UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

61. ‘भारतीय पुनर्वास परिषद्’ की स्थापना किस उद्देश्य के लिए हुई है?
(1) दूरस्थ शिक्षा
(2) पर्यावरण शिक्षा
(3) दिव्यांगजन की शिक्षा
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. विकासात्मक दिशा का नियम सम्मिलित करता है
(1) मस्तकाधोमुखी नियम
(2) निकट से दूर का नियम
(3) (1) और (2) दोनों
(4) न तो (1) न ही (2)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. मार्गरेट मीड के अनुसार वैयक्तिक भिन्नताओं के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है
(1) जैविक
(2) मनोवैज्ञानिक
(3) सजातीय
(4) सांस्कृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. ‘ब्रेल लिपि’ के जनक हैं
(1) चार्ल्स ब्रेल
(2) लुई ब्रेल
(3) बारबियर ब्रेल
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. प्राचीन अनुबंधन का सिद्धांत किसने दिया?
(1) स्किनर
(2) स्पिनोविच
(3) पावलोव
(4) बिने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. हेरेडिटरी जीनियस नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई
(1) कैटेल
(2) गाल्टन
(3) टरमैन
(4) पीयर्सन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बालक के विकास को प्रभावित करता है?
(1) अंतःस्रावी ग्रंथियाँ
(2) पौष्टिक भोजन
(3) रोग तथा चोट
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. गैग्ने के अधिगम सोपान का सही क्रम है
(1) नियम अधिगम, सम्प्रत्यय अधिगम, समस्या समाधान
(2) सम्प्रत्यय अधिगम, समस्या समाधान, नियम अधिगम
(3) सम्प्रत्यय अधिगम, नियम अधिगम, समस्या समाधान
(4) नियम अधिगम, समस्या समाधान, सम्प्रत्यय अधिगम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. सृजनात्मक समस्या समाधान की वह अवस्था, जिसमें व्यक्ति समस्या पर ध्यान नहीं देता है, हैं
(1) अनुवादन
(2) प्रदीप्ति
(3) उद्भवन
(4) आयोजन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. ‘राष्ट्रीय अस्थि विकलांग संस्थान’ स्थित है
(1) देहरादून में
(2) मुम्बई में
(3) कोलकाता में
(4) सिकंदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. खाने का नमक किससे बनता है?
(1) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(2) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(3) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(4) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा अपने प्रारम्भिक मान का चार गुना हो जाए, तब नया संवेग होगा
(1) प्रारम्भिक मान का तीन गुना
(2) प्रारम्भिक मान का चार गुना
(3) प्रारम्भिक मान का दुगुना
(4) अपरिवर्तित

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है
(1) अनुप्रस्थ
(2) अनुदैर्घ्य
(3) विद्युत्-चुम्बकीय
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. 1 माइक्रॉन (μ) होता है
(1) 10-9 m
(2) 10-12 m
(3) 10-6 m
(4) 10-15 m

Show Answer/Hide

Answer – (3)

75. वातावरण का वह क्षेत्र, जिसमें ओजोन परत उपस्थित रहती है, कहलाता है
(1) एक्सोस्फीयर
(2) मीसोस्फीयर
(3) ट्रोपोस्फीयर
(4) स्ट्रैटोस्फीयर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

76. श्वास-छिद्र का उपयोग श्वास के लिए किसके द्वारा किया जाता है?
(1) मछली
(2) तिलचट्टा
(3) केंचुआ
(4) घोंघा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. सरल रेखा पर गतिशील किसी कण की स्थिति x, समय के साथ संबंध x = 6t2 – 5t के अनुसार बदलती है, जहाँ x मीटर में, 1 सेकंड में है। कण का प्रारम्भिक वेग होगा
(1) 6 m/s
(2) -5 m/s
(3) 5 m/s
(4) -6 m/s

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. किसकी कमी से रतौंधी होती है?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन C
(3) विटामिन B
(4) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. 4.4g CO2 का NTP पर आयतन होगा
(1) 22-4 L
(2) 2-24 L
(3) 224 L
(4) 44.8 L

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. इनमें सबसे कमजोर (क्षीण) बल कौन-सा है?
(1) गुरुत्वाकर्षण बल
(2) विद्युत् बल
(3) न्यूक्लियर बल
(4) चुम्बकीय बल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!