41. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप वृद्धि नियामक फलों को पकाने में प्रभावी है?
(A) ऑक्सिंस
(B) साइटोकिनिस
(C) जिब्वेरेलिंस
(D) एथीलिन
Click to show/hide
42. पदार्थों की पादपों के संवहनी ऊतकों के द्वारा सामूहिक गति कहलाती है:
(A) विसरण
(B) परासरण
(C) अंत:शोषण
(D) स्थानांतरण
Click to show/hide
43. निम्नलिखित में से विशेष प्रकार के संयोजी ऊतक का चयन कीजिए :
(A) रक्त
(B) अस्थि
(C) उपास्थि
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
44. लिंग सहलग्न अप्रभावी रोग है:
(A) सिकल सेल एनिमिया
(B) हीमोफीलिया
(C) मायोटोनिक डिस्ट्रोफी
(D) फीनाइल कीटोनूरिया
Click to show/hide
45. निम्नांकित में से पेप्टाइड हार्मोन का चयन कीजिए :
(A) इंसुलिन
(B) कोर्टीसोल
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) प्रोजेस्टरॉन
Click to show/hide
46. उत्सर्जी अंग के रूप में मैलपीगी नलिकाएँ पाई जाती है:
(A) प्लैनेरिया
(B) रॉटीफर
(C) झींगा
(D) कॉकरोच
Click to show/hide
47. गॉल्जी उपकरण में बिम्ब आकार की थैली कहलाती है:
(A) क्रिस्टी
(B) कुंडिका
(C) थाइलेकोइड
(D) ग्रेनम
Click to show/hide
48. निम्नलिखित में से किसने पहली बार कोशिका को देखा व इसका वर्णन किया था?
(A) राबर्ट ब्राउन
(B) एन्टोनवान लिवेनहाक
(C) मैल्थीयस स्लाइडेन
(D) टी. श्वान
Click to show/hide
49. निम्नलिखित में से किसे ऐथानॉल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) सैकेरोमाइसीज़ सैरीविसेएई
(B) ऐस्परजिलस नाइगर
(C) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम
(D) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम
Click to show/hide
50. विनाइट्रीकरण किस जीवाणु द्वारा किया जाता है?
(A) नाइट्रोसोमोनास
(B) नाइट्रोबेक्टर
(C) स्यूडोमोनास
(D) नाइट्रोकोकस
Click to show/hide
Read Also : |
---|