61. यदि 4x + 3ky = 6 और 2x + 6y + 3 = 0 द्वारा दर्शाई गई रेखाएँ समानांतर हैं, तो का मान कितना है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 1
Show Answer/Hide
62. समीकरण 2x + 4y – 10 = 0 और -3x – 6y + 15 = 0 के युग्म में
(A) कोई हल नहीं हैं।
(B) असीमित अनेक हल हैं।
(C) ठीक दो हल हैं।
(D) अद्वितीय हल हैं।
Show Answer/Hide
63. समीकरण 6x – 3y + 10 = 0 और 4x – y + 9 = 0 का हल क्या है ?
(A) -17/6, -7/3
(B) -6/17, 7/3
(C) -17/6, -3/7
(D) 17/6, 3/7
Show Answer/Hide
64. दो संख्याओं का योग 24 और गुणनफल 143 है । वे संख्याएँ कौन सी हैं ?
(A) 9,15
(B) 12, 12
(C) 10, 14
(d) 11, 13
Show Answer/Hide
65. का मान कितना है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 7
Show Answer/Hide
66. यदि किसी A.P. के n पदों का योग 3n2 + 8n है, तो इसका nवाँ पद कौन सा है ?
(A) 13n – 6
(B) 17n + 6
(C) 6n – 5
(D) 17n – 6
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से किस समीकरण के दो भिन्न वास्तविक मूल हैं ?
(A) x2 + x – 5 = 0
(B) 6x2 – 4x + 1= 0
(C) 2x2 – 26x + 96 = 0
(D) x2 + 3x + 22 = 0
Show Answer/Hide
68. एक A.P. में यदि d= -6, n = 9, an = 8 हो, तो a है
(A) 60
(B) 58
(C) 56
(D) 68
Show Answer/Hide
69. A.P. (….), 15, (….), 5 में लुप्त पद हैं
(A) 20, 10
(B) 11, 9
(C) 10, 20
(D) 11, 12
Show Answer/Hide
70. यदि त्रिभुज ABC में, ∠C = 90° और sin θ = ⅗ हो, तो cosecθ का मान ज्ञात कीजिए।
(A) ⅗
(B) 5/3
(C) 3/7
(D) 8/3
Show Answer/Hide
71. (tan 30° + cot 60°) – (tan 60° + cot 30°) किसके बराबर है ?
(A) 4/√3
(B) -3/2
(C) 3/2
(D) -4/√3
Show Answer/Hide
72. A.P. 127, 133, 139, 145 के लिए पहला पद और मामान्य अंता लगा है।
(A) 133, -8
(B) 133, 8
(C) 127, -6
(D) 127, 6
Show Answer/Hide
73. AB वृत्त की एक जीवा है और AOC इसका व्यास इस प्रकार है कि कोण ACB = 65° है। यदि AT बिंदु A पर वृत्त की स्पर्श-रेखा है, तो BAT किसके बराबर है?
(A) 90°
(B) 80°
(C) 65°
(D) 750
Show Answer/Hide
74. बिंदु A (-4, 6) और B (-4, 2) को मिलाने वाले रेखाखंड का मध्य बिंदु कौन सा है ?
(A) (4, -6)
(B) (4,-4)
(C) (-6, 4)
(D) (-4, 4)
Show Answer/Hide
75. इस आकृति में, O केंद्र वाले एक वृत्त की स्पर्श रेखाएँ CP और CQ हैं | ARB वृत्त को R पर स्पर्श करने वाली एक अन्य स्पर्श-रेखा है । यदि CP = 15 cm और BC = 8 cm है, तो BR की लंबाई कितनी है?
(A) 10 cm
(B) 7 cm
(C) 8 cm
(D) 6 cm
Show Answer/Hide
भाग – 2 : सामान्य हिन्दी
76. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) संकल्प
(B) उत्साह
(C) चक्रव्यूह
(D) मृत्यु
Show Answer/Hide
77. ‘गोटी लाल करना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) मन न लगना
(B) क्रोध को दबा देना
(C) रूठ कर न बोलना
(D) अपना प्रयोजन सिद्ध करना
Show Answer/Hide
78. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिंदी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) Workshop – संगोष्ठी
(B) Preservation – आरक्षण
(C) Unauthorized – प्राधिकृत
(D) Memorandum – ज्ञापन
Show Answer/Hide
79. किस विकल्प में ‘Deputation’ शब्द का समकक्ष हिंदी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) विभाग
(C) स्थगन
(B प्रतिनियुक्ति
(D) प्रशासन
Show Answer/Hide
80. वाक्य का कौन सा भाग शुद्ध नहीं है ?
बड़े दुःख की बात है कि डॉक्टर के आने से पहले ही उसका प्राण पंखेरू उड़ गये।
(A) कोई त्रुटि नहीं
(B) डॉक्टर के आने से पहले ही
(C) उसका प्राण पंखेरू उड़ गये।
(D) बड़े दुःख की बात है कि
Show Answer/Hide