Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Science Group) (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप वृद्धि नियामक फलों को पकाने में प्रभावी है?
(A) ऑक्सिंस
(B) साइटोकिनिस
(C) जिब्वेरेलिंस
(D) एथीलिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. पदार्थों की पादपों के संवहनी ऊतकों के द्वारा सामूहिक गति कहलाती है:
(A) विसरण
(B) परासरण
(C) अंत:शोषण
(D) स्थानांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से विशेष प्रकार के संयोजी ऊतक का चयन कीजिए :
(A) रक्त
(B) अस्थि
(C) उपास्थि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. लिंग सहलग्न अप्रभावी रोग है:
(A) सिकल सेल एनिमिया
(B) हीमोफीलिया
(C) मायोटोनिक डिस्ट्रोफी
(D) फीनाइल कीटोनूरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. निम्नांकित में से पेप्टाइड हार्मोन का चयन कीजिए :
(A) इंसुलिन
(B) कोर्टीसोल
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) प्रोजेस्टरॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. उत्सर्जी अंग के रूप में मैलपीगी नलिकाएँ पाई जाती है:
(A) प्लैनेरिया
(B) रॉटीफर
(C) झींगा
(D) कॉकरोच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. गॉल्जी उपकरण में बिम्ब आकार की थैली कहलाती है:
(A) क्रिस्टी
(B) कुंडिका
(C) थाइलेकोइड
(D) ग्रेनम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से किसने पहली बार कोशिका को देखा व इसका वर्णन किया था?
(A) राबर्ट ब्राउन
(B) एन्टोनवान लिवेनहाक
(C) मैल्थीयस स्लाइडेन
(D) टी. श्वान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्नलिखित में से किसे ऐथानॉल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) सैकेरोमाइसीज़ सैरीविसेएई
(B) ऐस्परजिलस नाइगर
(C) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम
(D) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. विनाइट्रीकरण किस जीवाणु द्वारा किया जाता है?
(A) नाइट्रोसोमोनास
(B) नाइट्रोबेक्टर
(C) स्यूडोमोनास
(D) नाइट्रोकोकस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!