RRB NTPC 2015 Exam

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 04 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
04 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
04 April 2016 (Second Shift)

 

1. निम्नलिखित में समानता का पता लगाए :
Sky, Shy, Sly, Spy
(a) ये सभी संज्ञाएँ है।
(b) ये सभी विशेषण है।
(c) इन सभी का मतलब छिपाना है।
(d) इन सभी में स्वर शामिल नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. श्रृंखला में (?) का पता लगाएं :
ACE, ?, GIK, HJL, MOQ, NPR, __
(a) BED
(b) BDE
(c) FDB
(d) BDF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3, प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में जारी होने वाला ऑक्सीजन कहाँ से आता है?
(a) Finite (Chlorophyll)
(b) जाइलम (Xylem)
(c) कार्बबडाईऑक्साइड (CO2)
(d) पानी (Water)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से विषम चुनें ?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) प्लैटिनम
(d) हीरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. राष्ट्रीय उद्यान फूलों की घाटी कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू ओर कश्मीर
(d) ऊटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. A एक काम को 12 दिनों में कर सकता है ओर B उसी काम को उससे आधे समय में कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ काम करते है तो काम कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा ?
(a) 6 दिन
(b) 4 दिन
(c) 12दिन
(d) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक पुस्तक का मूल्य एक पेन से 4 गुना है। यदि आप एक पेन और एक पुस्तक खरीदते है तथा कुल 150 रूपये अदा करते है तो आपने पेन के लिए कितने रूपये दिये?
(a) 15 रूपये
(b) 30 रूपये
(c) 120 रूपये
(d) 40 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. विश्व बैंक ने भारत को 15 दिसंबर 2015 को ____ के लिए अमेरिकी 1.5 बिलियन डालर का ऋण स्वीकृत किया है ?
(a) स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छ भारत मिशन)
(b) स्वच्छ गंगा अभियान
(c) निशूल्क राष्ट्रीय शिक्षा अभियान
(d) ग्रामीण विकास अभियान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सरल करें;
a4 ÷ a-3 x a7
(a) a8
(b) a
(c) a14
(b) a-4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जलीकट्टू (Jalikattu) क्या है?
(a) एक टेग खेल
(b) सांड को वश में करने का एक लोकप्रिय खेल
(c) एक प्रकार की मिठाई
(d) एक प्रकार की जेली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है। इनमें से विषम चुनें।
(a) बाद: पहले
(b) उत्तराधिकारी: पूर्ववर्ती
(c) प्रथम: दूसरा
(d) भविष्यत: अतीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. गर्मी और तापमान और उसके ऊर्जा ओर काम से सबंध से संबंधित भौतिकी की प्रशाखा को क्‍या कहा जाता है?
(a) क्वांटम भौतिकी
(b) ऊष्माप्रवैगिकी (Thermodynamics)
(c) खगौल भौतिकी
(d) कण भौतिकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सरल बनाएँ:
6/27 ÷ 27/30 ÷ 20/81 = ?
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. किन चार विषम अभाज्य संख्याओं का योग 34 है ?
(9) 1, 3, 5, 7
(b) 3, 5, 7, 9
(c) 3, 5, 11, 13
(d) 3,7,11,13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक निश्चित संख्या में कुछ आदमी ओर उनके कुत्ते रेलगाड़ी से यात्रा कर रहे है। आदमी ओर कृत्तों का अनुपात 5:2 है। रेलगाड़ी में कुल 54 पैर हे। कुत्तों की कुल संख्या ज्ञात करें ?
(a) 30
(b) 12
(c) 15
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एक कोण जो अपने अनुपूरक का 1/5 है, में कितने डिग्री होते है ?
(a) 45°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 75°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एक मोबियस स्ट्रिप (Mobius Strip) क्या है?
(a) आकाशगंगा में एक सुराख
(b) एक सतह जिसका केवल एक पक्ष और केवल एक ही सीमा होती है
(c) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच एक प्रक्षेप पथ
(d) एक प्रकाश तेग (६४७2) द्वारा उत्पन्न प्लाज्मा का प्रवाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सलल्फर ने अपना नाम किस भाषा में लिया है?
(a) लैटिन
(b) संस्कृत
(c) यूनानी
(d) मंडेरिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. यदि UNCLE QQYOA है, तो COLUMN है ?
(a) YROXIQ
(b) YRHQIQ
(c) YHRXIQ
(d) YRHXIQ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था ?
(a) बिल क्लिंटन
(b) रोनाल्ड रीगन
(c) जॉन एफ केनेडी
(d) वराक ओवामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!