कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Science Group) Paper with Answer Key Available her.
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B2 (Science Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)
Click Here ⇓
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – Hindi)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – English)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (General Knowledge)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Teaching Aptitude)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Science Group)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Arts Group)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Commerce Group)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Science Group)
1. निम्न में से किस विद्युत चुम्बकीय किरण में अधिकतम तरंग दैर्ध्य होता है?
(A) रेडियो तरंग
(B) x-किरणें
(C) इन्फ्रारेड किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें
Show Answer/Hide
2. किसके कारण पोटेंशियोमीटर सटीक विभवान्तर को मापता है :
(A) शून्य आंतरिक प्रतिरोध के कारण
(B) उच्च और परिमित प्रतिरोध के कारण
(C) उच्च और अनंत प्रतिरोध के कारण
(D) उच्च तापमान गुणांक के कारण
Show Answer/Hide
3. कोणीय त्वरण निर्भर करता है :
(A) बल आघूर्ण
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) बल आघूर्ण और जड़त्व आघूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. बरनौली का प्रमेय आधारित है:
(A) द्रव्य संरक्षण पर
(B) ऊर्जा संरक्षण पर
(C) रैखिक आघूर्ण पर
(D) कोणीय आघूर्ण पर
Show Answer/Hide
5. एक चालक की धारिता निर्भर करती है :
(A) चालक के परिमाण और आकार पर
(B) इसके पदार्थ की प्रकृति पर
(C) चालक पर स्थित आवेश की मात्रा पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. फारेनहाइट पैमाने पर परम शून्य का मान है :
(A) -32°
(B) -305°
(C) -459.67°
(D) -546°
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है :
(A) ऊष्मा
(B) कोणीय आघूर्ण
(C) दूरी
(D) ऊर्जा
Show Answer/Hide
8. पतले उत्तल लेंस और पतले अवतल लेंस की क्षमता का अनुपात 3/2 है, जब वे संपर्क में होते हैं, तो उनकी समतुल्य फोकस दूरी 30 सेंमी होती है। प्रत्येक की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए?
(A) 20 सेंमी, -15 सेंमी
(B) 10 सेंमी, -15 सेंमी
(C) 25 सेंमी, -10 सेंमी
(D) 50 सेंमी, -20 सेंमी
Show Answer/Hide
9. सिलिकॉन में कौन-सा तत्व मिलाने पर इसे विद्युत का अच्छा चालक नहीं बनाता?
(A) फास्फोरस
(B) बोरान
(C) गैलियम
(D) कैल्शियम
Show Answer/Hide
10. हिल स्टेशन में गाड़ी चलाते समय एथिलीन ग्लाइकॉल को पानी में मिलाने की सलाह क्यों दी जाती है?
(A) यह पानी के हिमांक को कम करता है
(B) यह पानी के हिमांक को बढ़ाता है
(C) यह पानी के क्वथनांक को कम करता है
(D) यह पानी के क्वथनांक को बढ़ता है
Show Answer/Hide
11. यूरिया का सूत्र है?
(A) NH2CONH2
(B) NH2(CO)2NH2
(C) NH2(CO)2
(D) NaHCO3
Show Answer/Hide
12. आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
(A) एंटोनी लॉरेंट लावोइसियर
(B) नील्स बोहर
(C) मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी
(D) रॉबर्ट ओपेनहाइमर
Show Answer/Hide
13. चारकोल की सतह पर कौन-सा तत्व अधिक शीघ्रता से अवशोषित होता हैं?
(A) CO2
(B) NH3
(C) PO4
(D) PCI5
Show Answer/Hide
14. केले के पौधे में हम कौन-सा हिस्सा खा सकते हैं?
(A) एपिकार्प
(B) एपिकार्प और मेसोकार्प
(C) मेसोकार्प और कम विकसित एंडोकार्प
(D) एंडोकार्प और कम विकसित मेसोकार्प
Show Answer/Hide
15. हमारी हड्डियाँ और दाँत सामान्यतः किस रासायनिक पदार्थ से बने होते हैं?
(A) हयड्रोलिथ
(B) क्लोरोपेटाइट
(C) फ़्लोरोपेटाइट
(D) ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट
Show Answer/Hide
16. पीतल मिश्र धातु है:
(A) Cu, Fe
(B) Cu, Cr
(C) Cu, Ni
(D) Cu, Zn
Show Answer/Hide
17. मिनीमाटा बिमारी प्रदूषक द्वारा उत्पन्न होती है :
(A) आर्सेनिक
(B) मरकरी
(C) कैडमियम
(D) कोबाल्ट
Show Answer/Hide
18. बायोगैस मिश्रण है :
(A) इथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(B) मीथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(C) मीथेन और सल्फरडाईऑक्साइड
(D) कार्बनडाईआक्साईड और सल्फरडाईआक्साइड
Show Answer/Hide
19. निम्न में से कौन सबसे शक्तिशाली अम्ल है?
(A) HF
(B) HCl
(C) HBr
(D) HI
Show Answer/Hide
20. आम तौर पर प्रयोग किया जाने वाला मसाला-लौंग प्राप्त किया जाता है:
(A) फल से
(B) फूल की कली से
(C) तने से
(D) जड़ से
Show Answer/Hide