61. एडम स्मिथ द्वारा निम्नलिखित में से किसे ‘अदृश्य शक्ति’ (इन्विज़िबल हैंड) के रूप में मान्यता दी गयी थी ?
(a) सरकार (शासन)
(b) बाजार/कीमत तंत्र
(c) न्यायपालिका
(d) विधायिका
Show Answer/Hide
62. कृषि लागत और कीमत आयोग (CACP) द्वारा गेहूँ और चावल के लिए मूल्य स्तरों का निर्धारण किया जाना, निम्नलिखित में से किस बात का उदाहरण है ?
(a) निर्देशित कीमत
(b) बाजार मूल्य
(c) नियंत्रण मूल्य
(d) समर्थन मूल्य
Show Answer/Hide
63. भारत में मोबाइल फोन ऑपरेटर बाजार, निम्नलिखित में से किस बात का उदाहरण है ?
(a) एकाधिपत्य (मोनोपॉलि)
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता (मोनोपोलिस्टिक काम्पिटिशन)
(c) अल्पाधिकार (ऑलिगोपॉलि)
(d) पूर्ण प्रतियोगिता (परफेक्ट काम्पिटिशन)
Show Answer/Hide
64. गैर-निष्पादित संपत्ति (नॉन-परफोर्मिंग असेट्स) के रूप में व्यावसायिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता (असैट क्वालिटी) के ह्रास के लिए हाल के वर्षों में, निम्नलिखित में से किस सेक्टर का अंशदान है ?
1. कृषि और संबद्ध क्षेत्र (सेक्टर)
2. औद्योगिक क्षेत्र
3. अवसंरचनात्मक क्षेत्र (इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर)
4. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
65. समुद्री तरंगों के दो क्रमागत शीर्ष (क्रेस्ट) अथवा गर्त (ट्रफ) के बीच की दूरी को क्या कहा जाता है ?
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) तरंग ऊंचाई
(c) तरंग आवृत्ति
(d) तरंग परास
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा देश, एक भूमध्य सागरीय देश नहीं है ?
(a) ट्यूनीशिया
(b) लीबिया
(c) उत्तरी सूडान
(d) मिस्र (इजिप्ट)
Show Answer/Hide
67. लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे सहायिकी (सब्सिडी) अंतरण करने की पहल (PAHAL) निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) LPG उपभोक्ता
(b) इन्टरनेट उपभोक्ता
(c) उर्वरकों के लिए किसान
(d) चिकित्सकीय उपचार के लिए केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन सी कार्ट भू-आकृति (स्थल रूप), आकार में सबसे बड़ी है ?
(a) पौलजे
(b) युवाला
(c) विलय रंध्र (स्वालो होल)
(d) घोल रंध्र (सिंक होल)
Show Answer/Hide
69. सिंगापुर को ‘पोर्ट ऑफ कॉल’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि
(a) यह तेल के प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) और नौपरिवहन से संबंध रखता है
(b) यह एक गहरे पानी वाला पत्तन है जो वास्तविक पत्तन से दूर बनाया गया है
(c) यह प्रमुख समुद्र मार्ग पर स्थित है, जहां जहाज ईंधन भरने, पानी लेने (वाटरिंग) और खाद्य वस्तु लेने के लिए लंगर डालते
(d) जो जहाज अपने बड़े आकार के कारण मूल बंदरगाह तक पहुंच नहीं पाते हैं, यह उन्हें प्रवेश देकर मूल बंदरगाह की सहायता करता है
Show Answer/Hide
70. निंदा प्रस्ताव के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) इसे लाने के लिए सदन की अनुमति आवश्यक है
(b) इसपर चर्चा के लिए समय और तिथि निश्चित करने हेतु सरकार स्वतंत्र है
(c) यह संपूर्ण मंत्रिपरिषद के विरुद्ध किया जा सकता है
(d) प्रस्ताव के नियमानुकूल होने का निर्णय अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा लिया जाता है
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन सी एक, धन विधेयक (मनी बिल) की सही विशेषता नहीं है ?
(a) इसे केवल लोक सभा में पुरःस्थापित (इंट्रोड्यूस) किया जा सकता है
(b) अध्यक्ष (स्पीकर) का पद रिक्त होने की स्थिति में उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) भी धन विधेयक को प्रमाणित कर सकता है
(c) कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, यह विनिश्चय करने के लिए अध्यक्ष (स्पीकर) का प्राधिकार अंतिम होता है
(d) इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेजा जा सकता है
Show Answer/Hide
72. सामाजिक न्याय के विचार के लिए यह आवश्यक है कि
1. समानुपातिकता के सिद्धांत में समान व्यवहार जोड़ा जाए
2. सभी व्यक्तियों को उचित तथा समान महत्त्व दिया जाए
3. विशेष आवश्यकताओं को मान्यता देने के लिए व्यवहार की समानता से आगे बढ़ा जाए
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
73. भारत के महान्यायवादी के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) वह व्यक्ति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हताप्राप्त होना चाहिए
(b) उसे केवल भारत के उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होता है
(c) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है
(d) उसे राष्ट्रपति द्वारा अवधारित पारिश्रमिक प्राप्त होता है
Show Answer/Hide
74. पंचायतों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. केवल संसद ही पंचायतों को शक्ति और प्राधिकार संपन्न बना सकती है
2. राज्य आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय हेतु योजनाएँ बनाने में राज्य पंचायतों को शक्तियां न्यागत (डिवाल्व) कर सकता है
3. राज्य आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायतों को शक्तियां न्यागत (डिवाल्व) कर सकता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
Show Answer/Hide
75. दक्षिण भारत में भक्ति आंदोलन के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) नालायिरा दिव्यप्रबंधम् को तमिल वेद के रूप में भी जाना जाता था
(b) आंडाल एक आलवार थीं
(c) कराईक्कल अम्माइयर विष्णु की भक्त थीं
(d) संत अप्पर और संत सुंदरर की धात्विक प्रतिकृतियां बनायीं गयीं थीं और एक शिव मंदिर में प्रतिष्ठित की गयीं थीं
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित में से कौन किरातार्जुनीय के रचयिता हैं ?
(a) माघ
(b) भारवि
(c) भास
(d) भवभूति
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन सा एक कंडारिया महादेव का सही विवरण है
(a) एलिफेंटा में एक शिव मंदिर
(b) भट्टी की एक रचना का शीर्षक
(c) चंदेल राजाओं की राजधानी
(d) खजुराहो में एक मंदिर
Show Answer/Hide
78. लिंगायतों के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वे अपने मृतकों को मिट्टी में गाड़ते हैं
2. वे जाति-व्यवस्था, विशेषकर शुद्धता और मलिनता (प्रदूषण) के सिद्धांत में अत्यधिक विश्वास रखते हैं
3. वे बाल विवाह के विरुद्ध हैं तथा विधवा पुनर्विवाह के पक्षधर हैं
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं,
(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस स्थान पर विठ्ठल मंदिर स्थित है ?
(a) एलिफेंटा
(b) चिदम्बरम
(c) हम्पी
(d) नागार्जुनकोंडा
Show Answer/Hide
80. भारत की संघ सरकार की शक्तियों के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) भारत सरकार भारत के बाहर के किसी राज्य क्षेत्र के विधायी कार्यों को, उस राज्य क्षेत्र की सरकार के साथ समझौता करके, अपने हाथ में ले सकती है
(b) संघ सरकार किसी राज्य सरकार को उन मामलों में कार्य सौंप नहीं सकती है जहां संघ की कार्यकारी शक्तियां प्रभावी हैं।
(c) संघ सरकार सैन्य (सामरिक) महत्व के संचार के साधनों के निर्माण और रखरखाव के लिए राज्यों को निर्देश दे सकती है
(d) राज्यपाल, भारत सरकार की अनुमति से, उसके अधिकारियों को ऐसे कार्य सौंप सकते हैं जो राज्य की कार्यकारी शक्ति के अंतर्गत आते हैं
Show Answer/Hide
Sir Answer hi galat h apke takriban
kon se Answer Galat hain aap bta skte hain ?
Annelida Sahi Uttar Hai Platyhelminthes ki jagah
This is not 100% authentic answer sheet
Sabhi Saral avart Gati avart Gati hoti hain per Sabhi avart Gati Saral avart Gati Nahin Hoti Hai