RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 19 April 2016 (2nd Shift)

July 29, 2019

21. मोहन 83 से कम सभी विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग करना प्रारंभ करता है। उसे क्या परिणाम मिलता है।
(a) 1456
(b) 1681
(c) 1437
(d) 1671

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. एक कोण इसके पूरक के पाँचवे हिस्से से 60° अधिक है। सबसे छोटा कोण डिग्री में ज्ञात कीजिए।
(a) 65°
(b) 35°
(c) 25°
(d) 45°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में ______ द्वारा आयोजित की गई थी।
(a) स्वराज पार्टी
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) अनुशीलन समिति
(d) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ______ भारत के तीसरे मुगल सग्राट थे।
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) जहांगीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. समुद्र के पानी के अलवणीकरण (desalination) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीको में से एक है।
(a) निस्पंदन (Filtration)
(b) आसवन (Distillation)
(c) वाष्पीकरण (Evaporation)
(d) संघनन (Condensation)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. यदि a = 5, b = 4, c = 8 है, तो (a3 + b3 + c3 -3 abc)/(ab + bc + ca – a2 – b2 – c2) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 15
(b) 17
(c) -17
(d) -15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. किसी निश्चित कूट भाषा में 324 का अर्थ ‘are you alright’, 783 का अर्थ ‘you come home’ और 9271 का अर्थ ‘we are at home’ है। कौन सा अंक ‘come’ दर्शाता है।
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. नीचे एक अभिकथन A और एक कारण R दिया गया है।
अभिकथन (A) : बिजली के तार आम तौर पर तांबे के बने होते है।
कारण (R) : तांबां एक अच्छा सुचालक है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है लेकिन R,A की उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है लेकिन R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. 10000 रुपये पर प्रतिवर्ष 20% चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। 2 वर्ष बाद मिलने वाली धनराशि की गणना कीजिए यदि ब्याज छमाही प्रभारित होता है।
(a) 10041 रुपये
(b) 14641 रुपये
(c) 12000 रुपये
(d) 13660 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. गोलकोंडा किला के दौरान बनाया गया था।
(a) विजयनगर साम्राज्य
(b) कुतुब शाही राजवंश
(c) सातवाहन राजवंश
(d) होयसल राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. राम, मोहन से तीन गुना तथा मोहन, सोहन से दो गुना तेज है। 42 मिनट में सोहन द्वारा तय की दूरी, मोहन द्वारा कितने समय में तय की जाएगी?
(a) 18 मिनट
(b) 21 मिनट
(c) 20 मिनट
(d) 22 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. फुटबॉल का खेल के रूप में भी जाना जाता है।
(a) रग्बी (Rugby)
(b) पोकर (Poker)
(c) सॉकर (Soccer)
(d) पिंग पोंग (Ping-Pong)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. हैली धूमकेतु की कक्षीय अवधि _____वर्ष है।
(a) 25
(b) 50
(c) 75
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. 10 व्यक्ति X दिनों में एक काम कर सकते है। यदि 20 व्यक्ति दोगुनी क्षमता से उसी काम को 5 दिनों में कर सकते। है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 40
(b) 15
(c) 20
(d) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. एक समूह के 19 सदस्यों की औसत आयु 24 वर्ष है। यदि संकाय (faculty) की आयु भी शामिल कर ली जाए, तो औसत आयु 4 महीने बढ़ जाती है। संकाय (faculty) की आयु क्या है?
(a) 35 वर्ष
(b) 30 वर्ष 8 माह
(c) 37 वर्ष 4 माह
(d) 32 वर्ष 8 माह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. Night blindness : Sight :: Speech : ______
(a) Talk
(b) Stutter
(c) Speak
(d) Lecture

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. यदि ‘how are you’ को ‘ne kl se’ में, ‘where are you’ को ‘ne bl se’ में और ‘you were here’ को ‘ke ne jo’ में लिखा जाता है, तो ‘how you here’ को लिखा जाएगा।
(a) ke ki ne
(b) se ne ki
(c) ne bl ke
(d) bl se ne

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. एक कारखाने में, 60 श्रमिक 7 दिन में 130 मीटर कपड़े सिल सकते है, 70 श्रमिकों द्वारा 5 दिनो में कितने लम्बे कपड़े सिले जायेंगे?
(a) 100 मी.
(b) 90 मी.
(c) 85 मी.
(d) 110 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा म्यांमार के साथ सीमा साँझा नहीं करता?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. यदि गणितीय चिहन ‘÷’ का अर्थ ‘x’, ‘+’ का अर्थ ‘-‘ और ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ हो तो 24 + 48 – 12 x 4 ÷ 2 = ?
(a) 6
(b) -6
(c) 16
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop