UPSC CAPF (AC) 2019 Question Paper 1 | TheExamPillar
UPSC CAPF (AC) 2019 Question Paper 1

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English

21. निम्नलिखित में से कौन सा, भीतरी (आंतरिक) ग्रहों को प्रस्तुत करता है ?
(a) सूर्य और पृथ्वी के बीच के ग्रह
(b) सूर्य और क्षुद्रग्रहों (ऐस्टर सदृश) की मेखला के बीच के ग्रह
(c) पृथ्वी के निकट के ग्रह
(d) सूर्य के चारों ओर के ग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

22. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   List I                       List II
(भू-आकृति)                (कारक)
A. लोएस                        1. वायु निक्षेपित
B. टोमबोलो                   2. हिमनद निक्षेपित
C. पॉइन्ट बार (विसी रोधिका) 3. नदी निक्षेपित
D. मोरेन (हिमोढ)         4. समुद्र निक्षेपित
कूट :
.   A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 1 3 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : :
List I (नदी) 
A. पेन्नार
B. वैगई
C. कावेरी
D. कृष्णा
List II (नक्शे में स्थिति)
UPSC CAPF AC 2019 Answer Key

कूट :
.  A B C D

(a) 2 4 3 1
(b) 1 3 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि 2 [3] 4 = 14 और 3 [4] 6 = 60 है, तो 4 [5] 7 = ?
(a) 72
(b) 84
(c) 96
(d) 108

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित श्रेणी पर विचार कीजिए :
1, 9, 17, 33, 49, 73, ___
निम्नलिखित में से लुप्त संख्या को पहचानिए :
(a) 99
(b) 97
(c) 95
(d) 91

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. वासुदेव बलवंत फड़के को इतिहास में क्यों जाना जाता था ?
(a) 1857 के विद्रोह के दौरान उन्होंने ब्रिटिशों (अंग्रेज़ों) के खिलाफ हिंसात्मक संघर्ष का नेतृत्व किया था।

(b) वे गांधीवादी संघर्ष के आलोचक थे
(c) 1870 के दशक में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ एक सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया
(d) वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक आमूल परिवर्तनवादी नेता थे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित की स्थापना को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए (आरंभ से शुरू करते हुए):
1. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
2. पूना सार्वजनिक सभा
3. मद्रास महाजन सभा
4. बोम्बे प्रेसिडेंसी एसोसिएशन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 2, 1, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. तयोमंवर (तायुमानवर) की सित्तार कविता क्यों प्रसिद्ध थी ?
(a) ये रचनाएं राष्ट्रवादी कृतियाँ थीं
(b) ये रचनाएं रोमानी महाकाव्य थे
(c) ये रचनाएं भक्ति गीत थीं
(d) ये रचनाएं जाति व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह स्वरूप थीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. मानव विकास सूचकांक (HDI) मान के अनुसार, अवरोही क्रम में देशों का सही विन्यास निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) आयरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड
(b) नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड
(c) नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, स्विट्जरलैंड
(d) स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. उष्णकटिबन्धी पतझड़ी वन बायोम के क्षेत्रों में निम्नलिखित में से क्या नहीं आता है ?
(a) नियोट्रॉपिक्स मुख्यतः वेस्ट इंडीज
(b) इंडो-मलेशियाई क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में भूमध्यरेखीय सदापर्णी वर्षा वन क्षेत्रों को छोड़ कर
(c) पूर्वी अफ्रीका और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(d) उत्तरी अमेरिका मुख्यतः दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (*)

31. डोलड्रम हैं
1. भूमध्यरेखीय प्रशांत मंडल
2. शांत वायु और हलकी पवन
3. तूफानी चालीसा
4. अवस्थिति और विस्तार (परिमाण) दोनों में परिवर्तनशील
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. किसी गुंफित सरिता द्वारा स्थूल (अपरिष्कृत) जलोढक निक्षेपों के हलके से ढालू संचयन को, किस रूप में जाना जाता है ?
(a) बालू रोधिका
(b) जलोढ पंखा
(c) बाहादा
(d) दियारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में से कौन सा, एक पुराजल वायवी भूवैज्ञानिक सूचक नहीं है ?
(a) सरोवरी निक्षेप
(b) बर्फ चादरें और हिम क्रोड (आइस कोर)
(c) वाष्पनज निक्षेप
(d) अवसादी निक्षेप

Show Answer/Hide

Answer – (*)

34. INSPIRE जो भारत सरकार की एक जारी पहल है, किसलिए है ?
(a) विज्ञान और अनुसंधान हेतु प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए
(b) प्रशिक्षण (प्रोत्साहन) के माध्यम से अनुसंधान उन्नति के लिए
(c) विभिन्न S&T पणधारियों के बीच अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए
(d) अनुसंधान के उपयुक्त (आला) क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त जनशक्ति को बढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. एक परीक्षा जिस में कुल 150 प्रश्न हैं, में से पहले 90 प्रश्नों के 40% का नेहा ने सही उत्तर दिया है। यदि संपूर्ण परीक्षा में उसे 60% अंक प्राप्त करने हों तो शेष 60 प्रश्नों के कितने प्रतिशत का उत्तर उसे ठीक-ठीक देना होगा ?
(a) 75
(b) 80
(c) 85
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. बंगाल की खाड़ी में उत्तर से दक्षिण की ओर अवस्थितियों का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) मन्नार की खाड़ी – पाल्क जलडमरूमध्य – पाल्क खाड़ी
(b) पाल्क जलडमरूमध्य – मन्नार की खाड़ी – पाल्क खाड़ी
(c) पाल्क जलडमरूमध्य – पाल्क खाड़ी – मन्नार की खाड़ी
(d) पाल्क खाड़ी – पाल्क जलडमरूमध्य – मन्नार की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37.वियना सम्मेलन और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) मरूस्थलीकरण का सामना करना
(b) धारणीय (टिकाऊ) विकासात्मक लक्ष्यों को प्रतिपादित करना ।
(c) ओज़ोन परत का रक्षण
(d) जलवायु परिवर्तन का सामना करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. पाँच मित्र – सचिन, कुणाल, मोहित, अमित और सोहन हैं। सचिन कद में कुणाल से छोटा है लेकिन सोहन से लम्बा है । मोहित सबसे लम्बा है। अमित कुणाल से थोड़ा छोटा और सचिन से थोड़ा लम्बा है। यदि वे कद के हिसाब से बढ़ते हुए क्रम में खड़े हों, तब तीसरे स्थान पर कौन होगा ?
(a) अमित
(b) सोहन
(c) सचिन
(d) कुणाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. यदि M, N का भाई है; B, N का भाई है और M, D का भाई है, तब निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?
(a) N, B का भाई है
(b) N, M का भाई है
(c) N, D का भाई है
(d) M, B का भाई है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. किसी विशिष्ट भाषा में GAMBLE को FBLCKF के रूप में कूट बद्ध किया जाता है । उसी नियत भाषा में FLOWER को किस तरह कूट बद्ध किया जायेगा ?
(a) GMPVDS
(b) GKPVFQ
(c) EMNXDS
(d) EMNTDS

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9 Comments

  1. Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!