21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यापक रूप से प्रभावी एंटीबायोटिक है :
(A) पैनीसिलीन
(B) पैरासिटामाल
(C) एम्पीसीलीन
(D) क्लोरमफेनिकाल
Show Answer/Hide
22. निम्न में से कौन-सा रोग स्थिर पानी के कारण हो सकता है?
(A) चिकेनपाकस
(B) न्यूमोनिया
(C) मलेरिया
(D) पोलियो
Show Answer/Hide
23. रक्त में मुख्य शर्करा क्या है?
(A) फ्रुक्टोज़
(B) ग्लूकोज़
(C) सुक्रोज़
(D) गैलेक्टोज़
Show Answer/Hide
24. किसकी एन्ट्रोपी सर्वाधिक है?
(A) बर्फ
(B) पानी
(C) वाष्प
(D) लोहे का टुकड़ा
Show Answer/Hide
25. सरलतम अमीनो एसिड H2N-CH2-COOH का नाम क्या है?
(A) ल्यूसीन
(B) ग्लाईसीन
(C) एलानीन
(D) वैलीन
Show Answer/Hide
26. कौन-सा पद सबसे सटीक रूप से दूध से दही बनने पर क्या घटित होता है इसका वर्णन करता है?
(A) प्रोटीन संयुग्मन
(B) प्रोटीन-विकृतीकरण
(C) पेप्टाईड बाण्ड क्लीवेज
(D) प्रोटीन संश्लेषण
Show Answer/Hide
27. जंग है :
(A) Fe2O3
(B) Fe(OH)3
(C) Fe2O3 और Fe(OH)3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन एक ही समूह से संबंधित नहीं है?
(A) Zn, Cd, Hg
(B) Mn, Ru, Ir
(C) Ni, Pb, Pt
(D) Cu, Ag, Au
Show Answer/Hide
29. कार्बनडाइऑक्साइड में कार्बन का संकरण क्या है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp
Show Answer/Hide
30. ऑक्सीजन अनुपस्थित है :
(A) मिट्टी तेल में
(B) काँच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में
Show Answer/Hide
31. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन पाया जाता है:
(A) ब्रायोफिलम
(B) अदरक
(C) केला
(D) आलू
Show Answer/Hide
32. एक प्रारूपी आवृतबीजी भ्रूणकोष परिपक्व होने पर होता है:
(A) 8-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(B) 8-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय
(C) 7-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(D) 7-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय
Show Answer/Hide
33. F पीढ़ी का दोनों जनकों से मिलना-जुलना कहलाता है:
(A) प्रभाविता
(B) अपूर्ण प्रभाविता
(C) सह-प्रभाविता
(D) वंशागति
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजनी-क्षार आर.एन.ए. में अनुपस्थित होता है?
(A) साइटोसीन
(B) यूरेसिल
(C) थाइमीन
(D) एडेनीन
Show Answer/Hide
35. यूकेरियोटिक जीवों में, कोशिका चक्र की किस प्रावस्था के दौरान डीएनए का प्रतिकृतिकरण होता है?
(A) एस-प्रावस्था
(B) जी -प्रावस्था
(C) जी -प्रावस्था
(D) एम-प्रावस्था
Show Answer/Hide
36. किसी कोशिका/कर्तोतकी से पूर्ण पादप में जनित्र होने की क्षमता कहलाती है:
(A) सूक्ष्मप्रवर्धन
(B) कायिक संकरण
(C) जैवपुष्टिकरण
(D) पूर्णशक्तता
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से किसे ‘आणविक कैंची’ कहा जाता है?
(A) लाइगेज़ एंजाइम
(B) पॉलिमरेज़ एंजाइम
(C) रिस्ट्रिक्सन एंजाइम
(D) वेक्टर
Show Answer/Hide
38. ऐसी पारस्परिक क्रिया जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरी को न हानि न लाभ होता है, कहलाती है:
(A) सहोपकारिता
(B) अंतरजातीय परजीविता
(C) सहभोजिता
(D) स्पर्धा
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन C3 एवं C4 पौधों में सामान्य रूप से होता है?
(A) हैच एवं स्लैक पथ
(B) केल्विन पथ
(C) ऊजी शरीर-रचना
(D) प्रकाश श्वसन
Show Answer/Hide
40. स्वस्थाने (इन सिटू) संरक्षण का एक उदाहरण है:
(A) पवित्र उपवन
(B) जंतु उद्यान
(C) वनस्पतिय उद्यान
(D) वन्यजीव सफारी पार्क
Show Answer/Hide