Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 - B1 (General Knowledge) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (General Knowledge) (Official Answer Key)

91. वर्तमान में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?
(A) डॉ. हर्ष वर्द्धन
(B) रवि शंकर प्रसाद
(C) पीयूष गोयल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. असम की राजधानी कौन-सी है?
(A) गुवाहाटी
(B) डिसपुर
(C) शिलौंग
(D) कोहिमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. अनन्तपद्मनाभ मन्दिर किस नगर में स्थित है?
(A) तिरूअनन्तपुरम
(B) मदुरै
(C) कन्याकुमारी
(D) तन्जौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्नांकित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश नहीं है?
(A) चण्डीगढ़
(B) पुडुच्चेरी
(C) दीव
(D) गोआ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. भारत के किस राज्य को पूरब का स्काटलैण्ड कहा जाता है?
(A) मणिपुर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) अल्का सिरोही
(B) प्रदीप कुमार जोशी
(C) अरविंद सक्सेना
(D) विनय मित्तल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एवरेस्ट चोटी को विजय करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
(B) रीना धर्मशक्तू
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सन्तोष यादव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. उत्तराखण्ड विधान सभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 65
(B) 70
(C) 72
(D) 66

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नांकित अभिनेताओं में से किसे दादा साहब फाल्के सम्मान प्राप्त नहीं हुआ?
(A) राज कपूर
(B) पृथ्वीराज कपूर
(C) शम्मी कपूर
(D) शशि कपूर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नांकित में से कौन आयोग शिक्षा से सम्बन्धित नहीं था?
(A) सैडलर आयोग
(B) रैले आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) साइमन आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

  1. क्या आप मुझे बीएड के प्रथम सेमेस्टर के मार्क प्रश्न पत्र उपलब्ध करा सकते हैं

  2. अगर हां तो कृपया महोदय कुछ प्रश्न पत्र के मांडल उपलब्ध कराने का कष्ट करें

    आपकी अति कृपा होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!