81. विक्टोरिया झरना (Victoria Waterfalls) ______ में स्थित है।
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) अफ्रीका
Show Answer/Hide
82. P और Q12 दिनों में, Qऔर R 15 दिनो में, R और P20 दिनों में एक काम को पूरा कर सकते है। वे एक साथ मिलकर इस काम को कितने दिनों में कर सकते है?
(a) 10
(b) 12
(c) 5
(d) 14
Show Answer/Hide
83. एक फल की दुकान में, 40 सेब का क्रय मूल्य 30 सेब के विक्रय मूल्य के बराबर है। दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत हैः
(a) 30%
(b) 33.3%
(c) 35.5%
(d) 35%
Show Answer/Hide
84. यदि एक संख्या के 9/5 का 35%, 252 है, तो संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 255
(b) 400
(c) 360
(d) 410
Show Answer/Hide
85. tan24.tan48.tan42.tan66 का मान है।
(a) 0
(b) 1
(c) 1/2
(d) 2
Show Answer/Hide
86. वर्तमान में सीमा और रीमा की आयु का अनुपात 2:3 है। सीमा रीमा से 6 वर्ष छोटी है, 6 वर्ष बाद सीमा और रीमा की आयु का अनुपात हो जाएगा।
(a) 2:3
(b) 2:7
(c) 3:4
(d) 7:8
Show Answer/Hide
87. कथनों का अनुसरण करते हुए उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथन :
1. डिजिटल युग चुपचाप मानवता के कार्बन फुटप्रिंट में योगदान दे रहा है।
2. कंप्यूटर, स्मार्टफोन आदि का निर्माण और उनका उपयोग भी ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन में शामिल है।
निष्कर्ष :
I. आभासी (वर्चुअल) दुनिया चुपचाप मानवता के लिए हानिकारक होती जा रही है।
II. स्मार्टफोन का उपयोग ग्रीन हाउस गैसों का उत्पादन करता है।
ज्ञात करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
88. यदि संख्या 732XY, 70 से विभाजित है, तो (X – Y).
(a) 2
(b) 5
(c) 6
(d) 3
Show Answer/Hide
89. निम्न में से कौन फतेहपुर सीकरी में एक ऐतिहासिक स्मारक नहीं है?
(a) बुलंद दरवाजा
(b) इबादत खाना
(c) गोल गुम्बज
(d) पंच महल
Show Answer/Hide
90. इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेन्सी (International Renewable Energy Agency) का मुख्यालय ______ में है।
(a) अबू धाबी
(b) दुबई
(c) शारजाह
(d) कुवैत
Show Answer/Hide
91. ______ कार्बन का एक रूप नहीं है।
(a) हीरा (Diamond)
(b) सिलिकॉन (Silicon)
(c) फुलरीन (Fullerene)
(d) ग्राफीन (Graphene)
Show Answer/Hide
92. यदि x और 1/x (x ≠ 0) का औसत P है, तो x3 और 1/x3 का औसत क्या होगा?
(a) 4p3 – 3p
(b) 8p3 – 3p2
(c) 16p3
(d) -44p2
Show Answer/Hide
93. भारत में पहला बैंक कौन सा था?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
(d) बैंक ऑफ हिंदुस्तान (Bank of Hindustan)
Show Answer/Hide
94. नीलम और मनीषा क्रमशः 7 किलोमीटर/घंटा और 9 किलोमीटर/घंटा की चाल से एक ही जगह से दौड़ना शुरू करती है। यदि वे एक ही दिशा में चलती है, वो तो वे एक-दूसरे से 16 किलोमीटर दूर जाने में कितना समय लेंगी?
(a) 7 घंटे
(b) 8 घंटे
(C) 10 घंटे
(d) 12 घंटे
Show Answer/Hide
95. जियोग्राफिक इंडिकेशन (Geographic Indication) (GI) स्थिति अद्वितीय भोगोलिक उत्पत्ति और विकास के कृषि ______ को कानूनी संरक्षण प्रदान करती है।
(a) उत्पाद
(b) भूमि
(c) औजार
(d) अपशिष्ट
Show Answer/Hide
96. भारत सरकार अधिनियम 1919, के साथ क्या सच नहीं है?
(a) अधिनियम की एक अलग प्रस्तावना थी।
(b) इस अधिनियम ने केन्द्रीय विधानमंडल को विसदनीय बनाया है।
(c) अधिनियम ने भारत में लोंक सेवा आयोग प्रदान किया है।
(d) अधिनियम ने 1919 से 1939 तक 20 वर्ष आवरित किये।
Show Answer/Hide
97. 45°45’ का पूरक कोण ______ है।
(a) 45°55’
(b) 44°25’
(c) 44°15’
(d) 46°25’
Show Answer/Hide
98. रितेश, गौरव और जुगनू 2:5:7 के अनुपात में निवेश करते है। उनके निवेश की वापसी के प्रतिशत का अनुपात 5:3:2 है। यदि गौरव रितेश से 150 रुपये से अधिक कमाता है, तो कुल आय ज्ञात कीजिए।
(a) रु० 1170
(b) रु० 1050
(c) रु० 1240
(d) रु० 1370
Show Answer/Hide
99. ‘मालिएबल’ (Malleable) ______ के गुण को दर्शाता है।
(a) गैर धातु
(b) धातु
(c) गैस
(d) गैर धातु के यौगिक
Show Answer/Hide
100. यदि E का अर्थ ‘+’, F का अर्थ ‘x’, G का अर्थ ‘÷’ और H का अर्थ ‘-’ है तो 81 H 1 G 17 F 102 G 6 F 34 H 6 का मान है।
(a) -40
(b) 26
(c) 41
(d) 29
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|