कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B2 (Arts Group) Paper with Answer Key Available her.
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B2 (Arts Group)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)
Click Here ⇓
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – Hindi)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Language Test – English)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (General Knowledge)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B1 (Teaching Aptitude)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Science Group)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Arts Group)
- Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam Paper 2020 – B2 (Commerce Group)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key)
B2 (Arts Group)
1. संसार की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नील
(D) ब्रहमपुत्र
Click to show/hide
2. भारत का पहला जैव आरक्षित क्षेत्र कौन सा है?
(A) नंदा देवी
(B) नीलगिरि
(C) मुन्नार की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
Click to show/hide
3. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कौन सा है?
(A) खगोल विज्ञान
(B) भूविज्ञान
(C) सेलेनोग्राफी
(D) खगोल भौतिकी
Click to show/hide
4. किस देश में ‘लिटिल इंडिया गेट’ नामक संरचना स्थापित की गई है?
(A) इंडोनेशिया
(B) कोलंबिया
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Click to show/hide
5. हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह कौन सा है?
(A) टाइटन
(B) कैलिंस्टा
(C) गेनीमेड
(D) यूरोपा
Click to show/hide
6. खजुराहो गुफा किस वंश के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी?
(A) मौर्य वंश
(B) चंदेल वंश
(C) गुप्त वंश
(D) चालुक्य वंश
Click to show/hide
7. भारतीय शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ किसे कहा जाता है?
(A) वुड्स डिस्पैच
(B) नई शिक्षा नीति 1986
(C) मैकाले मिनटस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
8. विश्व का पहला भारतीय छात्र, जिसने लंदन में 2020 में गोल्ड इन माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड जीता –
(A) नीलकंठ प्रकाश भानु
(B) नीलकंठ भानु प्रकाश
(C) नीलकंठ भानु प्रताप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
9. देश में बाल लिंगानुपात में गिरावट के संभावित कारण क्या हैं?
(1) कम प्रजनन दर
(2) कन्या भ्रूण हत्या
(3) सरकार से केवल एक बच्चे के लिए प्रोत्साहन
नीचे दिए गए विकल्प से सही उत्तर चुनें
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
10. भारत में कोणार्क सूर्य मंदिर कहां है?
(A) पुरी
(B) नागपुर
(C) भोपाल
(D) मदुरई
Click to show/hide
11. नेल्सन मंडेला ने निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी है?
(A) आजादी के लिए लंबी यात्रा
(B) सीधे दिल से
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
12. गौतम बुद्ध के जन्म का प्रतीक चिह्न क्या है?
(A) बोध वृक्ष
(B) कमल
(C) अश्व
(D) चक्र
Click to show/hide
13. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
(A) लाहौर अधिवेशन 1929
(B) कलकत्ता अधिवेशन 1920
(C) पटना अधिवेशन 1934
(D) मद्रास अधिवेशन 1927
Click to show/hide
14. 12 मई 2020 को कोरोना लॉकडाउन पीरियड के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर भारत मिशन” या “सेल्फ-रिलायंट इंडिया मिशन” की घोषणा की गई थी। आत्म-निर्भर भारत मिशन के प्रमुख स्तंभों का चयन कीजिए।
(1) अर्थव्यवस्था
(2) आधारिक संरचना
(3) प्रौद्योगिकी
(4) जीवंत जनसांख्यिकी
सही विकल्प को चुनें
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 4 और 1
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) काजीरंगा
(B) केओलादेव
(C) सुंदरवन
(D) कान्हा
Click to show/hide
16. 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ यहाँ से हुआ :
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) झांसी
(D) अवध
Click to show/hide
17. सिन्धु घाटी के लोगों का मुख्य व्यवसाय था :
(A) कृषि
(B) वस्त्र निर्माण
(C) चर्म कला
(D) मत्स्य पालन
Click to show/hide
18. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट पारित हुआ था :
(A) 1829 में
(B) 1855 में
(C) 1856 में
(D) 1857 में
Click to show/hide
19. 5 जून को मनाया जाता है :
(A) श्रम दिवस
(B) पर्यावरण दिवस
(C) पृथ्वी दिवस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
20. निम्नलिखित झीलों में से कौन सी नमकीन पानी की झील है?
(A) साँभर
(B) वुलर
(C) डल
(D) गोबिन्द सागर
Click to show/hide