UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 With Answer Key

101. भूमध्यरेखीय क्षेत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. यह एक महा तापीय (मेगा थर्मल) क्षेत्र है ।
2. यह एक दृढ़पर्ण क्षेत्र है ।
3. यह उच्च वृद्धि का एक क्षेत्र है।
4. यह आकाशी लघुसरिताओं (एरियल स्ट्रीमलेट्स) का एक क्षेत्र है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. हिमालय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) ये नये वलन पर्वत (यंग फोल्ड माउन्टन) हैं
(b) इनमें भू-अभिनतिक चट्टानें हैं
(c) हिमालय के अग्र भ्रंश (हिमालयन फ्रंटल फॉल्ट्स, HFF) हिमालय को तिब्बत से अलग करते हैं।
(d) सिंधु और सतलुज नदियाँ हिमालय में पूर्ववर्ती अपवाह बनाती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. तड़ित झंझा के घटित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था अनुकूल नहीं है ?
(a) प्रतिबंधी और संवहनी अस्थायित्व
(b) निचले वायुमंडल में नमी की पर्याप्त पूर्ति
(c) निचले क्षोभमंडल में शीतल शुष्क वायु का, और ऊपरी क्षोभमंडल में उष्ण नम वायु का अभिवहन
(d) निम्नस्तरीय अभिसरण और उपरिस्तरीय अपसरण की एक समन्वय (सिनॉप्टिक) स्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. किसी जीव का पारिस्थितिकीय निकेत किससे संबंधित है ?
(a) जीव के विशिष्ट प्राकृतिक वास से
(b) अन्य जीवों के साथ सहजीवी सम्बन्ध से
(c) विभिन्न परिस्थितियों में किसी जीवजाति की नानाविध उपस्थिति
(d) सभी अन्य जीवों के साथ इसकी अन्योन्यक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. किसी जलीय वातावरण में स्वतन्त्र तरण स्थूलदर्शीय प्राणियों को किस प्रकार उल्लिखित किया जाता
(a) प्लवक
(b) परिपादप (परिजीव)
(c) नितल जीवजात
(d) तरणक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. जीव-आवर्धन (बायोमैग्नफकैशन्स) पद से क्या उल्लिखित होता है ?
(a) काय भार में वृद्धि
(b) हानिकारक जीवों की अनियंत्रित वृद्धि
(c) आहार श्रृंखला के माध्यम से, नष्ट न होने योग्य प्रदूषकों की बढ़ती हुई मात्रा का संचयन
(d) किसी संवर्धन माध्यम में जीवाणु की संख्या में वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. डीजल इंजनों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह निम्न और उच्च तापमानों पर कार्बन मोनोक्साइड की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है
(b) यह निम्न और उच्च तापमानों पर नाइट्रोजन ऑक्साइडों की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है
(c) यह निम्न तापमान पर कार्बन मोनोक्साइड और उच्च तापमान पर नाइट्रोजन ऑक्साइडों की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है।
(d) यह निम्न तापमान पर नाइट्रोजन आक्साइडों और उच्च तापमान पर कार्बन मोनोक्साइड की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. एक चुनाव जो दो प्रत्याशियों X और Y द्वारा लड़ा गया था, में 4000 वोट डाले गये थे । मान लीजिये कि मतदान किया हुआ प्रत्येक वोट दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक के पक्ष में था । प्रत्याशी Y को डाले गये वोटों में से 40% वोट प्राप्त हुए और वह हार गया । हार का अंतर क्या था ?
(a) 500 वोट
(b) 800 वोट
(c) 1200 वोट
(d) 1600 वोट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. 7 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत M है । यदि अगली 3 विषम संख्याएँ भी शामिल कर ली जाएँ, तो औसत
(a) अपरिवर्तित रहता है
(b) 1.5 बढ़ जाता है
(c) 2 बढ़ जाता है
(d) 3 बढ़ जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!