UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

81. b के किस मान के लिए असमिका b2 + 8b ≥ 9b + 14 सत्य है?
(1) b ≥ -5, b ≤ 4
(2) b ≥ 5, b ≤ -4
(3) -4 ≤ b ≤ 5
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. संलग्न चित्र में यदि AB+ AC = 5AD तथा AC-AD = 8 है, तो आयत ABCD का क्षेत्रफल है
UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)
(1) 36 वर्ग इकाई
(2) 50 वर्ग इकाई
(3) 60 वर्ग इकाई
(4) 82 वर्ग इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. यदि दो शंकुओं की ऊँचाइयों में अनुपात 1 : 4 है और उनके व्यासों में अनुपात 4:5 है, तब उनके आयतनों में क्या अनुपात होगा?
(1) 4 : 25
(2) 1 : 16
(3) 1 : 25
(4) 16 : 25

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. प्रथम 9 प्राकृतिक अभाज्य संख्याओं का औसत है
(1) 9
(2) 10
(3) 11 2/9
(4) 11 1/9

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. यदि √2916 = 54 हो, तब
√29.16 + √0.2916 + √0.002916 + √0.00002916 का मान क्या है?
(1) 5.9994
(2) 5.4554
(3) 5.4545
(4) 5.9449

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. तीन संख्याओं का योग 98 है। यदि पहली और दूसरी के बीच अनुपात 2 : 3 तथा दूसरी और तीसरी के बीच अनुपात 5 : 8 है, तब दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(1) 10
(2) 20
(3) 30
(4) 40

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. यदि r त्रिज्या के वृत्त के अंतर्गत एक समषट्भुज विनिर्मित हो, तो उसका परिमाप है
(1) 6r
(2) 3r
(3) 9r
(4) 12r

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. किसी त्रिभुज के अंतःकेन्द्र को सुनिश्चित किया जाता है
(1) अभिलम्बों से
(2) कोणों के अर्थकों से
(3) माध्यिकाओं से
(4) भुजाओं के लम्बाधकों से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. (1001)3 का मान है
(1) 103003001
(2) 100303001
(3) 1003003001
(4) 100300301

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. यदि किसी संख्या का 20%, 120 हो, तो उसी संख्या का 120% होगा
(1) 20
(2) 120
(3) 480
(4) 720

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. निम्नलिखित में से सबसे छोटी भिन्न कौन-सी है?
6/11, 13/18, 15/22, 19/36, 5/6
(1) 6/11
(2) 13/18
(3) 15/22
(4) 19/36

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. एक आयत की लम्बाई में 25% की वृद्धि होती है। उसकी चौड़ाई कितने प्रतिशत घटा दी जाए ताकि उसका क्षेत्रफल एकसमान बना रहे?
(1) 15%
(2) 20%
(3) 21.5%
(4) 23.4%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key) बराबर है
(1) 127/100
(2) 73/100
(3) 14/11
(4) 11/14

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. एक धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 15 वर्षों में दोगुना हो जाता है। यह 8 गुना हो जाएगा
(1) 30 वर्षों में
(2) 40 वर्षों में
(3) 45 वर्षों में
(4) 60 वर्षों में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. यदि ax = by =cz तथा b2 = ac हो, तब y है
(1) xy/(x + y)
(2) xz/2(x – z)
(3) xz/3(z – x) +3
(4) 2xz/(z + x)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. x2 – y2 – 9z2 + 6yz का गुणनखण्ड है
(1) (x + y – 3z)(x + y + 3z)
(2) (x – y – 3z)(x – y + 2z)
(3) (x + y – 3z)(x – y + 3z)
(4) (x – 2y + 3z)(x – y + 3z)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. एक समलम्ब चतुर्भुज की समांतर भुजाओं की लम्बाई a और b है। इसकी असमांतर भुजाओं के मध्यबिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा की लम्बाई होगी
(1) (a- b)/2
(2) (a + b)/2
(3) ab/2
(4) ab/ (a + b)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. किसी कक्षा के 6 छात्रों की आयु (वर्षों में) निम्नवत् है:
13, 14, 18, 16, 19, 12
इनकी माध्यिका होगी
(1) 14
(2) 15
(3) 16
(4) 17

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. केन्द्रीय प्रवृत्ति के तीनों मापों में आनुभविक संबंध है
(1) 2 माध्यिका = बहुलक + माध्य
(2) 3 माध्यिका = बहुलक + 2 माध्य
(3) माध्यिका = बहुलक + माध्य
(4) माध्यिका = 2 बहुलक + 3 माध्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. यदि किसी व्यक्ति को विक्रय मूल्य पर 20% की हानि होती है, तो क्रय मूल्य पर प्रतिशत हानि क्या होगी?
(1) 20%
(2) 25%
(3) 40%
(4) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!