UPSC CAPF AC Exam - 20 Dec 2020 Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam 2020 Answer Key

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam – 20 Dec 2020 Paper 1 (Answer Key)

81. भारत के संविधान के उपबंधों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही हैं ?
(a) समवती सूची के अधीन किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति केवल संसद के पास है
(b) समवर्ती सूची के अधीन किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति संसद और राज्य विधान मंडल दोनों के पास है
(c) समवर्ती सूची के अंतर्गत संसद द्वारा बनाये गये किसी विधान को कुल राज्य विधानमंडलों की आधी संख्या द्वारा अनुसमर्थन किया जाना चाहिए, ताकि वह देश का विधान बन सके।
(d) समवर्ती सूची के अधीन विधान बनाने की शक्ति केवल राज्य विधानमंडलों के पास है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. राज्य सूची के अंतर्गत विधान पारित करने के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. राज्यों के लिए अनन्य रूप से आरक्षित क्षेत्र (राज्य सूची) में, कतिपय परिस्थितियों में भी संसद विधान बना सकती है
2. राज्य सूची के अधीन आने वाले किसी विषय पर किसी भी परिस्थिति में संसद विधान नहीं बना सकती है।
3. राज्य सूची के अधीन किसी विधि को पारित करने के लिए राज्य सभा द्वारा दो-तिहाई सदस्यों की उपस्थिति और मतदान द्वारा समर्थित संकल्प का पारित किया जाना अपेक्षित होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. अध्यादेश के प्रख्यापन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही
1. राष्ट्रपति अस्थायी अवधि के अध्यादेशों को प्रख्यापित कर सकते हैं
2. राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित किसी अध्यादेश को संसद द्वारा इसके पुनः सम्मेलन (रि-असेंबली) के छह सप्ताह के भीतर अनुसमर्थन किया जाना होता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

List I
(झूमखेती का नाम)
List II
(देश)
A. मिल्पा 1. जैरे (जायरे)
B. लदांग 2. ब्राजील
C. रोक्का (रोच्का) 3. मलेशिया
D. मिसोल (मसोल) 4. मैक्सिको

कूट :
.   A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. केन्द्रीय सरकार की SAUBHAGYA (सौभाग्य) योजना किससे संबंधित है ?
(a) केवल एक बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को नगद राशि उपलब्ध करवाना
(b) प्रत्येक परिवार के रसोई घर को पाइपलाइन द्वारा खाना पकाने की गैस की आपूर्ति से जोड़ना
(c) पाइपलाइन द्वारा जल आपूर्ति के लिये अवसंरचना को मजबूत करना और बढ़ावा देना
(d) देश में सभी घरों के विद्युतीकरण (यूनिवर्सल हाउसहोल्ड इलैक्ट्रि फिकेशन) के लक्ष्य को प्राप्त करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. कार्टाजेना प्रोटोकॉल, जिसमें भारत एक पक्षकार है, किससे संबंधित है ?
(a) ग्रीन हाउस गैसों की चुनौतियों का सामना करना और भूमंडलीय तापमान वृद्धि और जलवायु परिवर्तन को कम
(b) जैव-विविधता सम्मेलन (कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी) के तत्वावधान में तय की गई जैव सुरक्षा
(c) रोगों से मानव जीवन की सुरक्षा के लिए ओज़ोन का ह्रास करने वाले पदार्थों की चुनौतियों का सामना करना
(d) शुष्क क्षेत्रों में शुष्क भूमि कृषि को उन्नत कर मरूस्थलीकरण की परिघटना की चुनौतियों का सामना करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. दो निकटवर्ती और भिन्न पादप समुदायों के बीच की सीमा को घेर लेने वाले (दखल करने वाले) विविध प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति के संक्रमण-क्षेत्र को किस रूप में जाना जाता है ?
(a) पारिस्थितिक अनुक्रमण (इकोलॉजिकल सक्सेशन)
(b) संक्रमिका (ईकोटोन)
(c) पारिस्थितिक निच (इकोलॉजिकल निच)
(d) चरम अवस्था (क्लाइमैक्स)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. सुलह-ई कुल के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
1. इसका अर्थ है ‘परम शांति’
2. यह सभी धर्मों और विचारधाराओं के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को संभव बनाता है
3. सुलह-ई कुल का आदर्श राज्य नीतियों के माध्यम से क्रियान्वित किया गया
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. मुगल राजाओं की धार्मिक नीतियों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) 1563 में तीर्थयात्रा पर कर समाप्त किया गया तथा 1564 में गैर-मुस्लिम प्रजा पर जज़िया कर समाप्त किया गया
(b) अकबर ने अपने अधिकारियों को धार्मिक सहिष्णुता की नीति का अनुसरण करने के लिए निर्देश जारी किये
(c) पूजा-स्थलों के निर्माण और रखरखाव के लिए सभी मुगल सम्राटों ने आर्थिक अनुदान नहीं दिया
(d) युद्ध के दौरान मंदिरों को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए शाहजहां और औरंगज़ेब के शासनकालों में बहुत से मंदिरों को अनुदान दिया गया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. तुलसीदास, किस ग्रंथ के रचयिता थे ?
1. रामचरितमानस
2. पदावली
3. कवितावली
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित शर्तों में से किस एक पर 18 वीं सदी के आरंभ में मराठाओं ने 15,000 घुड़सवार सैन्य दस्ते के साथ मुगल राजा के अधीन कार्य करना स्वीकार किया ?
(a) मालवा प्रांत की जागीर का दिया जाना
(b) गुजरात के संसाधनों का नियंत्रण
(c) दक्कन और दक्षिण भारत में चौथ और सरदेशमुखी कर लगाने का अधिकार
(d) उनके अपने नाम पर सिक्कों को ढालने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. भारत के परिसीमन आयोग के अनुसार तथा भारत के संविधान के अनुच्छेद 333 के अधीन किसी राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
(a) 450
(b) 500
(c) 550
(d) 600

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. निम्नलिखित में से वह पहला गैर-सरकारी सदस्य कौन था, जो 24-8-1925 को केन्द्रीय विधान सभा (सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली) का अध्यक्ष (स्पीकर) निर्वाचित हुआ था ?
(a) विट्ठलभाई जे. पटेल
(b) मुहम्मद याकूब
(c) जी. वी. मावलंकर
(d) सरदार हुकुम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. लोकसभा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. लोकसभा के भंग हो जाने पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही सदन के सदस्य जा नहीं रह जाते हैं
2. लोकसभा के भंग हो जाने पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों अपना पद छोड़ देते हैं
3. केवल उपाध्यक्ष अपना पद छोड़ता है और अध्यक्ष लोकसभा भंग होने के पश्चात अगली लोकसभा की पहली बैठक से तत्काल पहले तक अपना पद नहीं छोड़ता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. लोकसभा सभापति के पैनल (नामिका) के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. सभापति का पैनल केवल शासक दल से लिया जाता है
2. सभापति का पैनल विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामित किया जाता है और अध्यक्ष, लोकसभा द्वारा नियुक्त किया जाता है
3. सभापति का पैनल 10 सदस्यों से मिलकर बना होता है और जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों सदन में नहीं होते हैं तब उन सदस्यों में से एक सदस्य सदन का सभापतित्व करता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) महोगनी, उष्णकटिबंधीय वर्षा वन की इमारती लकड़ी की एक प्रजाति है
(b) चैपरैल (झाड़ीवन) वनस्पति ताइगा (टैगा) जलवायु में पायी जाती हैं
(c) लाइकेन मुख्य रूप से टुण्ड्रा क्षेत्र में पाये जाते है
(d) साल, आर्द्र पर्णपाती वन की एक प्रतिनिधि प्रजाति है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कावेरी नदी की घाटी सुविकसित है
2. अलकनंदा नदी की घाटी अभी भी विकसित हो रही है
3. कृष्णा नदी पूर्व की ओर बहनेवाली सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. कोपेन द्वारा किये गये भारत के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, विशाल उत्तरी मैदान किसके द्वारा निरूपित होते हैं ?
(a) Cwg जलवायु
(b) Aw जलवायु
(c) Amw जलवायु
(d) As जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर अधिकतम वर्षा होती है ?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरू
(c) दिल्ली
(d) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित देशों में से किस एक देश की सीमा दक्षिण अफ्रीका के साथ साझा नहीं है ?
(a) जाम्बिया
(b) ज़िम्बाब्वे
(c) बोत्सवाना
(d) नामीबिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!