UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 With Answer Key

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC CAPF AC (Central Armed Police Forces Assistant Commandant) 2018 की 23 जुलाई 2017 को संपन्न हुई थी। UPSC CAPF (AC) के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – UPSC CAPF (AC) Exam 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 23rd July, 2017
BOOKLET SERIES – A

UPSC CAPF (AC) 2017 Exam Paper With Answer Key
Paper – I (General Studies)

 

निम्नलिखित 7 (सात) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II । इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन । सही है, किन्तु कथन II गलत है
(d) कथन I गलत है, किन्तु कथन II सही है

1.
कथन I :
रोपण खेती प्रायः आर्द्र उष्णकटिबंध में व्यवहार में लायी जाती रही है।
कथन II :
आर्द्र-उष्णकटिबंध की मृदा अत्यधिक उर्वर है।

2.
कथन I :
गिरगिट अपनी त्वचा के रंग को परिवेश के रंग के अनुरूप करने के लिए बदलता है।
कथन II :
गिरगिट की त्वचा, प्रतिदीप्ति के माध्यम से परिवेश के रंग के प्रकाश को उत्सर्जित करती है।

3.
कथन I :
कभी-कभी हम दो इंद्रधनुष एक साथ देखते हैं, जिसमें प्राथमिक इंद्रधनुष के साथ एक अन्य अल्प गहन द्वितीयक इंद्रधनुष लगभग 10 डिग्री दूर होता है।
कथन II :
द्वितीयक इंद्रधनुष जलबिन्दुकों से सूर्य के प्रकाश के परावर्तन के पश्चात् अपवर्तन के कारण दिखाई देता है।

4.
कथन I :
भारत में राष्ट्रीयता, जिसे पश्चिमी देशों से शिक्षाप्राप्त भारत के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा विशेषाधिकृत प्रतिष्ठा दी गई थी, पश्चिमी जगत से ‘भिन्न’ किन्तु ‘व्युत्पादित प्रोक्ति’ (डेरिवेटिव डिस्कोर्स) थी।
कथन II :
पश्चिमी साम्राज्यवाद की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय राष्टीयता ऐसी सभी प्रतिक्रियाओं के समान, जो उससे रूप ग्रहण करती हैं जिसकी प्रतिक्रिया में यह होती है’ थी।

Read Also ...  UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam - 20 Dec 2020 Paper 1 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

5.
कथन I :
ब्रिटिश विधिवेत्ता प्रामाणिक मूलग्रंथों के अभिनियमों को समझने के लिए भारतीय पंडितों और मौलवियों का भरोसा करते थे।
कथन II :
ब्रिटिश सत्ता ने 1783 में हिंदू कानूनों को तथा 1785 में मुस्लिम कानूनों को संहिताबद्ध किया।

6.
कथन I:
दादाभाई नौरोजी ने तर्क दिया कि जो कुछ बाहर अपवाहित हो रहा था वह ‘संभावित अधिशेष’ था । जिसे यदि भारत में निवेश किया जाता तो भारत में अधिक आर्थिक विकास हो सकता था।
कथन II :
साम्राज्यवादियों का विश्वास था कि भारत को व्यापक पूंजीवादी विश्व बाजार में ले आया गया था तथा यह अपने आप में आधुनिकीकरण की ओर प्रगति थी।

7.
कथन I :
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अब किसी अंग्रेजी लेखक द्वारा जीते जाने की संभावना नहीं है।
कथन II :
बुकर प्राइज फाउन्डेशन ने घोषणा की कि मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को 2016 के पश्चात् से अनूदित कथा-साहित्य के लिए एक पुरस्कार के रूप में विकसित किया जाना था।

8. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह एक समाज-कल्याण योजना है जो BPL परिवारों को LPG कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए है
(b) इस योजना को वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था
(c) इस योजना के अधीन सरकार ने 5 करोड़ LPG कनेक्शन का लक्ष्य नियत किया है ।
(d) इस योजना का उद्देश्य रसोई का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है

9. भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 250 वें वार्षिकोत्सव पर निम्नलिखित में से किस पोर्टल की शुरूआत की गई ?
(a) सर्विस प्लस
(b) डिजीमैप
(c) उड़ान
(d) नक्शे

Read Also ...  UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ट्रान्सपरेन्सी इंटरनेशनल द्वारा जारी किये गये भ्रष्टाचार प्रत्यक्षण सूचकांक 2016 में, निम्नलिखित में से किस देश को न्यूनतम भ्रष्ट देश का दर्जा दिया गया है ?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) स्विट्ज़रलैंड
(d) नॉर्वे

11. केन्द्रीय सतर्कता आयोग, किसकी संस्तुति पर गठित किया गया था ?
(a) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(b) गोरवाला समिति
(c) कृपलानी समिति
(d) संथानम समिति

12. भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची किस संशोधन द्वारा जोड़ी गयी थी ?
(a) चौदहवाँ संशोधन
(b) पहला संशोधन
(c) तिरानवेवाँ संशोधन
(d) निन्यानवेवाँ संशोधन

13. भारत के उच्चतम न्यायालय में, निम्नलिखित में से किस एक वाद में पिछड़े वर्गों के बीच ‘क्रीमी लेयर’ के मुद्दे पर चर्चा की गयी।
(a) के. एम. नानावती बनाम स्टेट ऑफ बॉम्बे
(b) इंद्रा साहनी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (भारत संघ)
(c) मधु लिमये बनाम वेद मूर्ति
(d) सज्जन सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब

14. क्रिप्स मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) मार्च 1942 में, क्रिप्स ने वार कैबिनेट को एक मसौदा घोषणा (ड्राफ्ट डेक्लरेशन) पर सहमत होने के लिए राजी किया
(b) जवाहरलाल नेहरू तथा सरदार पटेल ने मिशन के साथ बातचीत के लिए, कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया
(c) युद्ध के पश्चात् मिशन ने डोमिनियन दर्जा प्रस्तावित किया
(d) युद्ध के पश्चात् मिशन ने संविधान निर्माण निकाय का गठन प्रस्तावित किया

15. इलाहाबाद की संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इस पर वर्ष 1765 में, हस्ताक्षर किये गये थे
(b) मुगल सम्राट ने एक फरमान के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी औपचारिक रूप में अनुदत्त की
(c) 50 लाख रूपये के भुगतान पर अवध इसके नवाब को लौटा दिया गया
(d) बनारस तथा आसपास का इलाका अवध से अलग कर शाह आलम II को सौंप दिया गया

Read Also ...  UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा, गांधी-इर्विन समझौता का उपबंध नहीं था ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन के सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल मुक्त करना
(b) भारत के वित्तीय ऋण को पूरा करने के लिए मार्च 1931 के समझौता के खंड 2 में ‘आरक्षणों तथा रक्षोपायों’ को परिभाषित किया गया
(c) तृतीय पक्षों को पहले से ही बेची गयी जब्त जमीन की वापसी
(d) शोषित वर्गों के लिए 18 प्रतिशत सीटों का आरक्षण

17. कथा-साहित्य श्रेणी में वर्ष 2017 के लिए निम्नलिखित उपन्यासों में से किस एक ने पुलित्जर पुरस्कार जीता ?
(a) द गोल्डफिन्च
(b) ऑल द लाइट वी कैन्नॉट सी
(c) द सिम्पथाइज़र
(d) द अंडरग्राउंड रेलरोड

18. निम्नलिखित में से क्या, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर नहीं गुजरता/गुजरती है ?
(a) ब्रह्मपुत्र नदी
(b) डिफ्लू नदी
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37
(d) भारतीय रेलवे का रेल पथ

19. US राष्ट्रपति ने 2017 में प्रशांत क्षेत्र के एक व्यापार संगठन से US की वापसी के लिए एक अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। निम्नलिखित में से उस संगठन को चिन्हित कीजिए :
(a) एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (APEC)
(b) ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP)
(c) फ्री ट्रेड ऐग्रीमेंट ऑफ़ दि एशिया पैसिफिक (FTAAP)
(d) रीज़नल कॉम्प्रिहेन्सिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP)

20. निम्नलिखित अधिनिर्णर्यों में से किस एक में यह घोषणा की गई है कि भारत के संविधान के भाग III के किसी भी उपबन्ध में संशोधन करने की कोई शक्ति संसद को नहीं है ?
(a) केशवानन्द भारती बनाम स्टेट ऑफ केरल
(b) गोलक नाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
(c) चंपकम दोरइराजन बनाम स्टेट ऑफ मद्रास
(d) मिनर्वा मिल्स लिमिटेड बनाम भारत सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!