UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

81. भारत के संविधान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. ‘उद्देश्यों का कथन’ सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा प्रस्तावित किया गया था।
2. डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने कानून मंत्री की हैसियत से प्रारूपण समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवाएँ दीं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. भारत के संविधान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) इसे दिसम्बर 1946 से दिसम्बर 1949 के बीच तैयार किया गया था।
(b) संविधान के प्रारूपों पर जन-सभाओं में चर्चाएँ हुई थी।
(c) विश्व में संविधान का यह संक्षिप्ततम प्रलेख है।
(d) दिसम्बर 1949 में प्रारूपण पूरा होने के तुरंत बाद यह पूरी तरह प्रवर्तित हो गया।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. इनमें से किसने अपनी रचनाओं में विभाजन के बारे में नहीं लिखा है?
(a) सआदत हसन मंटो
(b) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(c) भीष्म साहनी
(d) नरेन्द्रनाथ मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. हड़प्पा सभ्यता के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. शिल्प-तथ्यों में असाधारण एकरूपता पाई जाती है, जैसा कि मिट्टी के बर्तनों, मुहर, ईंट और तौल से सुस्पष्ट है।
2. बाद के हड़प्पा स्थलों में भी उसी निर्माण तकनीक को उपयोग में लिया गया, जो परिपक्व हड़प्पा स्थलों में प्रयुक्त की गई थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. जैनधर्म के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. जैनधर्म में सबसे महत्त्वपूर्ण विचार यह है कि सम्पूर्ण विश्व सजीव है, यहाँ तक कि पत्थर, चट्टान एवं जल में भी जीवन है।
2. कर्म-चक्र से स्वयं को मुक्त करने के लिए वैराग्यवाद और तपस्या आवश्यक हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. नये नामों और पुराने नामों के साथ देशों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
.    नया नाम                         पुराना नाम
(a) किंगडम ऑफ ईस्वातिनी : स्वाजीलैंड
(b) मलावी                            : रोडेशिया
(c) बोत्सवाना                        : नायासलैंड
(d) जिम्बाब्वे                         : सिलोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. इंडस डॉल्फिन, जो दुनिया का एक विरला (दुर्लभ) स्तनपायी है, भारत में मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस नदी में पायी जाती है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. इनमें से किस खिलाड़ी ने मई 2018 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी निवृत्ति की घोषणा की?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) डेविड वॉर्नर
(c) ए० बी० डीविलियर्स
(d) शेन वॉटसन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. हाल ही के एक सौदे में निम्नलिखित में से कौन-सी एक ई-कॉमर्स (ई-वाणिज्य) कम्पनी के एक बड़े पण (हिस्सेदारी) को एक अमरीकी बहुराष्ट्रीय रीटेलर (खुदरा व्यावसायिक संस्थान), वॉलमार्ट द्वारा उपार्जित किया गया था?
(a) शॉपक्लूज़
(b) फ्लिपकार्ट
(c) येप्मी
(d) स्नैपडील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से किस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2018 का सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया था?
(a) विलेज रॉकस्टार्स
(b) टॉयलेट : एक प्रेम कथा
(c) न्यूटन
(d) मॉम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह समान विचारधारा से संबंधित है?
(a) जे० जे० रूसो, एम० रॉबस्पियर, एन० बोनापार्ट, ओ० क्रॉम्वेल
(b) टी० जेफरसन, जे० मैडिसन, जी० वाशिंगटन, अब्राहम लिंकन
(c) एफ० एंजिल्स, के० मार्क्स, एम० बकुनिन, जे० एस० मिल
(d) जॉर्जी प्लेखनोव, वैरा जसुलिच, एलेक्जेन्ड्रा कौलन्ताई, वी० आइ० लेनिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम, 1996 (PESA)
(a) आम संसाधनों पर स्थानीय जनजातीय समुदायों को अधिक अधिकार देता है
(b) अनुसूचित जनजातियों को अधिकारों का अधिक हस्तांतरण करता है
(c) 73वें संशोधन के उपबंधों को अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार देता है
(d) अनुसूचित क्षेत्रों को स्थानीय पंचायतों के बेहतर नियंत्रण में लाता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. निम्नलिखित में से किन पर आपसी मतभेदों का समाधान करने के लिए लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठकें हुई?
1. दहेज प्रतिषेध विधेयक, 1959
2. बैंक सेवा आयोग (निरसन) विधेयक, 1978
3. आतंकवाद निवारण विधेयक, 2002
4. भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम, 2013
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में से किस आयोग ने किसी राज्य के राज्यपाल को हटाये जाने के मुद्दे (विषय) की जाँच नहीं की?
(a) सरकारिया आयोग
(b) ठक्कर आयोग
(c) वेंकटचलैया आयोग
(d) पुंछी आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल की गई भाषाओं का सही संयोजन है?
(a) नेपाली, कोंकणी, तुलु और संथाली
(b) संथाली, उर्दू, कोंकणी और मैथिली
(c) संथाली, कोंकणी, भोजपुरी और उर्दू
(d) डोगरी, कोंकणी, भोजपुरी और उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम पूरी तरह से हटा दिया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. 15वीं एशिया जनसंचार सम्मेलन (एशिया मीडिया समिट) मई 2018 में कहाँ आयोजित की गयी थी?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. भारत में पीले अक्षरों के साथ काली नंबर प्लेट वाली कारें हैं
(a) विदेशी कांसुलेटों (वाणिज्य दूतावासों) के वाहन
(b) वाणिज्यिक वाहन, जैसे ट्रक और टैक्सियाँ
(c) स्वयं-चालन (सेल्फ-ड्राइविंग) के लिए किराये पर उपलब्ध वाणिज्यिक वाहन
(d) विद्युत् वाहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. मई 2018 में, इनमें से कौन 92 वर्ष की उम्र में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए?
(a) सिति हस्माह अली
(b) नजीब रजाक
(c) महाथिर मोहम्मद
(d) अनवर इब्राहिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. मई 2018 में, भारत और नेपाल के कौन-से दो स्थानों के बीच बस सेवा आरंभ की गयी थी?
(a) नालंदा और लुम्बिनी
(b) गया और काठमांडला
(c) वाराणसी और वक्तापुर
(d) अयोध्या और जनकपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!