Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key) | TheExamPillar
UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board – UPBEB)  द्वारा उत्तर प्रदेश (UP Super TET) की परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2019 को किया गया था।  इस परीक्षा (Uttar Pradesh Super TET) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है। 

परीक्षा (Exam) : Super TET (Super Teacher Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : 
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 100
Set : A

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019
(Answer Key)

1. कृदंत प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(1) संज्ञा
(2) सर्वनाम
(3) क्रिया
(4) अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. ‘जो व्याकरण जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(1) वैज्ञानिक
(2) वैयाकरण
(3) बहुज्ञ
(4) शास्त्रज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. ‘सरस्वती’ पत्रिका के संपादक कौन थे?
(1) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(2) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(3) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(4) बालमुकुन्द गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. ‘चिदम्बरा’ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ
(1) मैथिलीशरण गुप्त को
(2) सुमित्रानंदन पंत को
(3) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध को
(4) रामधारी सिंह दिनकर को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. ‘महान’ शब्द में ‘त्व’ प्रत्यय जोड़ने से शब्द बनेगा
(1) महनीय
(2) महत्ता
(3) महत्त्व
(4) महती

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है?
(1) बीजवपनकाल
(2) आदिकाल
(3) वीरगाथाकाल
(4) चारणकाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. हिन्दी शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(1) संस्कृत
(2) फारसी
(3) हिन्दी
(4) अरबी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. निम्नलिखित में तत्सम शब्द है
(1) आँख
(2) पाँव
(3) गाँव
(4) गृह

Show Answer/Hide

Answer – (4)

निर्देश (प्रश्न सं० 9 एवं 10) : प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर विकल्प से छाँटकर लिखिए।

हमारा जीवन पाखंडमय बन गया है और हम इसके बिना नहीं रह सकते है। अपने सार्वजनिक जीवन अथवा निजी जीवन में कहीं भी देखें हम एक-दूसरे को छलने की कला का खुलकर उपयोग करते हैं, इसके बावजूद यह विश्वास करते हैं कि हम ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। हम इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते है जिसकी उस अवसर पर कोई आवश्यकता नहीं होती। हम किसी भी बात को यह बानते हुए कि वह सही या सत्य नहीं है लेकिन उसके प्रति निष्ठा या विश्वास इस तरह प्रकट करते हैं कि जैसे हमारे लिए वही एकमात्र सत्य है। हम सब यह इसलिए सरलता से कर लेते हैं क्योंकि आज पाखंड एवं दिखावा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। आज हम लोगों में से अधिकांश की स्थिति ‘मुंह में कुछ और मन में कुछ और’ वाली बन गयी है।

9. हमने जीवन का अभिन्न अंग किसे बना लिया है?
(1) भाषा को
(2) पाखंड और दिखावे को
(3) निष्ठा एवं विश्वास को
(4) सरलता को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. छलने की कला का हम किस प्रकार उपयोग करते हैं?
(1) खुलकर
(2) आवश्यकतानुसार
(3) पूरी निष्ठा से
(4) सरलता से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. “बीती विभावरी जाग री,
अम्बर-पनघट में डुबो रही,
तारा-घट ऊषा-नागरी।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(1) अनुप्रास
(2) उपमा
(3) अन्योक्ति
(4) रूपक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. “जदपि सुजाति सुलच्छनी, सुबरन सरस सुवृत्त।
भूषण बिनु न बिराजई, कविता बनिता मित्त॥”
अलंकार को परिभाषित करने वाली उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(1) केशवदास
(2) बिहारीलाल
(3) सेनापति
(4) आचार्य दण्डी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सरस्वती का पर्याय नहीं है?
(1) वीणापाणि
(2) भारती
(3) वाग्देवी
(4) जाह्नवी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. मैं, हम, तू, तुम आदि शब्द हैं
(1) संबंधवाचक सर्वनाम
(2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(3) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(4) पुरुषवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. निम्नलिखित में से महाप्राण व्यंजन कौन-से हैं?
(1) क, च, ट, त, प
(2) ख, छ, ठ, थ, फ
(3) ग, ज, ड, द, ब
(4) य, र, ल, व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. जब प्रथम शब्द संख्यावाची और द्वितीय शब्द संज्ञा हो, तो कौन-सा समास होता है?
(1) द्विगु
(2) कर्मधारय
(3) तत्पुरुष
(4) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. “तुम मांसहीन, तुम रक्तहीन, हे अस्थिशेष तुम अस्थिहीन,
तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल, हे चिर पुराण हे चिर नवीन।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
(1) विरोधाभास
(2) विशेषण विपर्यय
(3) मानवीकरण
(4) दृष्टांत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा योजक चिह्न है?
(1) ।
(2) ,
(3) –
(4) “ ”

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. ‘बुद्धिमान’ शब्द किस संवर्ग में है?
(1) संज्ञा
(2) विशेषण
(3) सर्वनाम
(4) अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग है
(1) कवित्री
(2) कवियत्री
(3) कवयित्री
(4) कवियित्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!