कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (Teaching Aptitude) Paper with Answer Key Available her.
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B1 (Teaching Aptitude)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)
Click Here ⇓
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – Hindi)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – English)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (General Knowledge)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Teaching Aptitude)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
Teaching Aptitude
101. जब पढ़ाते समय आपको महसूस हो कि बहुत सारे विद्यार्थी ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
(A) आप उन्हें ध्यान देने को कहेंगे
(B) आप शिक्षण विधि में परिवर्तन करेंगे
(C) आप कक्षा छोड़ कर चले जायेंगे
(D) आप उसी तरह पढ़ाते रहेंगे
Show Answer/Hide
102. कक्षा में प्रवेशित होने के पश्चात् आप सबसे पहले क्या करना पसन्द करेंगे?
(A) पाठ का शिक्षण प्रारम्भ करेंगे
(B) कक्षा व्यवस्थित करेंगे
(C) श्यामपट पर लिखना प्रारम्भ करेंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. शिक्षक के विद्यार्थियों से सम्बन्ध मधुर होने चाहिए क्योंकि
(A) विद्यार्थी कक्षा में सहज महसूस करते हैं
(B) वे उनके द्वारा पढ़ाये विषय को पसन्द करते है
(C) सीखने का वातावरण निर्मित होता है
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
104. एक प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिए शिक्षक को प्रयोग करना चाहिए
(A) पाठ्य पुस्तक विधि का
(B) व्याख्यान विधि का
(C) विभिन्न नवाचारी विधियों का
(D) उपरोक्त से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. यदि आप कक्षा में पढ़ा रहे हों और एक विद्यार्थी अचानक प्रश्न पूछने लगे तो आप क्या करेंगे?
(A) प्रश्न का उत्तर देंगे
(B) स्वयं उत्तर खोजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
(C) बीच में बाधित करने के लिए नाराज होंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कौन सी क्रिया की जाती है ?
(A) बोलना-सुनना
(B) देखना-निरीक्षण करना
(C) लिखना-पढ़ना
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
107. अपने विद्यार्थियों में साथ मिलकर सीखने की भावना का विकास करने के लिए आप क्या करेंगे?
(A) छोटे अध्ययन समूहों का गठन
(B) विद्यार्थियों को परस्पर सहायता हेतु प्रेरित
(C) समय-समय पर समूह रचना में परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
108. एक शिक्षक के रूप में आपके अन्दर क्षमता होनी चाहिए
(A) व्यक्तिगत विभिन्नताओं को पहचानने की
(B) विद्यार्थियों को स्वाध्याय हेतु प्रेरित करने की
(C) विद्यार्थियों में अच्छे गुणों का विकास करने की
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
109. धीमी गति से सीखने का निम्न में से क्या कारण हो सकता है?
(A) घर से विद्यालय का दूर होना
(B) मूलभूत ज्ञान का अभाव
(C) सीमित मित्रों का होना
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
110. एक शिक्षक को कक्षा में विद्यार्थियों को इस तरह व्यवस्थित करना चाहिए कि
(A) विद्यार्थी एक-दूसरे के निकट हों
(B) विद्यार्थी एक-दूसरे से अलग (दूर) हों
(C) शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी पर नजर रख सके
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. विद्यालय के लिए समय सारणी का निर्माण करते समय अध्यापक को ध्यान रखना चाहिए
(A) विद्यालय के मानव संसाधनों का
(B) विद्यालय के भौतिक संसाधनों का
(C) विद्यालय के निर्धारित समय का
(D) उपरोक्त सभी का
Show Answer/Hide
112. यदि आपकी कक्षा में कोई विद्यार्थी दुर्व्यवहार करता है तो आपको क्या करना चाहिए?
(A) उसकी अवहेलना करनी चाहिए
(B) शाब्दिक रूप में उसे सजा देनी चाहिए
(C) अशाब्दिक संकेतों में उसे सजा देनी चाहिए
(D) उसे अलग से बुलाकर परामर्श देना चाहिए
Show Answer/Hide
113. यदि आपकी कक्षा में कुछ बच्चे लगातार गृह कार्य नहीं कर रहे हों, तब आप
(A) उनकी अवहेलना करेंगे
(B) कारण जानने का प्रयास कर मदद करेंगे
(C) उन्हें कक्षा में नहीं बैठने देंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. एक शिक्षक को जानकारी होनी चाहिए
(A) विषय की
(B) बाल मनोविज्ञान की
(C) शिक्षण तकनीकी की
(D) उपरोक्त सभी की
Show Answer/Hide
115. कक्षा में पाठ्य पुस्तक का उपयोग क्या है?
(A) सीखने के उद्देश्यों को प्राप्त करना
(B) जो सिखाया जाना है उसे परिसीमित करना
(C) विचारों और अवधारणाओं को समझाने के लिए
(D) नए मानक सेट करने के लिये
Show Answer/Hide
116. मातृ भाषा में सीखना एक छात्र को विषय-वस्तु को ______ में मदद करता है
(A) व्याख्या करने
(B) नये ज्ञान के सृजन
(C) पुनः प्रस्तुत करने
(D) आसानी से समझने
Show Answer/Hide
117. शिक्षण सामग्री उपयोगी है क्योंकि ये
(A) शिक्षक के काम में मदद करते हैं
(B) सभी इंद्रियों को सक्रिय करती है
(C) छात्रों को चौकस रहने में मदद करती है
(D) अधिगम को अधिक सार्थक बनाती है।
Show Answer/Hide
118. शिक्षक का कक्षा-कक्ष व्यवहार अच्छा होना चाहिए क्योंकि
(A) यह एक उदाहरण स्थापित करेगा
(B) छात्र अधिक चौकस होंगे
(C) वातावरण सीखने के लिए अनुकूल होगा
(D) छात्र इसकी सराहना करेंगे
Show Answer/Hide
119. शिक्षक प्रशिक्षण आवश्यक है क्योंकि ये
(A) शिक्षण कौशल बढ़ाने के लिये
(B) स्कूल संगठन के तरीकों को समझने के लिये
(C) विषय ज्ञान को बढ़ाने के लिये
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
120. ______ के अध्ययन से छात्रों के प्रयोग और विश्लेषण की क्षमता में सुधार होता है
(A) इतिहास
(B) भाषा
(C) गणित
(D) विज्ञान
Show Answer/Hide