UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2018 की 12 अगस्त 2018 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 12th August, 2018
BOOKLET SERIES – A
UPSC CAPF (AC) 2018 Exam Paper With Answer Key
Paper – I (General Studies)
1. एक प्रकाशीय तंतु के माध्यम से प्रकाश संकेत के संचरण के लिए उत्तरदायी प्रकाशीय परिघटना है
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकीर्णन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) अपवर्तन
Click To Show Answer/Hide
2. प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका और अभिदृश्यक दोनों ही उत्तल लेन्स होते हैं।
2. सूक्ष्मदर्शी का आवर्धन, अभिदृश्यक की फोकस दूरी के बढ़ने के साथ बढ़ता है।
3. सूक्ष्मदर्शी का आवर्धन, सूक्ष्मदर्शी नलिका की लम्बाई पर निर्भर करता है।
4. सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका एक अवतल लेन्स होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से किस रल में बेरिलियम धातु होती है?
(a) पुखराज
(b) पन्ना
(c) पद्यराग (माणिक्य)
(d) नीलम
Click To Show Answer/Hide
4. किसी द्रव पर वायुमंडलीय दाब कम करने पर
(a) द्रव का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) द्रव का क्वथनांक कम हो जाता है
(c) द्रव के क्वथनांक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(d) इसके उबलने के लिए आवश्यक समय में वृद्धि हो जाती है
Click To Show Answer/Hide
5. 4d कक्षक के लिए कोणीय और त्रिज्य पातों (नोड) की संख्या होती है, क्रमशः
(a) 2 और 1
(b) 1 और 2
(c) 3 और 1
(d) 4 और 0
6. स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण कोशिका झिल्ली में होता है।
(b) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण कोशिका झिल्ली में नहीं होता, बल्कि यह खाद्य से सीधे ही अवशोषित होता है।
(c) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण रुक्ष अंतर्द्रव्यी जालिका में होता है।
(d) स्तनधारियों की कोशिकाओं में प्रोटीन का संश्लेषण गॉल्जी तंत्र (उपकरण) में होता है।
Click To Show Answer/Hide
7. पादपों में अभिगमन क्रियाविधि के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) कोशिका झिल्ली के आर-पार आयनों और छोटे अणुओं के विसरण के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(b) कोशिका झिल्ली के आर-पार सांद्रण प्रवणता के विपरीत आयनों और छोटे अणुओं के सक्रिय अभिगमन के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(c) कोशिकाएँ ऊर्जा को संरक्षित रखती हैं और सांद्रण प्रवणता के विपरीत आयनों और छोटे अणुओं के अभिगमन के लिए कोई ऊर्जा आवश्यक नहीं होती है।
(d) कोशिकाएं अपनी झिल्ली के आर-पार आयनों का अभिगमन नहीं करती, क्योंकि ये आवेशित अणु होते है।
Click To Show Answer/Hide
8. यदि एक सरल लोलक के दोलन का आयाम बहुत छोटा है, तो इसका दोलन-काल
1. लोलक की लम्बाई L पर निर्भर होता है
2. गुरुत्वीय त्वरण g पर निर्भर होता है
3. लोलक के गोलक के द्रव्यमान m पर निर्भर होता है
4. लोलक के आयाम A पर निर्भर नहीं होता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 4
Click To Show Answer/Hide
9. LASER शब्द का क्या तात्पर्य है?
(a) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड इमिशन ऑफ रेडिएशन
(b) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्पॉन्टेनियस इमिशन ऑफ रेडिएशन
(c) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड इमिशन ऑफ रेज़
(d) लाइट ऐम्प्लिफिकेशन बाइ स्टिमुलेटेड एनर्जी ऑफ रेडिएशन
10. कार्बोक्सिलिक अम्लों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. साधारण ऐलिफैटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल जल में घुलनशील हैं।
2. उच्चतर कार्बोक्सिलिक अम्ल वास्तव में जल में अघुलनशील हैं।
3. किसी कार्बोक्सिलिक अम्ल की अम्लता हाइड्रोकार्बन शृंखला में उपस्थित कार्बन परमाणुओं की संख्या पर निर्भर होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Click To Show Answer/Hide
11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I सूची-II
(यौगिक) (बहुलक का प्रकार)
A. मेलैमीन 1. रेखीय (रैखिक)
B. पॉलिविनाइल क्लोराइड 2. संघनन
C. टेरीलीन 3. प्राकृतिक
D. सेलुलोस 4. तिर्यक्-बद्ध
कूट :
. A B C D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 2, 1, 3
Click To Show Answer/Hide
12. कर्क-रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर गुजरती है?
(a) उत्तरी सूडान
(b) चाड
(c) माली
(d) यमन
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से किस नदी से गेरसोप्पा जलप्रपात बनता है?
(a) लोहित
(b) तुंगभद्रा
(c) शरावती (श्रावती)
(d) कृष्णा
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम दीर्घ-तरंग विकिरण का भाग नहीं है?
(a) चालन
(b) प्रकीर्णन
(c) संवहन
(d) विकिरण
15. मध्य अक्षांश क्षेत्रों के मौसम में दैनिक परिवर्तन होने का कारण है
(a) ऊर्ध्वगामी वायु/संवहन
(b) अधोगामी वायु/चालन
(c) अभिवहन
(d) विकिरण
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में झरनों का होना आम है?
1. अच्छी तरह संधित शैल
2. अधःशायी शैलों वाले शुष्क क्षेत्र
3. कार्ट स्थलाकृति
4. नत स्तर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) केवल 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नांकित आरेख पर विचार कीजिए :
एक समबाहु त्रिभुज, 1 इकाई त्रिज्या के एक वृत्त के अंतर्गत खींचा गया है। छायित क्षेत्र का क्षेत्रफल वर्ग इकाई में क्या है?
(a) π/3 – √3/4
(b) π/3 – ½
(c) π/3 – ¾
(d) π/3 – 1
Click To Show Answer/Hide
18. किसी परीक्षा में 53% विद्यार्थी गणित में, 61% भौतिकी में, 60% रसायन में, 24% गणित और भौतिकी दोनों में, 35% भौतिकी और रसायन दोनों में, 27% गणित और रसायन दोनों में उत्तीर्ण हुए और 5% किसी भी विषय में उत्तीर्ण नहीं हुए। गणित और रसायन में उत्तीर्ण किन्तु भौतिकी में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रतिशतता का अनुपात भौतिकी और रसायन में उत्तीर्ण किन्तु गणित में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रतिशतता के साथ कितना है?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 7
(c) 4 : 5
(d) 5 : 4
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नांकित आरेखों पर विचार कीजिए :
ऊपर दिए गए आरेखों में अविद्यमान संख्या निम्न में से कौन-सी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
20. 10 cm त्रिज्या वाले एक वृत्त के उस सेक्टर का क्षेत्रफल कितना होगा, जो 15 cm की लम्बाई वाले एक चाप से बना है?
(a) 10π cm2
(b) 15π cm2
(c) 75 cm2
(d) 150 cm2
Click To Show Answer/Hide