UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper - I) 21 Oct 2021 Answer Key | TheExamPillar
UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

41. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग टेलीफोन, कंप्यूटर आदि का निर्माण करता है?
(A) सूचना प्रौद्योगिकी
(B) इस्पात
(C) एल्यूमिनियम
(D) इलेक्ट्रॉनिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्न श्रेणी का भूरा कोयला कहलाता है :
(A) मैग्नेटाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बॉक्साइट
(D) लिमोनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में निम्न में से एक के कारण शीतकाल के दौरान वर्षा होती है।
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) चक्रवाती दबाव
(D) निवर्तनी मानसून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. “माल्विकाग्निमित्रम्” पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) भारवी
(B) दण्डी
(C) भास
(D) कालिदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. शुष्क मृदा (जिसमें ठोस तथा छिद्र दोनों शामिल है) का एक इकाई आयतन द्रव्यभार कहलाता है :
(A) कण घनत्व
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) कण घनत्व तथा स्थूल घनत्व दोनों
(D) स्थूल घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्न में से किन चट्टानों के स्तरों में खनिज निक्षेपित तथा संचित होते हैं ?
(A) अवसादी चट्टान
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) कायांतरित चट्टान
(D) आग्नेय चट्टान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. देशांतरण की आबादी की संख्या, विस्तार और संयोजन को बदल देता है।
(A) प्रस्थान के क्षेत्र
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रस्थान तथा आगमन दोनों क्षेत्र
(D) आगमन के क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. लंदन से ‘इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट’ का प्रकाशन किसने किया ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) उधमसिंह
(D) मैडम कामा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. शेरशाह सूरी का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) बरीद
(B) फैज़ल
(C) फरीद 
(D) फारुख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. 1556 ई. में पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
(A) अकबर-राणा प्रताप
(B) अकबर-भारमल
(C) अकबर-हेमू
(D) अकबर-उदयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. 1908 ई. में मुजफ्फरपुर में न्यायाधीश किंग्सफोर्ड, की हत्या करने का प्रयास किसने किया था ?
(A) प्रफुल चाकी तथा खुदीराम बोस
(B) खुदीराम बोस तथा भगतसिंह
(C) भगतसिंह तथा सुखदेव
(D) प्रफुल चाकी तथा भगतसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. मॉण्टफोर्ड सुधारों की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता थी :
(A) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन एवं रियासतों में द्विशासन दोनों
(D) रियासतों में द्विशासन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. गांधी के सत्याग्रह के सिद्धांत के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(A) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना
(B) अहिंसा
(C) परहेज
(D) सत्यता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. चम्पारण सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. पूना समझौता (1932 ई.) इनके मध्य का एक करार था :
(A) अम्बेडकर – गांधी
(B) गांधी – नेहरू
(C) अम्बेडकर – सरदार
(D) अम्बेडकर – नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. वर्ष 2020-21 में भारत का कल स्टील नियात कितना है?
(A) 15.5 मिलियन टन
(B) 10.7 मिलियन टन
(C) 18.9 मिलियन टन
(D) 13.9 मिलियन टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है ?
(A) NITI आयोग
(B) गृह मंत्रालय
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) वित्त मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. दस रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) वित्त सचिव
(B) वित्त मंत्री
(C) RBI गवर्नर
(D) भारत के राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्न में से बैंक और उसके उद्देश्य का कौन सा संयोजन सही है ?
(A) RRB – कृषि अर्थ-प्रबन्ध
(B) IDBI – लघु अवधि ऋण
(C) NABARD – औद्योगिक
(D) RBI – दीर्घावधि ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ?
(A) 6 से 14 वर्ष
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 14 से 20 वर्ष
(D) 5 से 9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!