UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

101. मई 2018 में, निम्नलिखित में से किस देश ने इजराइल में अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम में पुनःस्थानित (स्थानांतरित) किया है?
(a) ईरान
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) तुर्की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. इनमें से कौन बुद्ध की धात्री माँ थी?
(a) पूर्णा
(b) गजलक्ष्मी
(c) माया
(d) महापजापति गोतमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. बोधिसत्त्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. उन्हें ऐसी अत्यंत दयालु हस्ती के रूप में समझा जाता था, जिन्होंने अपने प्रयत्नों से पुण्य संचित किए हैं।
2. उन्होंने ‘निब्बान’ प्राप्त करने के यत्न किए थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. पत्थर पर बनी उभारदार मूर्तिकला के रूप में स्वर्ग से गंगा नदी के अवतरण का चित्रण कहाँ किया गया है?
(a) एलोरा
(b) महाबलीपुरम
(c) साँची
(d) अमरावती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान देने की शक्ति के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति को क्षमादान देने की शक्ति है, जब दंड अथवा दंडादेश एक सेना न्यायालय द्वारा दिया गया हो।
(b) राष्ट्रपति उन सभी मामलों में क्षमादान दे सकते हैं, जिनमें दंडादेश एक मृत्यु दंडादेश हो।
(c) दया याचिका पर राष्ट्रपति के निर्णय के संबंध में न्यायालय की न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति बहुत सीमित है।
(d) राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान देने की शक्ति ऐसी शक्ति है, जिसे प्रभुतासंपन्न अपने स्वयं के न्यायिक आदेश के विरुद्ध कभी भी प्रयोग में नहीं लाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्नलिखित में से भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 की अभिलाक्षणिक विशेषता क्या नहीं है?
(a) भारत के आधिपत्य (डोमिनियन) को सिन्ध, बलुचिस्तान, पश्चिमी पंजाब, पूर्वी बंगाल और NWFP को छोड़कर शेष भारत का क्षेत्र मिला।
(b) इस अधिनियम में ब्रिटिश संसद की विधायी इच्छा से एक संविधान निर्धारित करने को तलाशा गया।
(c) इस अधिनियम में दो स्वतंत्र डोमिनियन की स्थापना करने का प्रस्ताव था।
(d) प्रत्येक डोमिनियन की संविधान सभा को किसी भी संविधान को बनाने और अंगीकार करने की असीमित शक्ति का होना (दिया जाना) था।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. राष्ट्रीय आय (NI) लेखे में निजी आय (PI) को किस रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) राष्ट्रीय आय – अवितरित लाभ – परिवारों द्वारा किया गया नेट ब्याज भुगतान – कम्पनी कर + सरकार और फर्मों द्वारा परिवारों को अंतरण भुगतान
(b) राष्ट्रीय आय – अवितरित लाभ – कम्पनी कर + सरकार और फर्मों द्वारा परिवारों को अंतरण भुगतान
(c) अवितरित लाभ – परिवारों द्वारा किया गया नेट ब्याज भुगतान + सरकार और फर्मों द्वारा परिवारों को अंतरण भुगतान
(d) अवितरित लाभ – परिवारों द्वारा किया गया नेट ब्याज भुगतान – कम्पनी कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. संकुचित धन (नैरो मनी) को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस प्रकार परिभाषित किया गया है?
(a) CU (करेन्सी नोट्स + सिक्के) + DD (वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रखा गया नेट माँग जमा)
(b) CU + DD + डाकघर बचत बैंकों में बचत जमा
(c) CU + DD + वाणिज्यिक बैंकों की नेट सावधि जमा
(d) CU + DD + वाणिज्यिक बैंकों की नेट सावधि जमा + डाकघरों की कुल जमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. मान लीजिए कि आम के दाम ₹ 50 प्रति किलोग्राम से बढ़कर ₹ 75 प्रति किलोग्राम हो गये हैं। इसकी वजह से आम की मांग 100 किलोग्राम से घटकर 50 किलोग्राम रह गयी है। आर्मों की माँग का कीमत लोच निम्नलिखित में से क्या है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. निम्नलिखित में से किसके साथ गुणक निम्नतर होंगे?
(a) उपभोग के लिए उच्च सीमांत प्रवृत्ति
(b) उपभोग के लिए निम्न सीमांत प्रवृत्ति
(c) निवेश के लिए उच्च सीमांत प्रवृत्ति
(d) बचत के लिए निम्न सीमांत प्रवृत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. निम्नलिखित में से किसे/किन्हें भारत की हरित पहल के रूप में माना जाता है?
1. राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन
2. स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों के लिए अनुसंधान और विकास (R & D)
3. राष्ट्रीय हरित गलियारा कार्यक्रम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्नलिखित वाणिज्यिक केन्द्रों में से किसका मध्य अठारहवीं शताब्दी के बाद पतन हुआ?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) ढाका
(d) बंबई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. उत्तर 19वीं शताब्दी-आरंभिक 20वीं शताब्दी में बंगाली नाट्यकला की एक अग्रणी हस्ती बिनोदिनी दासी के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. वे कलकत्ता में स्टार थिएटर (1883) की स्थापना में, आदि प्रवर्तकों में से एक थीं।
2. उन्होंने 1910 और 1913 के बीच अपनी आत्मकथा आमार कथा (मेरी कहानी) को धारावाहिक के रूप में प्रदर्शित किया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. पर्यावरणीय संरक्षण से संबंधित मामलों का शीघ्र निपटान करवाने के लिए स्थापित राष्ट्रीय हरित अधिकरण किसके अंतर्गत स्थापित किया गया?
(a) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 9वीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. पंचायतों के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) पंचायतों के सदस्य सीधे ग्राम सभा द्वारा चुने जाते हैं।
(b) पंचायतों के चुनावों का आयोजन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है।
(c) केन्द्रीय सरकार कानून द्वारा किसी पंचायत को कर-उगाही के लिए प्राधिकृत कर सकती है।
(d) प्रत्येक पंचायत अपनी प्रथम बैठक के आयोजन की तिथि से आरंभ करके पाँच वर्ष तक कायम रहती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय ऐसा है, जिसे मूल कर्तव्य और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों दोनों में स्थान मिला है?
(a) लोक-संपत्ति की सुरक्षा
(b) पर्यावरण, वन और वन्यजीवों की रक्षा और अभिवृद्धि
(c) हमारी सामासिक संस्कृति की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान (लगाव)
(d) सहकारी समितियों को प्रोत्साहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. निम्नलिखित में से कौन-सा, राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों का एक हिस्सा नहीं है?
(a) सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता
(b) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
(c) पोषण-स्तर और जीवन-स्तर के उन्नयन हेतु राज्य के कर्तव्य
(d) वैज्ञानिक मनोदशा (स्वभाव), इंसानियत का उन्नयन तथा अन्वेषण (जिज्ञासा) और सुधार की भावना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. हिन्द स्वराज का लेखक इनमें से कौन था?
(a) अरबिन्द घोष
(b) सी० आर० दास
(c) महात्मा गाँधी
(d) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. बौद्ध ग्रंथ मज्झिम निकाय किस भाषा में है?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) तेलुगू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. भारत और अमेरिका की संघीय व्यवस्थाएँ निम्नलिखित में से किस पहलू के सिवाय अन्य सभी में भिन्न हैं?
(a) उच्च सदन (राज्य सभा) में राज्य का प्रतिनिधित्व
(b) दोहरी नागरिकता
(c) न्यायालयों की दोहरी प्रणाली
(d) दोहरी सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!