Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Commerce Group) (Official Answer Key) | TheExamPillar
Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Commerce Group) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Commerce  Group) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B2  (Commerce Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Commerce Group)

1. ऋणपत्रधारी
(A) कम्पनी के ग्राहक होते हैं
(B) कम्पनी के मालिक होते हैं
(C) कम्पनी के लेनदार होते हैं
(D) कम्पनी के प्रबन्धक होते है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. प्रेसीडेन्सी टाउन्स दिवालिया अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ
(A) 1909 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1926 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. “सांख्यिकी अनुमानों तथा सम्भावनाओं का विज्ञान है।” यह कथन किसका है?
(A) वैबस्टर
(B) बाउले
(C) बॉडिंगटन
(D) सैलिगमैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. साझेदारी अधिनियम है :
(A) 1932
(B) 1832
(C) 1972
(D) 1872

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. यदि किसी वर्ष लघु कार्य राशि वसूल न हो सकती है तो वसूली लघुकार्य राशि को स्थानांतरित किया जाता है?
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) लघुकार्य गैर वसूली खाते में
(C) स्वामी के व्यक्तिगत खाते में
(D) अधिकार शुल्क खाते में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान चक्कर लगाता है।” यह कथन किसका है? (A) पीगू
(B) कीन्स
(C) मार्शल
(D) रॉबिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी उत्पाद की मृत्यु होती है:
(A) परिपक्वता अवस्था में
(B) पतन की अवस्था में
(C) संतृप्ति अवस्था में
(D) अप्रचलन की अवस्था में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. जब्त अंशों को निर्गमित करने के पश्चात अंश जब्ती खाते में बचे लाभ को निम्नलिखित में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) सामान्य संचिति
(B) पूंजी संचिति
(C) अंश पूंजी
(D) लाभ-हानि खाता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. जहाँ अनुसंधान प्रारम्भ होता है, वहाँ –
(A) अंकेक्षण समाप्त होता है
(B) पुस्तपालन समाप्त होता है
(C) लेखांकन समाप्त होता है
(D) लेखांकन प्रारम्भ होता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. मुद्रा-स्फीति वह दशा है जिसमें मुद्रा का मूल्य –
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया :
(A) 1 अप्रैल 1950 को
(B) 1 जनवरी 1950 को
(C) 1 अप्रैल 1949 को
(D) 1 जनवरी 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. जब न्यायालय द्वारा कम्पनी का समापन किया जाता है, तो उसे कहते हैं
(A) अनिवार्य समापन
(B) ऐच्छिक समापन
(C) न्यायालय के निरीक्षण में समापन
(D) लेनदारों की स्वेच्छा से समापन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. लागत लेखांकन का प्रमुख उद्देश्य है
(A) लागत अंकेक्षण करना
(B) लागत पर नियन्त्रण रखना
(C) लाभ-हानि ज्ञात करना
(D) प्रबन्ध की सहायता करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. “राजस्व की सर्वोत्तम प्रणाली वह है जो अपने कार्यो द्वारा अधिकतम सामाजिक लाभ को प्राप्त कर सकती है।” यह कथन है
(A) पीगू का
(B) डाल्टन का
(C) मुसग्रेव का
(D) टेलर का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘रिमार्क ऑन करेंसी एंड कामर्स’ पुस्तक के लेखक है –
(A) गुस्ताव कैसल
(B) जॉन व्हीटले
(C) थामस
(D) क्राउथर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय स्थित है
(A) जेनेवा में
(B) वाशिगंटन में
(C) हेग में
(D) लन्दन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. चल अनुपात 2 : 5; चल दायित्व रु. 25,000; चल सम्पत्ति का मूल्य होगा
(A) 62,500 रु
(B) 12,500 रु
(C) 10,000 रु
(D) 15,000 रु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. परिवर्तनशील लागत
(A) हमेशा स्थिर रहती है
(B) उत्पादन में वृद्धि होने पर घटती है
(C) उत्पादन में परिवर्तित होने पर परिवर्तित हो जाती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. बैंकिंग कम्पनी के अन्तिम खातों के नवीनतम प्रारूप में कितनी अनुसूचियां दी गयी हैं? (A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. बजट अन्तिम रूप से स्वीकृत माना जाता है
(A) लोक सभा से पास होने पर
(B) राज्य सभा से पास होने पर
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!