21. जी.एस.टी. का अर्थ है
(A) सरकार एवं राज्य कर
(B) वस्तु एवं सेवा कर
(C) गुजरात राज्य कर
(D) वस्तु आपूर्ति कर
Show Answer/Hide
22. एक नीचा चल अनुपात का अर्थ होता है
(A) कार्यशील पूंजी की पर्याप्तता
(B) कार्यशील पूंजी की कमी
(C) अनुकूलतम कार्यशील पूंजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. अन्तर्राज्यीय लेन-देन की दशा में कर लगाया जाता है –
(A) आई.जी.एस.टी.
(B) सी.जी.एस.टी.
(C) एस.जी.एस.टी.
(D) यू.टी.जी.एस.टी.
Show Answer/Hide
24. किसने कहा “मुद्रा स्फीति अन्याय पूर्ण है और मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त है। दोनों में सम्भवतः मुद्रा संकुचन अधिक खराब है?”
(A) प्रो. कीन्स
(B) प्रो. पीगू
(C) प्रो. क्राउथर
(D) प्रो. सैलिगमैन
Show Answer/Hide
25. भारत में ई-कॉमर्स के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) के. वैथेस्वरन
(B) अमित अग्रवाल
(C) अभिषेक गोयल
(D) अविनीष बजाज
Show Answer/Hide
26. प्रथम राजकोषीय आयोग कब स्थापित किया गया?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1921 में
Show Answer/Hide
27. वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र का प्रसिद्ध सिडनहाय कॉलेज विभाग कब स्थापित हुआ?
(A) 1913 में
(B) 1914 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में
Show Answer/Hide
28. आर्थिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में शान्ति के लिए नोबेल प्राइज प्राप्त प्रो. मोहम्मद युनुस का योगदान क्या है?
(A) लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाने में मदद
(B) ग्रामीण बैंक की शुरूआत
(C) महिलाओं के स्वयं सहायता समूह विकसित करना
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
29. भारत में स्वयं सहायता समूह-बैंक लिंकेज कार्यक्रम के लिए नाबार्ड ने किस वर्ष पाइलट परियोजना प्रारम्भ की?
(A) फरवरी 1991
(B) फरवरी 1992
(C) फरवरी 1993
(D) फरवरी 1994
Show Answer/Hide
30. भारत सरकार ने किस तिथि को उपभोक्ता संरक्षण (ई-कामर्स) नियम, 2020 को प्रस्तुत किया?
(A) 20 मार्च 2020
(B) 20 अप्रैल 2020
(C) 20 मई 2020
(D) 20 जुलाई 2020
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सा एक सांख्यिकी श्रेणी का प्रकार नहीं है?
(A) वर्गीकृत
(B) व्यक्तिगत
(C) चिन्हित
(D) खण्डित
Show Answer/Hide
32. 11, 12 व 13 का समान्तर माध्य होगा।
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. पूर्वदत्त किराया है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र का खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. किस्त प्रणाली की दशा में, विक्रेता द्वारा कुल ब्याज को क्रेडिट किया जाता है:
(A) ब्याज उचन्त खाते में
(B) ब्याज खाते में
(C) विक्रय खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. सभी परिवर्तनीय व्यय होते हैं
(A) अप्रत्यक्ष व्यय
(B) प्रत्यक्ष व्यय
(C) वितरण उपरिव्यय
(D) विक्रय उपरिव्यय
Show Answer/Hide
36. यदि मूल लागत ₹ 1,77,600, कारखाना व्यय ₹ 17,500 एवं स्थापना व्यय ₹ 10,000 हो तो उत्पादन की लागत क्या होगी?
(A) ₹2,05,100
(B) ₹ 1,95,100
(C) ₹ 1,85,100
(D) ₹ 1,87,600
Show Answer/Hide
37. व्यक्तिगत अंकेक्षण होता है :
(A) ऐच्छिक
(B) अनिवार्य
(C) वैकल्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट होते हैं :
(A) अनिपुण अंकेक्षक
(B) सरकारी अंकेक्षक
(C) पेशेवर अंकेक्षक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. अनुबन्ध के लिए समझौता है:
(A) ऐच्छिक
(B) आवश्यक
(C) अनिवार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. शर्त भंग होने की दशा में, क्रेता कर सकता है:
(A) अनुबन्ध की समाप्ति
(B) क्षतिपूर्ति की मांग
(C) माल लेने से इन्कार
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide