Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Arts Group) (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से रबर किस प्रकार की वनस्पति से सम्बन्धित है?
(A) टुण्ड्रा
(B) हिमालयन
(C) पतझड़ी
(D) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. राजा सांसी हवाई अड्डा स्थित है
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) भटिंडा
(D) सिरसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. हिमझंझावात क्षेत्र की विशेषता है
(A) भूमध्यरेखीय
(B) उष्णकटिबन्धीय
(C) दक्षिण ध्रुवीय (एन्टार्कटिक)
(D) शीतोष्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. एडवोकेट जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) स्पीकर
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. सभी को आर्थिक समानता उपलब्ध करवाना लक्ष्य है:
(A) समाजवाद का
(B) प्रजातंत्र का
(C) धर्मनिरपेक्षता का
(D) संप्रभुता का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गयी?
(A) यू.के.
(B) आयरलैण्ड
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. किसी देश का विकास सामान्यतः निर्धारित होता है
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) औसत साक्षरता स्तर से
(C) लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति से
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी स्थित है?
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोडा
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. कॉमनवेल्थ बैंक किस देश से सम्बन्धित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) फिलीपींस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. नयी शिक्षा नीति 2020 के नये पाठ्यक्रम का ढाँचा क्या है?
(A) 5 + 3 + 4 + 3
(B) 5 + 4 + 3 + 4
(C) 5 + 3 + 3 +4
(D) 5 + 3 + 4 +4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. बादलों का वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम
(A) ताप
(B) वेग
(C) दाब
(D) घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई चौड़ाई का अनुपात है
(A) 3 : 5
(B) 2 : 3
(C) 2 : 4
(D) 3 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. नार्मन अनेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) मेक्सिको
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) फिजी
(D) यू.के.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. भारत में सबसे अधिक वन आच्छादन वाला राज्य है
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) अरूणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. किस स्मारक को “भारत का राष्ट्रीय स्मारक” कहा जाता है?
(A) लाल किला
(B) राज घाट
(C) इंडिया गेट
(D) गेटवे ऑफ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भारत में ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 22 जनवरी
(B) 23 जनवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 25 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. एस. विजयलक्ष्मी का नाम निम्नलिखित में से किस खेल में प्रसिद्ध है?
(A) बैडमिंटन
(B) शतरंज
(C) टेबल टेनिस
(D) लॉन टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट के उत्पादन में एकाधिकार है?
(A) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. नोबेल पुरस्कार के पहले एशियाई विजेता कौन है
(A) सी.वी. रमन
(B) जे.सी. बोस
(C) मदर टेरेसा
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!