CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2023. This Paper held on 20 August 2023 Evening Shift. Here The CTET Paper – II (Junior Level Class 6 to 8), Part – V (Language II – Hindi) Solved Question Paper. CTET August 2023 Question Paper II with Official Answer Key.
CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – II Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) | CTET Paper II Junior Level (Class VI to VIII) |
भाग (Part) | Part – V भाषा – II – हिन्दी (Language II – Hindi) |
परीक्षा आयोजक (Organized) | CBSE |
कुल प्रश्न (Number of Question) | 30 |
Paper Set | F |
परीक्षा तिथि (Exam Date) |
20 August 2023 (Evening Shift) |
CTET Junior Level (August 2023)
CTET Exam Paper – II August 2023 | Link |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – I (Child Development and Pedagogy) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – II (Mathematics and Science) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – III (Social Studies / Social Science) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – IV Language I (English) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – IV Language I (Hindi) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – V Language II (English) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – V Language II (Hindi) | Click Here |
CTET Exam August 2023 Paper – II (Junior Level)
Part – V Language II – Hindi
(Official Answer Key)
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं. 121 से 128) में सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
तरह-तरह के बदलाव हुए मशीनों के आने से । हमारी पीढ़ी ने तो मशीनों को इंसान से कंप्यूटर के हवाले होते देखा है । परिवर्तन सृष्टि का नियम है। आग की खोज ने जिंदगी बदली तो पहिये के आविष्कार ने सभ्यताओं को जन्म दिया । अभी चैट जी.पी.टी. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस या ए.आई. आधारित प्लैटफॉर्म आए हैं और बॉर्ड जैसी कृत्रिम तो हाहाकार मच रहा है। समझना इतना है कि आर्टिफिशल बुद्धिमत्ता / इंटेलिजेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के बीच का सबसे बड़ा फर्क मानवता का है। ए.आई. आने वाले वक्त में जो भी करने वाला है. वह आज के इंसान की सोच का प्रतिबिंब ही होगा ।
ऐसी आशंकाएँ कि वाइट कॉलर जॉब यानी इंजीनियर, आई.ए.एस., डॉक्टर, वकील, एक्सपर्ट्स की दुनिया सिमटने वाली है डिज़ाइनर और टेक्नोलॉजी एग्ज़ाम, पर्चे, कोचिंग, अस्पताल, लैब और तकनीक से जुड़े हर 1 स्कूल, कॉलेज, तबके पर असर पड़ने वाला है। दुनिया भर में करीब तीस करोड़ लोगों की जॉब इससे प्रभावित होने वाली है। चैट जी.पी.टी. और इस जैसे दूसरे ए.आई. प्लैटफॉर्म की खासियत यह है कि आपके हर सवाल का जवाब ये सेकंड्स में दे सकते हैं। युवा विद्यार्थियों ने पढ़ाई में ए.आई. की मदद लेनी शुरू कर दी है । भविष्य की चिंताओं से जुड़े सबसे बड़े सवाल यहीं से पैदा होते नज़र आ रहे हैं। आखिर मेधा और मेधावियों को तय करने बाले इम्तेहान अब कैसे होंगे ? क्या शिक्षकों का ज्ञान ए.आई. का मुकाबला कर पाएगा ?
121. कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कारण ______ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
(1) मेधा
(2) कंप्यूटर
(3) विकास
(4) तकनीक
Show Answer/Hide
122. युवा विद्यार्थियों ने पढ़ाई में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सहयोग लेना शुरू किया । इसका कारण नहीं है :
(1) कम समय में अधिक ज्ञान मिल जाता है ।
(2) उसमें शिक्षक से अधिक संवेदनाएँ हैं ।
(3) सवालों के जवाब बहुत जल्दी मिलते हैं ।
(4) हर सवाल का जवाब मिलता है ।
Show Answer/Hide
123. गद्यांश के अनुसार शिक्षक वर्ग कृत्रिम बुद्धिमत्ता से :
(1) मानवीय गुणों में पिछड़ा हुआ है ।
(2) अधिक ज्ञानी व मशीनी है ।
(3) प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगा ।
(4) प्रतिस्पर्धा अधिक कर पाएगा ।
Show Answer/Hide
124. गद्यांश के आधार पर कहा जा सकता है कि :
(1) कृत्रिम बुद्धिमत्ता लोगों को रोजगार दिलवाएगी ।
(2) कृत्रिम बुद्धिमत्ता भविष्य में मेधा को बढ़ावा देगी ।
(3) कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कारण मानवीय संवेदनाएँ प्रभावित होंगी ।
(4) कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कारण मनुष्य जीवन सुधर गया है ।
Show Answer/Hide
125. गद्यांश के अनुसार कृत्रिम बुद्धिमत्ता में क्या नहीं है ?
(1) उत्तर
(2) ज्ञान
(3) तकनीक
(4) मानबता
Show Answer/Hide
126. कृत्रिम बुद्धिमत्ता से प्रभावित होने वाला तत्त्व नहीं है :
(1) नौकरी
(2) चैट जी.पी.टी.
(3) डिज़ाइनर
(4) अस्पताल
Show Answer/Hide
127. समूह से भिन्न शब्द है :
(1) मेधा
(2) चैट जी.पी.टी.
(3) एग्ज़ाम
(4) एक्सपर्ट्स
Show Answer/Hide
128. ‘इत’ प्रत्यय का उदाहरण वाला शब्द है :
(1) प्रभावित
(2) प्रत्येक
(3) निश्चित
(4) उपस्थित
Show Answer/Hide
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं. 129 से 135 ) में सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
दिन भर हमारा प्राण गहरे से बहना चाहिए । यदि पेट के नीचे कंद स्थान से प्राण का बहना सुनिश्चित कर लिया जाए तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है । लेकिन अधिकतर हमारा प्राण छाती से शुरू करके छोटी सी यात्रा करके रह जाता है । उसका गहरे से बहना नहीं हो पाता । यदि हम दिन में जब भी याद आए, तभी अपने प्राण को धीमा और गहरा भरना शुरू कर दें तो खुद को ऊर्जावान, प्राणवान, शक्तिवान और शांत स्वभाव का अनुभव करने लगेंगे । हमारे भीतर धैर्य और रचनात्मकता बढ़ने लगेगी । मन का तनाव समाप्त हो जाएगा । भय, घबराहट से मुक्ति मिल जाएगी । साथ ही यह अभ्यास ध्यान की गहराइयों में ले जाने में भी सहायक होगा ।
129. प्राण ______ से बहना चाहिए ।
(1) तीव्र गति
(2) मंद-मंद रूप
(3) गहराई
(4) धीमी गति
Show Answer/Hide
130. ऊर्जावान, शक्तिवान और शांत स्वभाव का बनने के लिए आवश्यक है :
(1) प्राण वायु का धीमा और नीचे बहना ।
(2) प्राण वायु का धीमा और गहराई से बहना ।
(3) प्राण वायु का तेज़ और गहराई से बहना ।
(4) प्राण वायु का गहराई और देर तक बहना ।
Show Answer/Hide
131. यदि प्राण वायु व्यवस्थित रूप से बहता है तो क्या नहीं होगा ?
(1) भय से मुक्ति मिलना ।
(2) घबराहट में वृद्धि होना ।
(3) मन का तनाव दूर होना ।
(4) रचनात्मकता का विकास होना ।
Show Answer/Hide
132. प्राण वायु का गहराई और धीमी गति से बहना ________ में सहायता करता है ।
(1) अभ्यासमुक्त होने
(2) इच्छाएँ पूर्ण करने
(3) व्यापार बढ़ाने
(4) ध्यान लगाने
Show Answer/Hide
133. मानव जीवन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है :
(1) योग
(2) प्राण वायु
(3) अभ्यास
(4) ध्यान
Show Answer/Hide
134. विशेषण शब्द है :
(1) धैर्य
(2) शांत
(3) घबराहट
(4) मन
Show Answer/Hide
135. ‘सुनिश्चित’ में उपसर्ग और मूल शब्द है
(1) सुनिश्चि + त
(2) स + निश्चित
(3) सुनि + श्चित
(4) सु + निश्चित
Show Answer/Hide