KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 Archives | TheExamPillar

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Commerce Group) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Commerce  Group) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B2  (Commerce Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Commerce Group)

1. ऋणपत्रधारी
(A) कम्पनी के ग्राहक होते हैं
(B) कम्पनी के मालिक होते हैं
(C) कम्पनी के लेनदार होते हैं
(D) कम्पनी के प्रबन्धक होते है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. प्रेसीडेन्सी टाउन्स दिवालिया अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ
(A) 1909 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1926 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. “सांख्यिकी अनुमानों तथा सम्भावनाओं का विज्ञान है।” यह कथन किसका है?
(A) वैबस्टर
(B) बाउले
(C) बॉडिंगटन
(D) सैलिगमैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. साझेदारी अधिनियम है :
(A) 1932
(B) 1832
(C) 1972
(D) 1872

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. यदि किसी वर्ष लघु कार्य राशि वसूल न हो सकती है तो वसूली लघुकार्य राशि को स्थानांतरित किया जाता है?
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) लघुकार्य गैर वसूली खाते में
(C) स्वामी के व्यक्तिगत खाते में
(D) अधिकार शुल्क खाते में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान चक्कर लगाता है।” यह कथन किसका है? (A) पीगू
(B) कीन्स
(C) मार्शल
(D) रॉबिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी उत्पाद की मृत्यु होती है:
(A) परिपक्वता अवस्था में
(B) पतन की अवस्था में
(C) संतृप्ति अवस्था में
(D) अप्रचलन की अवस्था में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. जब्त अंशों को निर्गमित करने के पश्चात अंश जब्ती खाते में बचे लाभ को निम्नलिखित में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) सामान्य संचिति
(B) पूंजी संचिति
(C) अंश पूंजी
(D) लाभ-हानि खाता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. जहाँ अनुसंधान प्रारम्भ होता है, वहाँ –
(A) अंकेक्षण समाप्त होता है
(B) पुस्तपालन समाप्त होता है
(C) लेखांकन समाप्त होता है
(D) लेखांकन प्रारम्भ होता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. मुद्रा-स्फीति वह दशा है जिसमें मुद्रा का मूल्य –
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया :
(A) 1 अप्रैल 1950 को
(B) 1 जनवरी 1950 को
(C) 1 अप्रैल 1949 को
(D) 1 जनवरी 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. जब न्यायालय द्वारा कम्पनी का समापन किया जाता है, तो उसे कहते हैं
(A) अनिवार्य समापन
(B) ऐच्छिक समापन
(C) न्यायालय के निरीक्षण में समापन
(D) लेनदारों की स्वेच्छा से समापन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. लागत लेखांकन का प्रमुख उद्देश्य है
(A) लागत अंकेक्षण करना
(B) लागत पर नियन्त्रण रखना
(C) लाभ-हानि ज्ञात करना
(D) प्रबन्ध की सहायता करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. “राजस्व की सर्वोत्तम प्रणाली वह है जो अपने कार्यो द्वारा अधिकतम सामाजिक लाभ को प्राप्त कर सकती है।” यह कथन है
(A) पीगू का
(B) डाल्टन का
(C) मुसग्रेव का
(D) टेलर का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘रिमार्क ऑन करेंसी एंड कामर्स’ पुस्तक के लेखक है –
(A) गुस्ताव कैसल
(B) जॉन व्हीटले
(C) थामस
(D) क्राउथर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय स्थित है
(A) जेनेवा में
(B) वाशिगंटन में
(C) हेग में
(D) लन्दन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. चल अनुपात 2 : 5; चल दायित्व रु. 25,000; चल सम्पत्ति का मूल्य होगा
(A) 62,500 रु
(B) 12,500 रु
(C) 10,000 रु
(D) 15,000 रु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. परिवर्तनशील लागत
(A) हमेशा स्थिर रहती है
(B) उत्पादन में वृद्धि होने पर घटती है
(C) उत्पादन में परिवर्तित होने पर परिवर्तित हो जाती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. बैंकिंग कम्पनी के अन्तिम खातों के नवीनतम प्रारूप में कितनी अनुसूचियां दी गयी हैं? (A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. बजट अन्तिम रूप से स्वीकृत माना जाता है
(A) लोक सभा से पास होने पर
(B) राज्य सभा से पास होने पर
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Arts Group) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Arts Group) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B2  (Arts Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Arts Group)

1. संसार की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नील
(D) ब्रहमपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत का पहला जैव आरक्षित क्षेत्र कौन सा है?
(A) नंदा देवी
(B) नीलगिरि
(C) मुन्नार की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कौन सा है?
(A) खगोल विज्ञान
(B) भूविज्ञान
(C) सेलेनोग्राफी
(D) खगोल भौतिकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किस देश में ‘लिटिल इंडिया गेट’ नामक संरचना स्थापित की गई है?
(A) इंडोनेशिया
(B) कोलंबिया
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह कौन सा है?
(A) टाइटन
(B) कैलिंस्टा
(C) गेनीमेड
(D) यूरोपा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. खजुराहो गुफा किस वंश के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी?
(A) मौर्य वंश
(B) चंदेल वंश
(C) गुप्त वंश
(D) चालुक्य वंश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भारतीय शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ किसे कहा जाता है?
(A) वुड्स डिस्पैच
(B) नई शिक्षा नीति 1986
(C) मैकाले मिनटस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. विश्व का पहला भारतीय छात्र, जिसने लंदन में 2020 में गोल्ड इन माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड जीता –
(A) नीलकंठ प्रकाश भानु
(B) नीलकंठ भानु प्रकाश
(C) नीलकंठ भानु प्रताप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. देश में बाल लिंगानुपात में गिरावट के संभावित कारण क्या हैं?
(1) कम प्रजनन दर
(2) कन्या भ्रूण हत्या
(3) सरकार से केवल एक बच्चे के लिए प्रोत्साहन
नीचे दिए गए विकल्प से सही उत्तर चुनें
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भारत में कोणार्क सूर्य मंदिर कहां है?
(A) पुरी
(B) नागपुर
(C) भोपाल
(D) मदुरई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. नेल्सन मंडेला ने निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी है?
(A) आजादी के लिए लंबी यात्रा
(B) सीधे दिल से
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. गौतम बुद्ध के जन्म का प्रतीक चिह्न क्या है?
(A) बोध वृक्ष
(B) कमल
(C) अश्व
(D) चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
(A) लाहौर अधिवेशन 1929
(B) कलकत्ता अधिवेशन 1920
(C) पटना अधिवेशन 1934
(D) मद्रास अधिवेशन 1927

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 12 मई 2020 को कोरोना लॉकडाउन पीरियड के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर भारत मिशन” या “सेल्फ-रिलायंट इंडिया मिशन” की घोषणा की गई थी। आत्म-निर्भर भारत मिशन के प्रमुख स्तंभों का चयन कीजिए।
(1) अर्थव्यवस्था
(2) आधारिक संरचना
(3) प्रौद्योगिकी
(4) जीवंत जनसांख्यिकी
सही विकल्प को चुनें
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 4 और 1
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन सा पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) काजीरंगा
(B) केओलादेव
(C) सुंदरवन
(D) कान्हा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ यहाँ से हुआ :
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) झांसी
(D) अवध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सिन्धु घाटी के लोगों का मुख्य व्यवसाय था :
(A) कृषि
(B) वस्त्र निर्माण
(C) चर्म कला
(D) मत्स्य पालन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट पारित हुआ था :
(A) 1829 में
(B) 1855 में
(C) 1856 में
(D) 1857 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. 5 जून को मनाया जाता है :
(A) श्रम दिवस
(B) पर्यावरण दिवस
(C) पृथ्वी दिवस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित झीलों में से कौन सी नमकीन पानी की झील है?
(A) साँभर
(B) वुलर
(C) डल
(D) गोबिन्द सागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Science Group) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Science Group) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B2  (Science Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Science Group)

1. निम्न में से किस विद्युत चुम्बकीय किरण में अधिकतम तरंग दैर्ध्य होता है?
(A) रेडियो तरंग
(B) x-किरणें
(C) इन्फ्रारेड किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. किसके कारण पोटेंशियोमीटर सटीक विभवान्तर को मापता है :
(A) शून्य आंतरिक प्रतिरोध के कारण
(B) उच्च और परिमित प्रतिरोध के कारण
(C) उच्च और अनंत प्रतिरोध के कारण
(D) उच्च तापमान गुणांक के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. कोणीय त्वरण निर्भर करता है :
(A) बल आघूर्ण
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) बल आघूर्ण और जड़त्व आघूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. बरनौली का प्रमेय आधारित है:
(A) द्रव्य संरक्षण पर
(B) ऊर्जा संरक्षण पर
(C) रैखिक आघूर्ण पर
(D) कोणीय आघूर्ण पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक चालक की धारिता निर्भर करती है :
(A) चालक के परिमाण और आकार पर
(B) इसके पदार्थ की प्रकृति पर
(C) चालक पर स्थित आवेश की मात्रा पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. फारेनहाइट पैमाने पर परम शून्य का मान है :
(A) -32°
(B) -305°
(C) -459.67°
(D) -546°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है :
(A) ऊष्मा
(B) कोणीय आघूर्ण
(C) दूरी
(D) ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. पतले उत्तल लेंस और पतले अवतल लेंस की क्षमता का अनुपात 3/2 है, जब वे संपर्क में होते हैं, तो उनकी समतुल्य फोकस दूरी 30 सेंमी होती है। प्रत्येक की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए?
(A) 20 सेंमी, -15 सेंमी
(B) 10 सेंमी, -15 सेंमी
(C) 25 सेंमी, -10 सेंमी
(D) 50 सेंमी, -20 सेंमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सिलिकॉन में कौन-सा तत्व मिलाने पर इसे विद्युत का अच्छा चालक नहीं बनाता?
(A) फास्फोरस
(B) बोरान
(C) गैलियम
(D) कैल्शियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. हिल स्टेशन में गाड़ी चलाते समय एथिलीन ग्लाइकॉल को पानी में मिलाने की सलाह क्यों दी जाती है?
(A) यह पानी के हिमांक को कम करता है
(B) यह पानी के हिमांक को बढ़ाता है
(C) यह पानी के क्वथनांक को कम करता है
(D) यह पानी के क्वथनांक को बढ़ता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. यूरिया का सूत्र है?
(A) NH2CONH2
(B) NH2(CO)2NH2
(C) NH2(CO)2
(D) NaHCO3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
(A) एंटोनी लॉरेंट लावोइसियर
(B) नील्स बोहर
(C) मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी
(D) रॉबर्ट ओपेनहाइमर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. चारकोल की सतह पर कौन-सा तत्व अधिक शीघ्रता से अवशोषित होता हैं?
(A) CO2
(B) NH3
(C) PO4
(D) PCI5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. केले के पौधे में हम कौन-सा हिस्सा खा सकते हैं?
(A) एपिकार्प
(B) एपिकार्प और मेसोकार्प
(C) मेसोकार्प और कम विकसित एंडोकार्प
(D) एंडोकार्प और कम विकसित मेसोकार्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. हमारी हड्डियाँ और दाँत सामान्यतः किस रासायनिक पदार्थ से बने होते हैं?
(A) हयड्रोलिथ
(B) क्लोरोपेटाइट
(C) फ़्लोरोपेटाइट
(D) ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पीतल मिश्र धातु है:
(A) Cu, Fe
(B) Cu, Cr
(C) Cu, Ni
(D) Cu, Zn

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. मिनीमाटा बिमारी प्रदूषक द्वारा उत्पन्न होती है :
(A) आर्सेनिक
(B) मरकरी
(C) कैडमियम
(D) कोबाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. बायोगैस मिश्रण है :
(A) इथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(B) मीथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(C) मीथेन और सल्फरडाईऑक्साइड
(D) कार्बनडाईआक्साईड और सल्फरडाईआक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्न में से कौन सबसे शक्तिशाली अम्ल है?
(A) HF
(B) HCl
(C) HBr
(D) HI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. आम तौर पर प्रयोग किया जाने वाला मसाला-लौंग प्राप्त किया जाता है:
(A) फल से
(B) फूल की कली से
(C) तने से
(D) जड़ से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Teaching Aptitude) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (Teaching Aptitude) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  (Teaching Aptitude)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
Teaching Aptitude

101. जब पढ़ाते समय आपको महसूस हो कि बहुत सारे विद्यार्थी ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
(A) आप उन्हें ध्यान देने को कहेंगे
(B) आप शिक्षण विधि में परिवर्तन करेंगे
(C) आप कक्षा छोड़ कर चले जायेंगे
(D) आप उसी तरह पढ़ाते रहेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. कक्षा में प्रवेशित होने के पश्चात् आप सबसे पहले क्या करना पसन्द करेंगे?
(A) पाठ का शिक्षण प्रारम्भ करेंगे
(B) कक्षा व्यवस्थित करेंगे
(C) श्यामपट पर लिखना प्रारम्भ करेंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. शिक्षक के विद्यार्थियों से सम्बन्ध मधुर होने चाहिए क्योंकि
(A) विद्यार्थी कक्षा में सहज महसूस करते हैं
(B) वे उनके द्वारा पढ़ाये विषय को पसन्द करते है
(C) सीखने का वातावरण निर्मित होता है
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. एक प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिए शिक्षक को प्रयोग करना चाहिए
(A) पाठ्य पुस्तक विधि का
(B) व्याख्यान विधि का
(C) विभिन्न नवाचारी विधियों का
(D) उपरोक्त से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. यदि आप कक्षा में पढ़ा रहे हों और एक विद्यार्थी अचानक प्रश्न पूछने लगे तो आप क्या करेंगे?
(A) प्रश्न का उत्तर देंगे
(B) स्वयं उत्तर खोजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
(C) बीच में बाधित करने के लिए नाराज होंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कौन सी क्रिया की जाती है ?
(A) बोलना-सुनना
(B) देखना-निरीक्षण करना
(C) लिखना-पढ़ना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. अपने विद्यार्थियों में साथ मिलकर सीखने की भावना का विकास करने के लिए आप क्या करेंगे?
(A) छोटे अध्ययन समूहों का गठन
(B) विद्यार्थियों को परस्पर सहायता हेतु प्रेरित
(C) समय-समय पर समूह रचना में परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. एक शिक्षक के रूप में आपके अन्दर क्षमता होनी चाहिए
(A) व्यक्तिगत विभिन्नताओं को पहचानने की
(B) विद्यार्थियों को स्वाध्याय हेतु प्रेरित करने की
(C) विद्यार्थियों में अच्छे गुणों का विकास करने की
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. धीमी गति से सीखने का निम्न में से क्या कारण हो सकता है?
(A) घर से विद्यालय का दूर होना
(B) मूलभूत ज्ञान का अभाव
(C) सीमित मित्रों का होना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. एक शिक्षक को कक्षा में विद्यार्थियों को इस तरह व्यवस्थित करना चाहिए कि
(A) विद्यार्थी एक-दूसरे के निकट हों
(B) विद्यार्थी एक-दूसरे से अलग (दूर) हों
(C) शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी पर नजर रख सके
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. विद्यालय के लिए समय सारणी का निर्माण करते समय अध्यापक को ध्यान रखना चाहिए
(A) विद्यालय के मानव संसाधनों का
(B) विद्यालय के भौतिक संसाधनों का
(C) विद्यालय के निर्धारित समय का
(D) उपरोक्त सभी का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. यदि आपकी कक्षा में कोई विद्यार्थी दुर्व्यवहार करता है तो आपको क्या करना चाहिए?
(A) उसकी अवहेलना करनी चाहिए
(B) शाब्दिक रूप में उसे सजा देनी चाहिए
(C) अशाब्दिक संकेतों में उसे सजा देनी चाहिए
(D) उसे अलग से बुलाकर परामर्श देना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. यदि आपकी कक्षा में कुछ बच्चे लगातार गृह कार्य नहीं कर रहे हों, तब आप
(A) उनकी अवहेलना करेंगे
(B) कारण जानने का प्रयास कर मदद करेंगे
(C) उन्हें कक्षा में नहीं बैठने देंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. एक शिक्षक को जानकारी होनी चाहिए
(A) विषय की
(B) बाल मनोविज्ञान की
(C) शिक्षण तकनीकी की
(D) उपरोक्त सभी की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. कक्षा में पाठ्य पुस्तक का उपयोग क्या है?
(A) सीखने के उद्देश्यों को प्राप्त करना
(B) जो सिखाया जाना है उसे परिसीमित करना
(C) विचारों और अवधारणाओं को समझाने के लिए
(D) नए मानक सेट करने के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. मातृ भाषा में सीखना एक छात्र को विषय-वस्तु को ______ में मदद करता है
(A) व्याख्या करने
(B) नये ज्ञान के सृजन
(C) पुनः प्रस्तुत करने
(D) आसानी से समझने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. शिक्षण सामग्री उपयोगी है क्योंकि ये
(A) शिक्षक के काम में मदद करते हैं
(B) सभी इंद्रियों को सक्रिय करती है
(C) छात्रों को चौकस रहने में मदद करती है
(D) अधिगम को अधिक सार्थक बनाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. शिक्षक का कक्षा-कक्ष व्यवहार अच्छा होना चाहिए क्योंकि
(A) यह एक उदाहरण स्थापित करेगा
(B) छात्र अधिक चौकस होंगे
(C) वातावरण सीखने के लिए अनुकूल होगा
(D) छात्र इसकी सराहना करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. शिक्षक प्रशिक्षण आवश्यक है क्योंकि ये
(A) शिक्षण कौशल बढ़ाने के लिये
(B) स्कूल संगठन के तरीकों को समझने के लिये
(C) विषय ज्ञान को बढ़ाने के लिये
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. ______ के अध्ययन से छात्रों के प्रयोग और विश्लेषण की क्षमता में सुधार होता है
(A) इतिहास
(B) भाषा
(C) गणित
(D) विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (General Knowledge) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (General Knowledge) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  (General Knowledge)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
General Knowledge

51. भारत में पंचायती राज प्रणाली सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा आरम्भ की गई।
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. ‘लोथल’ स्थित है
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) चीन में
(D) नेपाल में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. उत्तराखण्ड का लोक सेवा आयोग है
(A) देहरादून में
(B) हरिद्वार में
(C) नैनीताल में
(D) पौढ़ी गढ़वाल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं?
(A) बुद्ध
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) वृहस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. उत्तराखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है।
(A) नंदा कोट
(B) द्रोण गिरी
(C) मुनेरकोट
(D) नंदा देवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) तमिलनाडु में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. आप्रेशन ब्लैक बोर्ड कार्यक्रम किससे संबंधित है?
(A) प्रौढ़ शिक्षा
(B) प्राथमिक शिक्षा
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) प्रारम्भिक शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. रक्त का थक्का जमाने में कौन सा विटामिन सर्वाधिक सहायक होता है
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. एक ‘चेक’ भुगतान की वैधता अवधि है।
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) छः माह
(D) चार माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. अध्यापक शिक्षा के लिए वैधानिक संस्था है
(A) एन.सी.ई.आर.टी.
(B) एस.सी.ई.आर.टी.
(C) न्यूपा
(D) एन.सी.टी.ई.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

61. वंदे मातरम ट्रेन चलती है
(A) दिल्ली से पटना
(B) दिल्ली से अहमदाबाद
(C) दिल्ली से वाराणसी
(D) दिल्ली से मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ‘अ’ ‘ब’ का पिता है लेकिन ‘ब’ ‘अ’ का पुत्र नहीं है दोनों में क्या संबंध है?
(A) भांजा
(B) भतीजी
(C) पुत्री
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. निम्नलिखित में से भिन्न को पहचानिए
(A) A b c d E
(B) G f g h o
(C) A p q r L
(D) U I m n E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से भिन्न को ढूंढिए।
(A) 5791
(B) 885
(C) 696
(D) 398

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौन दूसरों से भिन्न है
(A) मंगल
(B) बुद्ध
(C) चैलेजर
(D) वृहस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. नीचे दी गई संख्या शृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
संख्या शृंखला = 15, 20, 30, ……. ?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न सं. 67 से 70 तक): नीचे दिए गए चित्र में तीन वृत्त हैं जो परस्पर एक दूसरे को काट रहे हैं। प्रत्येक वृत्त व्यक्ति विशेषों का सूचक है। वृत्तों के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को A से G तक के अक्षरों से दिखाया गया है। प्रश्न संख्या 88 से 91 तक के कथनों को पढ़िए और प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सही निरूपित करने वाले अक्षर को चुनिए।
Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

67. खिलाड़ी लोग जो कलाकार हैं परंतु गायक नहीं हैं।
(A) E
(B) C
(C) B
(D) G

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. कलाकार जो न ही खिलाड़ी हैं और न ही गायक हैं।
(A) G
(B) F
(C) C
(D) B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. खिलाड़ी लोग जो गायक तो हैं परन्तु कलाकर नहीं
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. खिलाड़ी लोग जो कलाकार भी हैं और गायक भी हैं
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Language – English) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (Language Test – English) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  (Language Test – English)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key) 
Language Test – English

Directions (Q. No. 1 to 3): Given below are a few commonly used foreign language phrases. Select the option, expressing the correct meaning.

1. bon voyage
(A) An expression of good wishes when someone sets on a journey
(B) An expression of sadness when someone leaves you
(C) An expression of grief at the loss of something
(D) An expression of greeting when seeing after a long time

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. en masse
(A) To grab something forcefully
(B) In a group
(C) Take away
(D) A nice trip

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. prima donna
(A) A temperamental and conceited person
(B) An anxious person
(C) A beautiful girl
(D) An unacceptable person

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Directions : (Q. No. 4-8): Each of the following sentence has been divided into four parts A, B, C, D. One of them has an error. Choose the one with the error.

4.
(A) As soon as I arrived he suggested that
(B) John and I should go ahead
(C) get the tickets for the journey
(D) No error

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5.
(A) Perhaps because the climate does not suit her
(B) she has been quite seriously ill
(C) since the day she has arrived
(D) No error

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6.
(A) She nursed her mother for many months
(B) sitting with her head in her lap
(C) and pressing it all around the nights
(D) No error

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7.
(A) One who do not value
(B) savings is more
(C) helpless than even
(D) the poorest of the poor.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8.
(A) The city people stayed,
(B) fearlessly despite of
(C) rumours of earthquake
(D) in the area

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Directions (Q. No. 9 to 10): Fill in the blanks using given words to make the sentence meaning full.

9. The shepherd was looking after the ______ of sheep
(A) Crew
(B) Gang
(C) Fleet
(D) Herd

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. As she proved inefficient, the company ______ her.
(A) expelled
(B) rejected
(C) ejected
(D) banished

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Directions (Q. No. 11 & 12): Fill in the blanks with correct conjunction.

11. She is not only beautiful ______ polite
(A) and
(B) or
(C) but also
(D) yet

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. My brother loves animals. He just bought a puppy ______ a kitten home with him.
(A) but
(B) yet
(C) and
(D) or

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Directions (Q. No. 13 to 15): Choose the correct word that closely fits the given description.

13. Incapable of being seen through
(A) Brittle
(B) Opaque
(C) Ductile
(D) Transparent

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. Fear of confined places
(A) Claustrophobia
(B) Packophobia
(C) Altophobia
(D) Acrophobia

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. One who is habitually kind to others
(A) Alumnus
(B) Altruist
(C) Agnostic
(D) Acrobate

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Directions (Q. No. 16 to 19): In the following groups of words, only one is spelt correctly. Choose the correct one out of the four alternatives.

16.
(A) Sovineir
(B) Souvenir
(C) Sawviner
(D) Souviner

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17.
(A) Pandamic
(B) Pendamic
(C) Pandemic
(D) Pandemec

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18.
(A) Diaarhoea
(B) Diarrheoa
(C) Diaraheoa
(D) Diarrhoea

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19.
(A) Concensus
(B) Consensus
(C) Consencus
(D) Consenssus

Show Answer/Hide

Answer – (B)

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Language – Hindi) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (Language Test – Hindi) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – Hindi)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key) 
Language Test – Hindi 

निर्देश: निम्नलिखित पद्यांशों में प्रयुक्त सही अलंकार का चयन कीजिए।

1. उदित उदय-गिरी मंच पर रघुबर बाल पतंग।
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) भ्रान्तिमान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. जे रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय। बारे उजियारो करै, बढ़े अंधेरों होय।
(A) भ्रांतिमान
(B) अतिश्योक्छि
(C) श्लेष्
(D) वक्रोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. क्रोध किस रस का स्थाई भाव है?
(A) बीभत्स
(B) भयानक
(C) रौद्र
(D) वीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘अन्वय’ का सही संधि विच्छेद है
(A) अनु + अय
(B) अनू + आय
(C) अनू + अय
(D) अनु + आय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘मतैक्य’ में कौन सी संधि है?
(A) दीर्घ
(B) यण
(C) गुण
(D) वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो, वह छंद क्या कहलाता है?
(A) वर्णिक छंद
(B) मात्रिक छंद
(C) मुक्त छंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों (संख्या 7 से 31 तक) के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कीजिए।

7. हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ है:
(A) द मॉडर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान
(B) इस्त्वार द ला लितरेत्युर ऐंदुई ऐंदुस्तानी
(C) मिश्र बंधु विनोद
(D) शिव सिंह सरोज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखे गए ग्रंथ का नाम है:
(A) हिंदी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास
(B) हिंदी साहित्य की भूमिका
(C) हिंदी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास
(D) हिंदी साहित्य का इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. चंदबरदाई द्वारा लिखे गए ग्रंथ का नाम है:
(A) परमाल रासो
(B) बीसलदेव रासो
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) हमीर रासो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख कवि नहीं थे।
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) रैदास
(D) दादू दयाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. तन चितउर मन राजा कीन्हा।
हिय सिंहल बुद्धि पद्मिनी कीन्हा
गुरु सुवा जेहि पंथ देखावा
बिन गुरु जगत को निर्गुण पावा।
इस पद में हृदय का प्रतीक बताया गया है
(A) चित्तौड़ को
(B) राजा को
(C) सिंहल को
(D) पद्मिनी को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वैष्णव भक्ति के प्रतिष्ठापक आचार्य नहीं थे:
(A) रामानुजाचार्य
(B) माधवाचार्य
(C) निंबार्काचार्य
(D) रामानंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. हिंदी साहित्य के सन् 1643 से 1843 के काल को कहा जाता है:
(A) रीतिकाल
(B) शृंगार काल
(C) अलंकृत काल
(D) भक्ति काल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उत्तर मध्यकालीन काव्य की प्रमुख प्रवृति थी:
(A) शृंगारिकता
(B) अलंकार प्रधानता
(C) रीति निरूपण
(D) राज प्रशस्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘अधेर नगरी’ के रचनाकार हैं:
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) लाला श्रीनिवास दास
(D) बालकृष्ण भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हिंदी के प्रथम पत्र ‘उदंत मार्तंड’ का प्रकाशन वर्ष हैं:
(A) 1821
(B) 1826
(C) 1834
(D) 1854

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. छायावाद का प्रारंभ माना जाता है:
(A) पंत के ‘पल्लव’ से
(B) निराला के ‘जूही’ की कली से
(C) प्रसाद के ‘झरना’ से
(D) महादेवी के ‘नीहार’ से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘छोड़ द्रुमों की मृदु छाया, छोड़ प्रकृति से भी माया
बाले तेरे बाल जाल में, कैसे उलझा दूं लोचन
छोड़ अभी से इस जग को।”
इन पंक्तियों के रचनाकार हैं:
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. रामधारी सिंह दिनकर की रचना है
(A) रश्मिरथी
(B) उर्वशी
(C) कनुप्रिया
(D) विष्णुप्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. हिंदी साहित्य के छायावाद की कालावधि है:
(A) 1900-1918
(B) 1918-1938
(C) 1936-1943
(D) 1938-1953

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!