Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 11 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 11 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
11 April 2016 (Third Shift)
1. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें:
यदि + का अर्थ x है, – का अर्थ ÷ है, x का अर्थ – है और ÷ का अर्थ + है, तो 26 + 74 – 4 x 5 ÷ 2 का मूल्य बताएं।
(a) 220
(b) 376
(c) 478
(d) 488
Click To Show Answer/Hide
2. 4 विकल्पों 1, 2, 3, 4 में से आकृति X को पूर्ण करें।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
3. 12, 1, 10, 1, 9, 3, 4, 9, 7, 9 की माध्यिका (median) ज्ञात कीजिए।
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 7.
Click To Show Answer/Hide
4. प्रथम 10 प्राकृतिक संख्याओं का माध्य (mean) ज्ञात कीजिए।
(a) 65
(b) 55
(c) 7.5
(d) 8.5
Click To Show Answer/Hide
5. शब्द AAU का संदर्भ एसाइन्ड अमाउंट यूनिट्स (Assigned Amount Units) से है जो की सीमा निर्धारित करता है।
(a) कार्बन के उत्सर्जन
(b) ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन
(c) कार्बन क्रेडिट की बिक्री
(d) कार्बन फुटप्रिंट के रूप में बचत
6. 2 मिनट 30 सेकण्ड का इन्टरनेट डाउनलोड बिल 18 रुपये है, तो 3 मिनट 20 सेकण्ड का बिल कितने रुपये होगा? (एक दशमलव स्थान तक)
(a) 24
(b) 24.1
(c) 242
(d) 23.9
Click To Show Answer/Hide
7. केवल वे धातुएं ही पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित कर सकती हैं जो धातुओं की प्रतिक्रिया क्षमता श्रृंखला में ______ होते हैं।
(a) हाइड्रोजन (hydrogen) से नीचे
(b) हाइड्रोजन (hydrogen) से ऊपर
(c) ऊपर या नीचे
(d) धातुएं पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती हैं।
Click To Show Answer/Hide
8. उस स्मारक का नाम बताइए जिसमें नौ हिंदू मंदिरों की प्रभावशाली श्रृंखला के साथ साथ एक उत्कृष्ट कृति के साथ एक जैन पवित्रस्थान, विरूपाक्ष का मंदिर भी शामिल हैं और यह बागलकोट, कर्नाटक में स्थित है?
(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(b) हम्पी में स्मारकों का समूह
(c) पट्टडकल में स्मारकों का समूह
(d) खजुराहो में स्मारकों का समूह
Click To Show Answer/Hide
9. 2/30, 20/40, 4/50, 8/60 का LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 40/300
(b) 2/10
(c) 1/4
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित का सही मिलन करें:
. उत्पाद उपयोग
P) पेट्रोलियम ईथर a. ईंधन
Q) पैराफिन मोम b. ड्राई क्लीनिंग के लिए इत्र में विलायक
R) ऐस्फाल्ट और कोक c. छत, सड़क निर्माण, इलेक्ट्रोड
S) गैसोलीन d. मलहम और कॉस्मेटिक
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-b, Q-d, R-c, S-a
(c) P-d, Q-b, R-C, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a
11. यदि cot x = 5/12 है, तो sin x – sec x = ?
(a) -229/65
(b) 229/65
(c) 109/65
(d) -109/65
Click To Show Answer/Hide
12. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) टिम बरनर्स – ली (Tim Berners-Lee)
(b) जॉन नेपियर (John Napier)
(c) एलन बी दुमोंट (Allen B Dumont)
(d) जे. पी. एक्केर्ट (J.P Eckert)
Click To Show Answer/Hide
13. रित्विक ने एक महिला से कहा, “आपकी माँ के पति की बहन मेरी बुआ है।” यह महिला रित्विक से कैसे संबंधित है? निम्नलिखित वस्तुनिष्ठ से चुनें।
(a) बेटी
(b) पोती
(c) माँ
(d) बहन
Click To Show Answer/Hide
14. उल्लास की काम करने की क्षमता तेजस से दोगुनी है। वे एक साथ एक काम को 18 दिन में समाप्त कर सकते हैं, तो तेजस उसी काम को अकेला कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 36
(b) 4
(c) 20
(d) 72
Click To Show Answer/Hide
15. भारत का एक धर्म – जोरोआस्ट्रियन (Zoroastrian) मुख्य रूप से किस राज्य में पाया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) केरल
Click To Show Answer/Hide
16. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए ‘समन्वय पोर्टल’ का उद्देश्य क्या है?
(a) सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नामांकन की सुविधा देना।
(b) नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से वित्त सहायता को बढ़ावा देना (एक उद्यमी उद्यम)।
(c) संसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना।
(d) “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना।
17. किसी निश्चित कोड भाषा में, यदि RABBIT को 927763 कोड किया गया है और DRAFTER को 8920349 कोड किया गया है, तो BETTER को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 743394
(b) 743349
(c) 734349
(d) 373449
Click To Show Answer/Hide
18. कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
हाल ही में एक स्टेज शो पेश करते हुए प्रसिद्ध अभिनेत्री ने घोषित किया कि उसे स्टेज शो के लिए या तो पूरा भुगतान लेने की या बिल्कुल भी नहीं लेने की आदत है।
निष्कर्षः
I. अभिनेत्री ने हाल ही में स्टेज शो के लिए पूरा भुगतान ले लिया है।
II. अभिनेत्री ने हाल ही में स्टेज शो के लिए कोई पैसा नहीं लिया।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
Click To Show Answer/Hide
19. अपने पति को नितिन का परिचय कराते हुए, एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादा की इकलौती संतान है।” यह औरत नितिन से कैसे संबंधित है?
(a) माँ
(b) बुआ
(c) बहन
(d) बेटी
Click To Show Answer/Hide
20. यदि sin A = 4/5 तथा sin B = 5/13 है, तो sin (A+B)=?
(a) 63/65
(b) 16/65
(c) 33/65
(d) 56/65
Click To Show Answer/Hide