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दंड न्यायालय से प्रत्याहृत करने के अपने आशय को औपचारिक रूप से अधिसूचित किया है?
(a) नामीबिया
(b) सर्बिया
(c) फिलीपींस
(d) नॉर्वे
Show Answer/Hide
80. इनमें से किन्हें हाल ही में दूसरी अवधि के लिए चीन का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है?
(a) ली केकिआग
(b) शी जिनपिंग
(c) यांग ज़ियाउडु
(d) झोउ किआंग
Show Answer/Hide