UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा Lower Subordinate की मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित किया गया। UPSSSC Lower Subordinate Mains परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Conducted the UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021, this exam paper held on 21 October 2021. UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2021 with Answer Key available here.

Exam – UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Subject – Paper I – General Knowledge & General Intelligence Test
Date of Exam – 21, October 2021
Booklet Series – G
Total Questions – 100

Read Also…

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 (Paper – II) 21 Oct 2021 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019
Paper – I (General Knowledge & General Intelligence Test)
(Answer Key)

भाग – I (सामान्य बुद्धि परीक्षण)

(प्र. सं. 1 – 5) निम्न लाइन चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

निम्न लाइन ग्राफ भारत में द हिन्दू समाचार-पत्र की 2012 से 2017 में प्रसार वृद्धि के बारे में जानकारी देता है।
UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 Answer Key
1. किस वर्ष से द हिन्दू समाचार-पत्र के प्रसार में कमी आना शुरू हुई ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2014
(D) 2012

2. कितने वर्षों में द हिन्दू समाचार पत्र का प्रसार सभी वर्षों में द हिन्दू समाचार-पत्र के औसत प्रसार से कम रहा ?
(A) 2

(B) 1
(C) 3
(D) 4

3. 2017 में द हिन्दू समाचार-पत्र का प्रसार वर्ष 2013 में प्रसार का कितना गुना है?
(A) 1.58

(B) 1.28
(C) 1.48
(D) 1.3

Read Also ...  बहराइच जनपद (Bahraich District)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 2015 में समाचार-पत्र का प्रसार वर्ष 2012 में प्रसार से कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 115%

(B) 110.48%
(C) 112.69%
(D) 105.57%

5. सभी वर्षों में समाचार-पत्र का हजारों में कुल प्रसार और 2013 से 2016 तक समाचार-पत्र का हजारों में कुल प्रसार के बीच कितना अन्तर है ?
(A) 1505000
(B) 1265000
(C) 1320000
(D) 1406000

(प्र.सं. 6-10): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

निम्न तालिका चार दुपहिया वाहन निर्माताओं के 2015 से 2020 तक के घरेलू विक्रय को दर्शाती है।
(सभी अंक हजार में हैं) 

निर्माता 2015 2016 2017 2018 2019 2020
हीरो 45 40 49 50 52 51
होंडा 40 35 38 42 41 40
टी वी एस 35 30 33 38 40 39
बजाज 39 36 39 45 43 44

6. कितने वर्षों में हीरो निर्माता का घरेलू विक्रय सभी वर्षों में हीरो निर्माता के औसत घरेलू विक्रय की तुलना में कम रहा ?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2

7. 2019 में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या 2016 में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है ?
(A) 15.60%
(B) 28.69%
(C) 24.82%
(D) 20.90%

8. 2016 से 2020 तक हीरो के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या का टी वी एस के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय से अनुपात कितना है ?
(A) 1.25
(B) 1.34
(C) 1.45
(D) 1.56

Read Also ...  UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न में से किस वर्ष में दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की संख्या का औसत न्यूनतम है ?
(A) 2018
(B) 2020
(C) 2019
(D) 2016

10. बजाज के दुपहिया वाहनों के घरेलू विक्रय की औसत संख्या होण्डा के दुपहिया वाहनों के घरेलू  विक्रय की औसत संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है ?
(A) 3.5%
(B) 4.79%
(C) 2.97%
(D) 4.23%

11. कौन सा एक अन्यों के साथ सम्बन्धित नहीं है ?
(A) हाथी
(B) काउगर
(C) तेंदुआ
(D) सिंह

12. मिलन ने एक रुपये में 10 टॉफी खरीदी। 25% लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपये में कितनी बेचनी चाहिए?
(A) 8
(B) 9
(C) 6
(D) 7

13. यहाँ कुछ शब्द एक कृत्रिम भाषा से अनुवादित है ।
(i) corbl mlur का अर्थ fan belt
(ii) tixn corbl का अर्थ ceiling fan
(iii) erth tush का अर्थ tile roof
किस शब्द का अर्थ “ceiling tile” हो सकता है ?
(A) erth mlur
(B) mlur corbl
(C) corbl tush
(D) tixn erth

14. ₹900 की राशि पर 5% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर ₹ 90 ब्याज के रूप में प्राप्त करने के लिए कितना समय लगेगा ?
(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 2.5 वर्ष

15. यदि X का 30% = 120 है, तो X का मान कितना है ?
(A) 400
(B) 900
(C) 600
(D) 450

Read Also ...  अयोध्या (फ़ैज़ाबाद) जनपद (Ayodhya (Faizabad) District)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. दी गई वर्णमाला में बायें से सातवें अक्षर और दायें से दसवें अक्षर के बीच में मध्य अक्षर कौन सा है ?
ABCDEFGHIJKLMNOPQSTUVWXYZ
(A) O
(B) L
(C) M
(D) N

17. इन शब्दों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा उस शब्द का चयन कीजिए जो अंत में आएगा।
1. Preach
2. Praise
3. President
4. Precept
5. Program
(A) Preach
(B) Precept
(C) Program
(D) President

18. यदि ROSE कूटित है 3856 के रूप में, CHAIR कूटित है 89763 के रूप में और PREACH कूटित है 236789 के रूप में, तो SEARCH के लिए कूट क्या होगा? 
(A) 983765
(B) 765983
(C) 568793
(D) 567389

19. नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. राष्ट्र
2. गाँव
3. तालुका
4. जिला
5. राज्य
(A) 34521
(B) 12354
(C) 23451
(D) 24315

20. अनिल, चिन्तन से 6 साल छोटा है। यदि उनकी आयु में सापेक्ष अनुपात 5 : 8 है, तो अनिल की आयु कितनी है?
(A) 16
(B) 19
(C) 15
(D) 10

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!