UP GK in Hindi

UPSSSC UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam 31 July 2022 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा (UP  Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam) का आयोजन 31 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा (UP  Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Examination 2022, this exam paper held on 31 July, 2022. UPSSSC UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Examination 2022 Paper with Answer Key available here.

Examउत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा (UP  Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam) 2022
Subject – General Studies 
Date of Exam – 31, July 2022
Booklet Series – D
Total Questions – 100

UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam 31 July 2022 (Answer Key)English Language

UPSSSC UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Main Exam 2022
(Answer Key)

अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.क्र. 1 – 5) के उत्तर दीजिए।

मनुष्य को निष्काम भाव से सफलता – असफलता की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करना है। आशा या निराशा के चक्र में फंसे बिना उसे निरंतर कर्तव्यरत रहना है। किसी भी कर्तव्य की पूर्णता पर सफलता अथवा असफलता प्राप्त होती है। असफल व्यक्ति निराश हो जाता है, किंतु मनीषियों ने असफलता को भी सफलता की कुंजी कहा है। असफल व्यक्ति अनुभव की संपत्ति अर्जित करता है, जो उसके भावी जीवन का निर्माण करती है। जीवन में अनेक बार ऐसा होता है कि हम जिस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करते हैं, वह पूरा नहीं होता। ऐसे अवसर पर सारा परिश्रम व्यर्थ हो गया – सा लगता है और हम निराश होकर चुपचाप बैठ जाते हैं। उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोबारा प्रयत्न नहीं करते। ऐसे व्यक्ति का जीवन धीरे – धीरे बोझ बन जाता है। निराशा का अंधकार न केवल उसकी कर्म – शक्ति, वरन् उसके समस्त जीवन को ही ढक लेता है। निराशा की गहनता के कारण लोग कभी – कभी आत्महत्या तक कर बैठते हैं। मनुष्य का जीवन धारण करके कर्म – पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए । विघ्न – बाधाओं की, सफलता – असफलता की तथा हानि – लाभ की चिंता किए बिना कर्तव्य के मार्ग पर चलते रहने में जो आनंद एवं उत्साह है, उसमें ही जीवन की सार्थकता है, ऐसा जीवन ही सफल है।

1. असफल व्यक्ति क्या अर्जित करता है ?
(A) अपयश
(B) अनुभव की संपत्ति
(C) धन – दौलत
(D) आशा के पुष्प

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. मनुष्य को किस प्रकार कर्तव्य पालन करना चाहिए ?
(A) निष्काम भाव से
(B) सफलता – असफलता की चिंता किए बिना
(C) आशा – निराशा के चक्र में फंसे बिना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मनीषियों ने सफलता की कुंजी किसे कहा है ?
(A) धन को
(B) परिश्रम को
(C) असफलता को
(D) शारीरिक बल को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कैसे व्यक्तियों का जीवन धीरे-धीरे बोझ बन जाता
(A) जो असफल होने पर दोबारा प्रयत्न नहीं करते।
(B) जो परिश्रम से जी चुराते हैं।
(C) जो नित्य व्यायाम नहीं करते ।
(D) जो धन – दौलत नहीं कमाते ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. जीवन की सार्थकता किसमें है ?
(A) हर समय सोते रहने में।
(B) बहुत सारा धन कमाने में
(C) कर्तव्य मार्ग पर चलने के आनंद में
(D) दूसरों से अपना काम निकालने में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए :
(A) पत्र + अलय
(B) मरण + असन्न
(C) वीर + अंगना
(D) यथा + आर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ‘कब्र में पैर लटकना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) मृत्यु के समीप होना
(B) मृत्यु से कोसों दूर रहना
(C) कब्र के पास बैठना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्न में से शलाका का तद्भव रूप है :
(A) श्लेष
(B) सलाई
(C) सलाका
(D) सिलाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘आनंद’ शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द है
(A) मोद, हर्ष
(B) अचल, प्रमोद
(C) तनुज, आमोद
(D) शाल, उल्लास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘अपना-पराया’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किस विकल्प में सही विलोम-युग्म है ?
(A) साँझ – दोपहर
(B) कृपण – दाता
(C) शुष्क – क्षुद्र
(D) प्रसन्न – प्रफुल्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘जीवनपति’ का समानार्थी शब्द है –
(A) यमराज
(B) पति (स्वामी)
(C) आदमी
(D) महीपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘जिसे इन्द्रियों से अनुभव न किया जा सके’ अनेक पद के लिए एक शब्द है –
(A) अतीन्द्रिय
(B) इन्द्रिय
(C) इन्द्रियशेष
(D) इन्द्रजीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्न में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) पूर्ति
(B) अभिव्यक्ति
(C) विवाह
(D) छवि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘पंखा’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) पँखे
(B) पँखें
(C) पंख
(D) पंखे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘दुश्शासन’ का संधि-विग्रह होगा
(A) दुष + शासन
(B) दुश + शासन
(C) दु: + शासन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) भाग्यमान
(B) रमायन
(C) लालायित
(D) वाल्मिकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
(1) अधोगती
(2) ऊजवल
(3) विस्मरण
(4) हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘खग जाने खग की ही भाषा’ का अर्थ है –
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) समान प्रवृति वाले ही एक दूसरे को सराहते
(C) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(D) पक्षियों की तरह बोलना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC UDA, LDA, & Supply Inspector Main Examination 17 July 2022 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक की मुख्य परीक्षा (Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया। सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक की मुख्य परीक्षा (UPSSSC Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination 2022, this exam paper held on 17 July, 2022. UPSSSC Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination 2022 Paper with Answer Key available here.

Exam – सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक की मुख्य परीक्षा (Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination) 2022
Subject – General Studies 
Date of Exam – 17, July 2022
Booklet Series – A
Total Questions – 100

Read Also

UPSSSC UDA, LDA, & Supply Inspector Main Examination 17 July 2022 (Answer Key)English Language

UPSSSC Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector Main Examination 2022
(Answer Key)

1. 1875 के अलीगढ़ आंदोलन से किसका नाम जुड़ा है ?
(A) मोहम्मद अली जिन्नाह
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) हकीम अजमल खान
(D) सर सैय्यद अहमद खान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. कनिष्क के शासनकाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी बौद्ध संगीति आयोजित की गई थी ?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. किस राजा के प्रशासन में “अष्टप्रधान” मंत्रिपरिषद पाई गई थी ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) शिवाजी
(D) अशोक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के उस अधिवेशन के स्थान का नाम बताइए जहाँ ‘पूर्ण स्वराज’ को अपना अंतिम लक्ष्य घोषित किया गया था।
(A) लाहौर
(B) कलकत्ता
(C) बंबई
(D) सूरत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से किस लड़ाई में मुख्य विरोधियों को सही ढंग से नहीं बताया गया है ?
(A) पानीपत की पहली लड़ाई – बाबर और इब्राहिम लोदी
(B) पानीपत की दूसरी लड़ाई – टीपू सुल्तान और मराठा
(C) हल्दीघाटी का युद्ध – महाराणा प्रताप और अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. असहयोग आंदोलन क्यों बंद कर दिया गया ?
(A) चौरीचौरा घटना के कारण
(B) काकोरी घटना के कारण
(C) लोगों की मौत के कारण
(D) जलियाँवाला बाग हत्याकांड के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से महात्मा गांधी का कौन सा सत्याग्रह नील कृषकों की समस्याओं से जुड़ा था ?
(A) खैड़ा सत्याग्रह
(B) बारडोली सत्याग्रह
(C) चंपारण सत्याग्रह
(D) दांडी मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाता है ?
(A) लोक सभा अध्यक्ष
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत के संविधान में ______ अनुसूचियाँ हैं ।
(A) 9
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत के संविधान की प्रस्तावना को कहा जाता है
(A) आमुख
(B) प्रलेख
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) संविधान की मुख्य विशेषताएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. लोक सभा के चुनाव के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए ?
(A) 25 साल
(B) 35 साल
(C) 21 साल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. _____ भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ की अवधारणा का स्रोत है।
(A) यू. एस. ए.
(B) तत्कालीन यूएसएसआर
(C) यू.के.
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारतीय संविधान के स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्श कहाँ से लिए गए थे ?
(A) फ्रांसीसी संविधान
(B) ग्रीक संविधान
(C) रूसी संविधान
(D) अमेरिकी संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है ?
(A) त्रिस्तरीय सरकार
(B) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) सबसे छोटा लिखित संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कैबिनेट मिशन योजना के तहत गठित अंतरिम सरकार का नेतृत्व किसने किया ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) राजगोपालाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. पंचायतों को संवैधानिक दर्जा किस अनुच्छेद के तहत दिया गया था ?
(A) अनुच्छेद 223
(B) अनुच्छेद 236
(C) अनुच्छेद 243
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) देहरादून
(D) मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. भारत में एक वित्तीय वर्ष की अवधि है
(A) 1 जनवरी – 31 दिसंबर
(B) 1 मार्च – 30 अप्रैल
(C) 1 अप्रैल – 31 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. बंदी प्रत्यक्षीकरण भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है ?
(A) प्रस्तावना
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) मौलिक अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर गंगा नदीका निर्माण करती हैं ?
(A) कर्णप्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam Paper – 22 May 2022 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा मंडी परिषद ड्राफ्ट मैन परीक्षा (UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam) का आयोजन 22 मई 2021 को आयोजित किया गया। मंडी परिषद ड्राफ्ट मैन परीक्षा (UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam 2022, this exam paper held on 22 May 2022. UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam 2022 Exam Paper with Answer Key available here.

Exam – UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam 2022
Subject – General Studies 
Date of Exam – 22, May 2022
Booklet Series – A
Total Questions – 100

UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam 2022
(Answer Key)

1. उत्तर प्रदेश के बटेश्वर मेले की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है
(A) पारंपरिक भोजन मेला

(B) पशुधन मेला
(C) साँड लड़ाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. प्राधिकर यूपीएसआईडीए का फुल फॉर्म क्या है?
(A) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण

(B) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास एजेंसी
(C) उत्तर प्रदेश राज्य बुनियादी ढाँचा विकास प्राधिकरण
(D) उत्तर प्रदेश राज्य सूचना-विज्ञान विकास प्राधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)


3. ______ उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का एक प्रमुख केंद्र है।
(A) कानपुर

(B) लखनऊ
(C) गाजियाबाद
(D) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)


4. उत्तर प्रदेश में हर साल ताज महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) कानपुर

(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से किसके पास गुरुत्वाकर्षण नहीं है?
(A) पृथ्वी

(B) शुक्र
(C) शनि
(D) कृत्रिम उपग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन यकृत में संचित होता है?
(A) विटामिन के

(B) विटामिन डी
(C) विटामिन ई
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. फर्रुखाबाद _____ कला का पर्याय बन गया है।
(A) हाथ छपाई

(B) चूड़ियाँ
(C) मिट्टी के बर्तन
(D) चित्रकला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ

(B) कानपुर
(C) नोएडा
(D) बाराबंकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले धन की निकासी का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
(A) दादाभाई नौरोजी

(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. गुरु ग्रंथ साहिब के संकलन को प्रमाणित किया था
(A) गुरु अंगद ने

(B) गुरु नानक ने
(C) गुरु गोबिंद सिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. स्थायी बंदोबस्त सबसे पहले शुरू किया गया था
(A) बंगाल और बिहार में

(B) उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. सिक्किम निम्नलिखित में से किस देश के साथ सीमा साझा करता है ?
(A) नेपाल

(B) भूटान
(C) चीन
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. विश्व का सबसे बड़ा गर्म मरुस्थल कौन सा है ?
(A) कालाहारी

(B) गोबी
(C) थार
(D) सहारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. दिल्ली की प्रसिद्ध “जामा मस्जिद” किसके द्वारा बनाई गई थी ?
(A) शाहजहाँ

(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेर शाह
(D) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. पृथ्वी की सतह का लगभग कितना प्रतिशत भारत द्वारा कवर किया गया है ?
(A) 3.5

(B) 2.4
(C) 4.4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. मसाई जनजाति के लोग लम्बे, बहुत गहरे भूरे रंग की त्वचा वाले होते हैं, जो ज्यादातर ____ में पाए जाते हैं।
(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) मध्य एशिया
(C) कांगो बेसिन
(D) पूर्वी अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन थे ?
(A) डॉ. वर्गीस कुरियन

(B) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(C) एस.आर. रंगनाथन
(D) नॉर्मन बोरलॉग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. कोलार सोने की खानें किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. दुलहस्ती परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) चिनाब नदी

(B) गोदावरी नदी
(C) गंगा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. हाल ही में भारत का दौरा करने वाले प्रविंद कुमार जगनौथ किस देश के प्रधानमंत्री हैं ?
(A) मॉरीशस

(B) इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड
(D) म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – II) 21 Oct 2021 Answer Key

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा Lower Subordinate की मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित किया गया। UPSSSC Lower Subordinate Mains परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र (Paper 2) उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021, this exam paper held on 21 October 2021. UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021 Paper 2 with Answer Key available here.

Exam – UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Subject – Paper II – General Science & Arithmetic and Hindi
Date of Exam – 21, October 2021
Booklet Series – E
Total Questions – 100

Read Also…

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Paper – I (General Science & Arithmetic and Hindi)
(Answer Key)

भाग – 1 : सामान्य विज्ञान तथा अंकगणित 

1. एक त्रिभुज ABC की भुजा AB और AC के मध्यबिंदु क्रमशः D और E हैं और BC = 10 cm है । यदि DE, RC के लंबवत् है, तो DE की लंबाई कितनी है ?
(A) 6 cm
(B) 3 cm
(C) 2.5 cm
(D) 5 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. यदि त्रिभुज ABC और DEF समरूप हैं और AB = 5 cm, DE = 10 cm, EF = 12 cm और FD = 14 cm हों, तो त्रिभुज का परिमाप कितना है ?
(A) 25 cm
(B) 18 cm
(C) 19 cm
(D) 22 cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. यदि a . tan 30° . sin 45° = cos 30° . tan 45° हो, तो a कितना है ?
(A) √2/√3
(B) √2/3
(C) √3/√2
(D) 3/√2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. XY समतल में P और Q ऐसे बिंदु हैं जिनके निर्देशांक क्रमशः (2, 0) और (5, 4) हैं । उस वृत्त के क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान क्या है जिसकी त्रिज्या PQ है ?
(A) 32π
(B) 16π
(C) 25π
(D) 14π

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी12 को इंगित करता है?
(A) थाइमिन
(B) पाइरिडोक्सिन
(C) कोबालामाइन
(D) नियासिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ज्वरनाशक दवाओं का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं

(B) संक्रमण कम करने
(C) दर्द कम करने
(D) बुखार कम करने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. पेनिसिलिन’ जिसे एन्टीबायोटिक के रूप में प्रयोग किया जाता है, प्राप्त किया जाता है
(A) लाइकेन
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) बैक्टीरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. शरीर के कैल्शियम का कितना प्रतिशत हड्डियों और दाँतों में संग्रहित है ?
(A) 99%
(B) 90%
(C) 94%
(D) 85%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. जीका विषाणु मनुष्यों में इसके माध्यम से प्रेषित हो सकता है :
1. मच्छर
2. बकरी
3. बतख
4. चमगादड़
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 4
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘एस्चेरिचिया कोलाई’ जीवाणु मुख्य रूप से पाया जाता है:
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मानव आंत
(C) फलीदार पौधों के रूट नोड्यूल (गाँठ)
(D) टेरिडोफाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. प्रकाश-संश्लेषण का मुख्य उत्पाद क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ग्लूकोज
(D) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. मानव शरीर में डीहाईड्रेशन निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता है?
(A) नमक
(B) हार्मोन
(C) विटामिन
(D) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. कुपोषण की समस्या से लड़ने के लिए भारत सरकार हाल के दिनों में ‘डबल फोर्टिफाइड नमक’ के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है । निम्नलिखित में से कौन से दो खनिज डबल फोर्टिफाइड नमक में उपयोग किए जाते हैं ?
(A) आयरन और मैग्नीशियम
(B) आयोडीन और कैल्शियम
(C) आयरन और आयोडीन
(D) आयरन और कैल्शियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. उत्कृष्ट तराशे डायमंड में रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
(A) निश्चित समतल परतों का अस्तित्व
(B) अपवर्तन के सूचकांक में भिन्नता
(C) अशुद्धियों की उपस्थिति
(D) हीरे की पारदर्शिता में भिन्नता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. शाकाहारी लोग जो गाय का दूध नहीं पीते हैं, वे सोया ‘दूध’ का उपयोग कर सकते हैं – सोयाबीन से बना एक उत्पाद जो समान पोषक तत्त्व प्रदान करता है यदि उसे ____ के साथ फॉर्टिफाइड किया गया हो।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) विटामिन के और विटामिन ई
(C) कैल्शियम, विटामिन डी और विटामिन ए
(D) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भोजन में मिलावट को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा में खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम अधिनियमित किया गया था।
(A) 1950
(C) 1945
(B) 1954
(D) 1968

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. रोगी को रेडियोलॉजिकल (विकिरण चिकित्सात्मक किरण) परीक्षण से पहले निम्नलिखित में से कौन सा घोल पीने का निर्देश दिया जाता है ?
(A) बेरियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) स्ट्रोन्शियम फॉस्फेट
(D) जर्मेनियम टेट्राक्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित में से कौन सी गैस आमतौर पर कोयले की खानों में विस्फोट का कारण बनती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. पदार्थ की इनमें से किस अवस्था का घनत्व न्यूनतम है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तरल
(C) गैसीय
(D) ठोस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग फलों को असमय पकाने के लिए किया जाता है ?
(A) प्रोपीन
(B) एथिलीन
(C) मेथिलीन
(D) ईथेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा Lower Subordinate की मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित किया गया। UPSSSC Lower Subordinate Mains परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021, this exam paper held on 21 October 2021. UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021 with Answer Key available here.

Exam – UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Subject – Paper I – General Knowledge & General Intelligence Test
Date of Exam – 21, October 2021
Booklet Series – G
Total Questions – 100

Read Also…

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 (Paper – II) 21 Oct 2021 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Paper – I (General Knowledge & General Intelligence Test)
(Answer Key)

भाग – I (सामान्य बुद्धि परीक्षण)

(प्र. सं. 1 – 5) निम्न लाइन चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

निम्न लाइन ग्राफ भारत में द हिन्दू समाचार-पत्र की 2012 से 2017 में प्रसार वृद्धि के बारे में जानकारी देता है।
UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 Answer Key
1. किस वर्ष से द हिन्दू समाचार-पत्र के प्रसार में कमी आना शुरू हुई ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2014
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. कितने वर्षों में द हिन्दू समाचार पत्र का प्रसार सभी वर्षों में द हिन्दू समाचार-पत्र के औसत प्रसार से कम रहा ?
(A) 2

(B) 1
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. 2017 में द हिन्दू समाचार-पत्र का प्रसार वर्ष 2013 में प्रसार का कितना गुना है?
(A) 1.58

(B) 1.28
(C) 1.48
(D) 1.3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 2015 में समाचार-पत्र का प्रसार वर्ष 2012 में प्रसार से कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 115%

(B) 110.48%
(C) 112.69%
(D) 105.57%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. सभी वर्षों में समाचार-पत्र का हजारों में कुल प्रसार और 2013 से 2016 तक समाचार-पत्र का हजारों में कुल प्रसार के बीच कितना अन्तर है ?
(A) 1505000
(B) 1265000
(C) 1320000
(D) 1406000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

(प्र.सं. 6-10): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

निम्न तालिका चार दुपहिया वाहन निर्माताओं के 2015 से 2020 तक के घरेलू विक्रय को दर्शाती है।
(सभी अंक हजार में हैं) 

निर्माता201520162017201820192020
हीरो454049505251
होंडा403538424140
टी वी एस353033384039
बजाज393639454344

6. कितने वर्षों में हीरो निर्माता का घरेलू विक्रय सभी वर्षों में हीरो निर्माता के औसत घरेलू विक्रय की तुलना में कम रहा ?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. 2019 में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या 2016 में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है ?
(A) 15.60%
(B) 28.69%
(C) 24.82%
(D) 20.90%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 2016 से 2020 तक हीरो के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या का टी वी एस के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय से अनुपात कितना है ?
(A) 1.25
(B) 1.34
(C) 1.45
(D) 1.56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न में से किस वर्ष में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या का औसत न्यूनतम है ?
(A) 2018
(B) 2020
(C) 2019
(D) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. बजाज के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की औसत संख्या होण्डा के दुपहिया वाहनों के घरेलू  विक्रय की औसत संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है ?
(A) 3.5%
(B) 4.79%
(C) 2.97%
(D) 4.23%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. कौन सा एक अन्यों के साथ सम्बन्धित नहीं है ?
(A) हाथी
(B) काउगर
(C) तेंदुआ
(D) सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. मिलन ने एक रुपये में 10 टॉफी खरीदी। 25% लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपये में कितनी बेचनी चाहिए?
(A) 8
(B) 9
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. यहाँ कुछ शब्द एक कृत्रिम भाषा से अनुवादित है ।
(i) corbl mlur का अर्थ fan belt
(ii) tixn corbl का अर्थ ceiling fan
(iii) erth tush का अर्थ tile roof
किस शब्द का अर्थ “ceiling tile” हो सकता है ?
(A) erth mlur
(B) mlur corbl
(C) corbl tush
(D) tixn erth

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ₹900 की राशि पर 5% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर ₹ 90 ब्याज के रूप में प्राप्त करने के लिए कितना समय लगेगा ?
(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 2.5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यदि X का 30% = 120 है, तो X का मान कितना है ?
(A) 400
(B) 900
(C) 600
(D) 450

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. दी गई वर्णमाला में बायें से सातवें अक्षर और दायें से दसवें अक्षर के बीच में मध्य अक्षर कौन सा है ?
ABCDEFGHIJKLMNOPQSTUVWXYZ
(A) O
(B) L
(C) M
(D) N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. इन शब्दों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा उस शब्द का चयन कीजिए जो अंत में आएगा।
1. Preach
2. Praise
3. President
4. Precept
5. Program
(A) Preach
(B) Precept
(C) Program
(D) President

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. यदि ROSE कूटित है 3856 के रूप में, CHAIR कूटित है 89763 के रूप में और PREACH कूटित है 236789 के रूप में, तो SEARCH के लिए कूट क्या होगा? 
(A) 983765
(B) 765983
(C) 568793
(D) 567389

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. राष्ट्र
2. गाँव
3. तालुका
4. जिला
5. राज्य
(A) 34521
(B) 12354
(C) 23451
(D) 24315

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. अनिल, चिन्तन से 6 साल छोटा है। यदि उनकी आयु में सापेक्ष अनुपात 5 : 8 है, तो अनिल की आयु कितनी है?
(A) 16
(B) 19
(C) 15
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board – UPBEB)  द्वारा उत्तर प्रदेश (UP Super TET) की परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2019 को किया गया था।  इस परीक्षा (Uttar Pradesh Super TET) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है। 

परीक्षा (Exam) : Super TET (Super Teacher Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : 
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 100
Set : A

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019
(Answer Key)

1. कृदंत प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(1) संज्ञा
(2) सर्वनाम
(3) क्रिया
(4) अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. ‘जो व्याकरण जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(1) वैज्ञानिक
(2) वैयाकरण
(3) बहुज्ञ
(4) शास्त्रज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. ‘सरस्वती’ पत्रिका के संपादक कौन थे?
(1) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(2) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(3) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(4) बालमुकुन्द गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. ‘चिदम्बरा’ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ
(1) मैथिलीशरण गुप्त को
(2) सुमित्रानंदन पंत को
(3) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध को
(4) रामधारी सिंह दिनकर को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. ‘महान’ शब्द में ‘त्व’ प्रत्यय जोड़ने से शब्द बनेगा
(1) महनीय
(2) महत्ता
(3) महत्त्व
(4) महती

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है?
(1) बीजवपनकाल
(2) आदिकाल
(3) वीरगाथाकाल
(4) चारणकाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. हिन्दी शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(1) संस्कृत
(2) फारसी
(3) हिन्दी
(4) अरबी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. निम्नलिखित में तत्सम शब्द है
(1) आँख
(2) पाँव
(3) गाँव
(4) गृह

Show Answer/Hide

Answer – (4)

निर्देश (प्रश्न सं० 9 एवं 10) : प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर विकल्प से छाँटकर लिखिए।

हमारा जीवन पाखंडमय बन गया है और हम इसके बिना नहीं रह सकते है। अपने सार्वजनिक जीवन अथवा निजी जीवन में कहीं भी देखें हम एक-दूसरे को छलने की कला का खुलकर उपयोग करते हैं, इसके बावजूद यह विश्वास करते हैं कि हम ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। हम इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते है जिसकी उस अवसर पर कोई आवश्यकता नहीं होती। हम किसी भी बात को यह बानते हुए कि वह सही या सत्य नहीं है लेकिन उसके प्रति निष्ठा या विश्वास इस तरह प्रकट करते हैं कि जैसे हमारे लिए वही एकमात्र सत्य है। हम सब यह इसलिए सरलता से कर लेते हैं क्योंकि आज पाखंड एवं दिखावा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। आज हम लोगों में से अधिकांश की स्थिति ‘मुंह में कुछ और मन में कुछ और’ वाली बन गयी है।

9. हमने जीवन का अभिन्न अंग किसे बना लिया है?
(1) भाषा को
(2) पाखंड और दिखावे को
(3) निष्ठा एवं विश्वास को
(4) सरलता को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. छलने की कला का हम किस प्रकार उपयोग करते हैं?
(1) खुलकर
(2) आवश्यकतानुसार
(3) पूरी निष्ठा से
(4) सरलता से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. “बीती विभावरी जाग री,
अम्बर-पनघट में डुबो रही,
तारा-घट ऊषा-नागरी।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(1) अनुप्रास
(2) उपमा
(3) अन्योक्ति
(4) रूपक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. “जदपि सुजाति सुलच्छनी, सुबरन सरस सुवृत्त।
भूषण बिनु न बिराजई, कविता बनिता मित्त॥”
अलंकार को परिभाषित करने वाली उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(1) केशवदास
(2) बिहारीलाल
(3) सेनापति
(4) आचार्य दण्डी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सरस्वती का पर्याय नहीं है?
(1) वीणापाणि
(2) भारती
(3) वाग्देवी
(4) जाह्नवी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. मैं, हम, तू, तुम आदि शब्द हैं
(1) संबंधवाचक सर्वनाम
(2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(3) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(4) पुरुषवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. निम्नलिखित में से महाप्राण व्यंजन कौन-से हैं?
(1) क, च, ट, त, प
(2) ख, छ, ठ, थ, फ
(3) ग, ज, ड, द, ब
(4) य, र, ल, व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. जब प्रथम शब्द संख्यावाची और द्वितीय शब्द संज्ञा हो, तो कौन-सा समास होता है?
(1) द्विगु
(2) कर्मधारय
(3) तत्पुरुष
(4) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. “तुम मांसहीन, तुम रक्तहीन, हे अस्थिशेष तुम अस्थिहीन,
तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल, हे चिर पुराण हे चिर नवीन।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
(1) विरोधाभास
(2) विशेषण विपर्यय
(3) मानवीकरण
(4) दृष्टांत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा योजक चिह्न है?
(1) ।
(2) ,
(3) –
(4) “ ”

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. ‘बुद्धिमान’ शब्द किस संवर्ग में है?
(1) संज्ञा
(2) विशेषण
(3) सर्वनाम
(4) अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग है
(1) कवित्री
(2) कवियत्री
(3) कवयित्री
(4) कवियित्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष व उनका कार्यकाल (1947 से अब तक)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष
(Speaker of Uttar Pradesh Legislative Assembly)

क्र.सं. माननीय अध्यक्ष कार्यकाल
1श्री पुरुषोत्तम दास टंडन(31.07.1937 से 10.08.1950 तक)
2श्री नफीसुल हसन (2.12.1950 से 19.05.1952 तक)
3श्री. आत्माराम गोविंद खेर (20.05.1950 से 26.03.1962 तक)
4श्री आत्माराम गोविंद खेर(10.04.1957 से 10.04.1957 तक)
5श्री मदन मोहन वर्मा (26.03.1962 से 16.03.1969 तक)
6श्री जगदीश शरण अग्रवाल(17.03.1967 से 16.03.1969 तक)
7श्री आत्माराम गोविंद खेर(17.03.1969 से 18.03.1974 तक)
8श्री वासुदेव सिंह (18.03.1974 से 12.07.1977 तक)
9श्री बनरासीदास (12.07.1977 से 26.02.1979 तक)
10श्री पति मिश्र (07.07.1980 से 18.07.1982 तक)
11श्री धरम सिंह (25.08.1982 से 15.03.1985 तक)
12श्री नियाज हसन (15.03.1985 से 09.01.1990 तक)
13श्री हरि किशन श्रीवास्तव (09.01.1990 से 30.07.1991 तक)
14श्री केशरी नाथ त्रिपाठी (30.07.1991 से 15.12.1993 तक)
15श्री धनीराम वर्मा (15.12.1993 से 20.06.1995 तक)
16श्री बरखु राम वर्मा (18.07.1995 से 26.03.1997 तक)
17श्री केशरीनाथ त्रिपाठी (14.05.2002 से 14.05.2002 तक)
18श्री केशरीनाथ त्रिपाठी (14.05.2002 से 19.05.2004 तक)
19श्री माता प्रसाद पाण्डेय (26.07.2004 से 18.05.2007 तक)
20श्री सुखदेव राजभर (18.05.2007 से 13.04.2012 तक)
21श्री माता प्रसाद पाण्डेय (13.04.2012 से 26.03.2017 तक)
22श्री फतेह बहादुर (कार्यवाहक) (27.03.2017 से 30.04.2017 तक)
23श्री हृदय नारायण दीक्षित (20.04.2017 से वर्तमान)

 

Read Also :

 

उत्तर प्रदेश में स्थित प्रमुख केन्द्रीय संस्थान व उनके मुख्यालय

केन्द्रीय संस्थान व उनके मुख्यालय
(Central Institute and Their Headquarters)

संस्थान मुख्यालय
सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूटलखनऊ 
सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन एण्ड एरोमैटिक प्लाण्ट्सलखनऊ 
पशु जैविक औषधि संस्थानलखनऊ 
आयुर्वेदिक रिसर्च सेन्टरलखनऊ 
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ शुगर केन रिसर्चलखनऊ 
सेन्ट्रल मैंगो रिसर्च इन्स्टीट्यूटलखनऊ 
नेशनल व्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेसलखनऊ 
नेशनल वाटेनिकल रिसर्च इन्स्टीट्यूटलखनऊ 
नेशनल वाटेनिकल गार्डेनलखनऊ 
सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट फार सबटापिकल हार्टीकल्चरलखनऊ 
इंडियन टेक्नोलॉजिकल रिसर्च सेन्टरलखनऊ 
इन्डस्ट्रीयल टॉक्सीलॉजिकल्स रिसर्च सेन्टरलखनऊ 
सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्रलखनऊ 
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सोशल स्टडीजलखनऊ 
बीरबल साहनी इन्स्टीट्यूट ऑफ पोलियो बॉटनीलखनऊ
भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM)लखनऊ
रीजनल इन्स्टीट्यूट ऑफ आफथलमोलॉजीसीतापुर 
केन्द्रीय पशु प्रजनन फार्मअंदेश नगर (लखीमपुर खीरी) 
सेन्ट्रल ग्रासलैण्ड एण्ड फाडर रिसर्च इन्स्टीट्यूट (चारागाह एवं चारा अनुसंधान)झाँसी 
इंडियन वेटिनरी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, (पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) इज्जतनगर (बरेली) 
नेशनल रिसर्च सेन्टर फार मीटइज्जतनगर (बरेली)
सेन्ट्रल एवियन (पक्षी) रिसर्च इन्स्टीट्यूटइज्जतनगर (बरेली) 
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG)मखदूम, मथुरा 
सेन्ट्रल पोटैटो रिसर्च स्टेशनमोदीपुरम, मेरठ 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एण्ड टेकोलॉजीमेरठ 
इन्दिरागांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमीफुर्सतगंज (रायबरेली) 
राजीवगांधी राष्ट्रीय विमानन वि.वि.फुर्सतगंज, रायबरेली 
राजीव गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीरायबरेली 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)रायबरेली 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूटरायबरेली 
राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूटजायस, अमेठी 
सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट (निर्माणाधीन)जगदीशपुर, अमेठी 
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजीकानपुर
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ पल्सेज रिसर्च (दलहन अनुसंधान संस्थान)कल्यानपुर (कानपुर) 
सेन्ट्रल टेक्सटाइल्स इन्स्टीट्यूटकानपुर 
भारतीय चमड़ा रंगाई एवं जूता संस्थानकानपुर 
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीकानपुर
केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, चेन्नई की ईकाईकानपुर 
क्लॉथ (कपड़ा) रिसर्च इन्स्टीट्यूटगाजियाबाद 
खाद्य अनुसंधान एवं मानकीकरण प्रयोगशालागाजियाबाद 
नेशनल बायोफर्टिलाइजर डेवलपमेन्ट सेन्टरगाजियाबाद 
केन्द्रीय अंर्तस्थलीय मत्स्यिकी अनुसंधान संस्थानइलाहाबाद 
जी.बी. पंत सामाजिक विज्ञान अनुसंधान संस्थानझुंसी (इलाहाबाद) 
हरीशचन्द्र अनुसंधान संस्थानझूसी (इलाहाबाद) 
मेहता इन्स्टीट्यूट ऑफ मैथ्स एण्ड फिजिक्स इलाहाबाद 
नादर्न रिजनल इन्स्टीट्यूट ऑफ पेपर टेक्नोलॉजीइलाहाबाद 
टी. वी. डेमोन्स्ट्रेशन एण्ड ट्रेनिंग सेन्टरआगरा 
नेशनल जालमा इन्स्टीट्यूट फार लेप्रोसी एण्ड अदर माइको बैक्टिरियल डिजिसेज आगरा 
नेशनल पैरासूट ट्रेनिंग कॉलेज आगरा 
नेशनल सेन्टर फार एग्रो फारेस्ट्रीझासी
इण्डियन ग्रेन स्टोरेज मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूटहापुड़ 
सेन्ट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजीसहारनपुर 
भारतीय कालीन औद्योगिक संस्थानभदोही 
केन्द्रीय कांच व सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्रखुर्जा, बुलन्दशहर 
बॉटेनिकल गार्डन ऑफ द इण्डियन रिपब्लिकनोएडा 
नेशनल एकेडमी ऑफ स्टैटिकल एडमिनिस्ट्रेशननोएडा 
वी. वी. गिरि नेशनल लेबर इंस्टीट्यूटनोएडा 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मुख्यालयनोएडा 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेन्शन एवं रिसर्च (NICPR)नोएडा 
नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट नोएडा 
नेशनल क्यूलिनेरि (कुकरी) इंस्टीट्यूट नोएडा 
केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थानसारनाथ, वाराणसी 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)बीएचयू, वाराणसी 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एण्ड ज्वेलरी का विस्तारित परिसर वाराणसी में 
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, (साग-भाजी संस्थान) जक्खिनी, वाराणसी 
भारतीय हथकरघा तकनीकी संस्थानचौकाघाट, वाराणसी 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैन्डलूम टेक्नोलॉजीवाराणसी 
मालवीय रिसर्च सेंटर फॉर गंगा रिवर डेवलपमेंट एवं वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट वाराणसी 
सेंट्रल डिस्कवरी सेंटरवाराणसी 
राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रवाराणसी 
अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान की द. एशिया क्षेत्रीय इकाईवाराणसी (प्रस्तावित) 
सेन्ट्रल वॉटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशनवाराणसी (प्रस्तावित) 
Read Also :

Related Post ….

 

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म श्री पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार किसी अन्य क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म श्री पुरस्कार विजेता
(Padma Shri Award Winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं.नामक्षेत्रवर्ष
1अखिल चन्द्र मित्राविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1954
2डॉ॰ मनेश प्रसाद मेहरेऔषधि1955
3डॉ॰ मोहन लालऔषधि1956
4सुधीर राजन खास्तिगीरकला1957
5कुंवर दिग्विजय सिंहखेल1958
6राम चंन्द्र वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1958
7शंभु महाराजकला1958
8ब्रिगेडियर ज्ञान सिंहखेल1961
9उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँकला1961
10नथी सिंहविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1962
11सुमन्त किशोर जैनप्रशासन सेवा1963
12बिशन मान सिंहविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1963
13मोना चन्द्रवतो गुप्तासमाज – कार्य1965
14रेव पनावेलिल थॉमस चांडीसाहित्य एवं शिक्षा1965
15पं. हरी शंकर शर्मासाहित्य एवं शिक्षा1966
16जगदीश प्रसादप्रशासन सेवा1966
17कृष्ण लालखेल1966
18रामप्रसाद रामचन्द्र खण्डेलवालव्यापार और उद्योग1966
19शांति प्रसादप्रशासन सेवा1967
20वेद रतन मोहनव्यापार और उद्योग1967
21सैयद अब्दुल क़ादिरसमाज-कार्य1967
22लक्षमण देव पाठकविज्ञान एव अभियांत्रिकी1968
23मिस. बेगम अख्तरकला1968
24पं॰ अयोध्या प्रसाद शर्माकला1968
25डॉ॰ राम कुमार कारोलीऔषधि1969
26कविराज आशुतोष मजूमदारऔषधि1969
27सुरेन्द्र नाथ घोषसाहित्य एव शिक्षा1969
28कुमार नन्दन प्रसादप्रशासन सेवा1969
29सावित्री साहनीविज्ञान एव अभियांत्रिकी1969
30डॉ॰ बद्री नारायण सिन्हाऔषधि1970
31डॉ॰ राजेन्द्र वीर सिंहऔषधि1970
32मसुद हस्सन रिज़वीसाहित्य एवं शिक्षा1970
33सोहन लाल द्विवेदीसाहित्य एवं शिक्षा1970
34कोर नरसिम्हायंगर कृष्ण मूर्तिव्यापार और उद्योग1971
35प्रो॰ रतन शंकर मिश्रासाहित्य एवं शिक्षा1971
36रानी लिला रामकुमार भार्गवसमाज – कार्य1971
37मकबूल अहमद लारीसाहित्य एवं शिक्षा1971
38मोती लाल धरविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1971
39सुरेश सिंहसाहित्य एवं शिक्षा1971
40सैयद मोहम्मद मिर्ज़ा मोहज़्ज़ाबसाहित्य एवं शिक्षा1971
41डॉ. कोट्टी नरसिम्हा उदुपऔषधि1972
42डॉ. पृथ्वी नाथ खोसोऔषधि1972
43डॉ. वस्सला सामंत चौधरीऔषधि1972
44डॉ. विरेन्द्र वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1972
45मेजर हर्ष वर्धन बहुगुणाखेल1972
46बद्री प्रसाद बाजोरियासमाज – कार्य1972
47भुवन चन्द्र पाण्डेप्रशासन सेवा1972
48हिमांशु मोहन चौधरीप्रशासन सेवा1972
49सामता प्रसादकला1972
50गिरिजा देवीकला1972
51डॉ॰ भोला नाथऔषधि1973
52डॉ॰ जगदिश मित्र पहवाऔषधि1973
53डॉ॰ त्रिलोकीनाथ शर्माप्रशासन सेवा1973
54किशन महाराजकला1973
55श्याम लाल गुप्ता पार्षदसाहित्य एवं शिक्षा1973
56डॉ॰ सी॰ नागेश रामचन्द्र रावविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1974
57डॉ॰ जगमोहन लाल करोलीसमाज – कार्य1974
58अब्दुल सत्तारसाहित्य एवं शिक्षा1974
59अली हसन उर्फ़ कल्लो हाफ़िज़प्रशासन सेवा1974
60इश्रत अली सिद्दिक़ीसाहित्य एवं शिक्षा1974
61कैफ़ी आज़मीसाहित्य एवं शिक्षा1974
62डॉ॰ धनपति राय नागपॉलऔषधि1975
63अर्जन सिंहप्रशासन सेवा1975
64कृष्ण प्रसाद डारप्रशासन सेवा1975
65डॉ॰ गुर्बचन सिंह सिंधुविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1976
66डॉ॰ (कुमारी) अरम्य धुंजी भॉय इंजिनीयरऔषधि1976
67हाकिम सैफुद्दीन हकीम सैफऔषधि1976
68प्रो॰ सैयद बशिरुद्दीनसाहित्य एवं शिक्षा1976
69बिशम्बर नाथ पाण्डेसमाज – कार्य1976
70मोहम्मद शफी खान बेकल उत्साहीसाहित्य एवं शिक्षा1976
71नन्द कुमार अवस्थीसमाज – कार्य1976
72स्वामी प्रनावन्दासमाज – कार्य1976
73डॉ॰ राम नारायण बागलेऔषधि1977
74डॉ॰ सिब्ते हसन जैदीविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1977
75मीना साहखेल1977
76शेख मो॰ रफीकसमाज – कार्य1977
77श्री रामभत्यासमाज – कार्य1977
78सीताराम पालसमाज – कार्य1981
79गौरा पंत शिवानीसाहित्य एवं शिक्षा1982
80स्वामी कल्याण देवसमाज – कार्य1982
81रघु राजप्रशासन सेवा1983
82उस्ताद शराफत हुसैन खानकला1983
83कुमार राज बवेजाचिकित्सा1983
84रघुवीर मित्रा शरणसाहित्य एवं शिक्षा1983
85एन. राजमकला1984
86क़ुवार्रातुलैन हैदरसाहित्य एवं शिक्षा1984
87हरि कृष्णन वत्तलप्रशासन सेवा1984
88सतीश चन्द्र कालाप्रशासन सेवा1985
89उषा शर्माचिकित्सा1985
90जदुनाथ सुपाकरव्यापार और उद्योग1985
91प्रभू दयाल गर्ग उर्फ़ काका हाथरसीसाहित्य एवं शिक्षा1985
92रघुनाथ शर्मासाहित्य एवं शिक्षा1986
93मोहम्मद शाहिदखेल1986
94नज़ीर अहमदसाहित्य एवं शिक्षा1987
95विद्यानिवास मिश्रसाहित्य एवं शिक्षा1988
96अली जवाद जैदीसाहित्य एवं शिक्षा1988
97वी वेंकटाचलमसाहित्य एवं शिक्षा1989
98शमसुद्दीन शैखकला1989

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म भूषण पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म भूषण पुरस्कार विजेता
(Padma Bhushan Award Winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं.नामक्षेत्रवर्ष
1श्री शांति स्वरूप भटनागरविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1954
2श्री अमरनाथ झासाहित्य एवं शिक्षा1954
3श्री मैथिलीशरण गुप्तसाहित्य एवं शिक्षा1954
4श्री सत्यनारायण शास्त्रीचिकित्सा विज्ञान1954
5श्रीमती रामेश्वरी नेहरूसमाज सेवा1955
6श्रीमती महादेवी वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1956
7श्री आबिद हुसैनसाहित्य एवं शिक्षा1957
8श्री हजारी प्रसाद द्विवेदीसाहित्य एवं शिक्षा1957
9श्री शिखन लाल अत्रेयसाहित्य एवं शिक्षा1957
10श्रीकृष्ण एन रतनजानकरकला1957
11श्री विजय आनंदखेल1958
12उस्ताद अलाउद्दीन खानकला1958
13श्री राजराजेश्वर दत्त शास्त्री द्रविड़साहित्य एवं शिक्षा1960
14श्रीमती राधा कमल मुखर्जीविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1962
15श्री जाफर अली खानसाहित्य एवं शिक्षा1962
16श्री नियाज़ मुहम्मद फतेहपुरीसाहित्य एवं शिक्षा1962
17श्री बद्रीनाथ प्रसादसाहित्य एवं शिक्षा1963
18श्री राम कुमार वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1963
19श्री राहुल सांकृत्यायनसाहित्य एवं शिक्षा1963
20श्री शेख़ अब्दुल्लासाहित्य एवं शिक्षा1964
21श्री अनुकूलचंद्र मुखर्जीसाहित्य एवं शिक्षा1964
22श्री शिव शर्मा मलिकचिकित्सा विज्ञान1965
23श्री वृंदावन लाल वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1965
24श्री हरिभाउ उपाध्यायसाहित्य एवं शिक्षा1966
25श्री ख्वाजा गुलाम सैयदियांसाहित्य एवं शिक्षा1967
26श्री आचार्य विश्वबंधुसाहित्य एवं शिक्षा1968
27श्री गूजर मल मोदीउद्योग एवं व्यापार1968
28श्री रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरीसाहित्य एवं शिक्षा1968
29श्री शारदा प्रसाद वर्माप्रशासकीय सेवा1968
30श्री उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँकला1968
31श्री शामद यार खान निज़ामी सागरसाहित्य एवं शिक्षा1969
32श्री महेश प्रसाद मैहरेचिकित्सा विज्ञान1970
33श्री अहमद जान थिरकवा खानकला1970
34श्री भगवती चरण वर्मासाहित्य एवं शिक्षा1971
35श्री निसार हुसैन खानकला1971
36श्री वेदरतन मोहनउद्योग एवं व्यापार1971
37श्री जय कृष्णप्रशासकीय सेवा1972
38श्री बनारसीदास चतुर्वेदीसाहित्य एवं शिक्षा1973
39श्री पीतांबर पंतप्रशासकीय सेवा1973
40श्री राम कुमार कारोलीचिकित्सा विज्ञान1974
41श्री जयदेव सिंहविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1974
42श्रीमती बेगम अख्तरकला1975
43श्री कैलाशनाथ कौलसाहित्य एवं शिक्षा1977
44श्रीमती अन्नपूर्णा रविशंकरकला1977
45श्री अमृत लाल नागरसाहित्य एवं शिक्षा1981
46आचार्य पी एन पट्टभिराम शास्त्रीसाहित्य एवं शिक्षा1982
47आचार्य बलदेव उपाध्यायसाहित्य एवं शिक्षा1984
48श्री ईश्वरी प्रसादसाहित्य एवं शिक्षा1984
49श्री रामकृष्ण त्रिवेदीसार्वजनिक उपक्रम1986
50कर्नल सत्यपाल वाहीउद्योग एवं व्यापार1988
51श्रीमती गिरिजा देवीकला1989
52अली अहमद सुरूरविज्ञान एवं अभियांत्रिकी1991
53श्री समता प्रसादकला1991
54श्री विट्ठल महादेव तारकुंडेसार्वजनिक उपक्रम1998
55श्री विद्या निवास मिश्रसाहित्य एवं शिक्षा1999
56श्री रामकिंकर उपाध्यायअन्य1999
57बेगम कुदसिया ऐजाज़ रसूलसमाज सेवा2000
58स्वामी कल्याणदेवसमाज सेवा2000
59श्री पुरुषोत्तम लालचिकित्सा विज्ञान2003
60श्री एन राजमकला2004
61श्री इर्फान हबीबसाहित्य एवं शिक्षा2005
62श्री कुर्रतुलैन हैदरसाहित्य एवं शिक्षा2005
63श्री पी पी रावसार्वजनिक उपक्रम2006
64श्री गोपालदास नीरजसाहित्य एवं शिक्षा2007
65श्रीलाल शुक्लसाहित्य एवं शिक्षा2008
66श्री सर्वज्ञ सिंह कटियारविज्ञान एवं अभियांत्रिकी2009
67श्री छन्नूलाल मिश्राकला2010
68माता प्रसादलोक सेवा2012
69जस्टिस जगदीश शरण वर्मालोककार्य2014
70स्‍वामी सत्‍यामित्रानंद गिरिअन्‍य2015
71श्री राम वी. सुतारकला- मूर्तिकला2016
72श्री रवीन्द्र चंद्र भार्गवलोक मामले2016
73श्री देवीप्रसाद द्विवेदीसाहित्‍य एवं शिक्षा2017
74श्री नृपेन्द्र मिश्रालोक सेवा2021
75डॉ. सैयद कल्बे सादिक (मरणोपरांत)अन्‍य2021
76श्री रशीद खानकला2022
77आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठीसाहित्‍य एवं शिक्षा2022

 

Read Also :

 

1 2 3 10
error: Content is protected !!