41. कम्पनी के निर्माण हेतु जिम्मेदार व्यक्ति को जाना जाता।
(A) प्रवर्तक
(B) सचिव
(C) निदेशक
(D) प्रबन्धक
Show Answer/Hide
42. भारतीय रिजर्व बैंक एक उदाहरण है :
(A) पंजीकृत कम्पनी का
(B) वैधानिक कम्पनी का
(C) चार्टर्ड कम्पनी का
(D) सरकारी कम्पनी का
Show Answer/Hide
43. एक व्यक्ति आय प्राप्त कर सकता है :
(A) भारत में
(B) भारत के बाहर
(C) भारत में तथा भारत के बाहर
(D) कहीं भी नहीं
Show Answer/Hide
44. कर निर्धारण वर्ष की अवधि होती है :
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(B) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(C) 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर
(D) 1 जुलाई से 30 जून
Show Answer/Hide
45. विपणन अवधारणा है :
(A) उत्पादोन्मुखी
(B) विक्रयोन्मुखी
(C) ग्राहकोन्मुखी
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
46. एक अच्छे ब्राण्ड की विशेषता हैं :
(A) सूक्ष्म नाम
(B) स्मरणीय
(C) आकर्षक
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
47. तरल सम्पत्तियों में कौन शामिल नहीं है?
(A) स्कन्ध
(B) व्यापारिक प्राप्य
(C) बैंक में रोकड़
(D) हस्तस्थ रोकड़
Show Answer/Hide
48. लाभ-मात्रा अनुपात का सूत्र है :
(A) (S – V)/S
(B) (S – V) x 100/S
(C) Profit / Sales x 100
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. राजस्व के क्षेत्र में कौन सम्मिलित नहीं है?
(A) सार्वजनिक व्यय
(B) राजकोषीय नीति
(C) वित्तीय प्रशासन
(D) मौद्रिक नीति
Show Answer/Hide
50. जी.एस.टी. एक कर है जो लगाया जाता है :
(A) केवल वस्तुओं पर
(B) केवल सेवाओं पर
(C) वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर
(D) ना वस्तुओं और न ही सेवाओं पर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|