RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 11 April 2016 (3rd Shift)

81. निम्नलिखित स्मारकों/स्थानों का उनके सही स्थान के साथ मिलान करें।
.   स्मारक                स्थान
P) गोलकुंडा किला     a. हैदराबाद
Q) बुलंद दरवाजा       b. फतेहपुर सीकरी
R) हुमायूं का मकबरा c. नई दिल्ली
S) रानी की वाव          d. पाटन
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-a, Q-c, R-b, S-d
(c) P-d, Q-b, R-c, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. एक बहुभुज के बाह्य कोणों का योग ______ होता है।
(a) 180
(b) 450
(c) 360
(d) (n-2)180

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 26 से.मी. है, वर्ग की भुजा से.मी. में ज्ञात कीजिए।
(a) 13√2
(b) ±13√2
(c) 13
(d) 26√2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 25% तक धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है:
(a) 55.25
(b) 56.25
(c) 56.75
(d) 56.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. सिपाही का विद्रोह (Sepoy Mutiny) में ______ 1857 में शुरू हुआ था।
(a) आगरा
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) अलीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. कथन पढिए और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें :
कथनः
कुछ गहरे काले हैं।
कुछ काले ग्रे हैं।
सभी ग्रे लाल हैं।
सभी लाल शिशु हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ लाल काले हैं।
II. कुछ बच्चे काले हैं।
III. कुछ बच्चे ग्रे हैं।
IV. कुछ लाल गहरे हैं।
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(b) III या IV अनुसरण करता है।
(c) I, II और III अनुसरण करते हैं।
(d) केवल I, II और III अथवा IV अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देशः निम्नलिखित जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दीजियेः

छह दोस्त प्रेम, काजी, रित्विक, सनी, टीनू और उत्कर्ष एक षट्कोणीय (हेक्सागोनल) मेज के इर्द गिर्द बैठे हैं। प्रत्येक एक कोने पर बैठा है सभी के मुँह केन्द्र की ओर हैं। प्रेम उत्कर्ष के बाईं ओर दूसरे नंबर पर है। काजी, रित्विक और सनी का पड़ोसी है। टीनू सनी के बाईं ओर दूसरे नंबर पर है।

87. निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रेम के पड़ोसी हैं?
(a) उत्कर्ष और सनी
(b) टीनू और रित्विक
(c) उत्कर्ष और रित्विक
(d) टीनू और उत्कर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. कौन टीनू के सामने की ओर बैठा है?
(a) रित्विक
(b) काजी
(c) प्रेम
(d) सनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. काजी की बाईं ओर चौथा व्यक्ति कौन है?
(a) प्रेम
(b) उत्कर्ष
(c) रित्विक
(d) सनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. भारतीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किस की चुनाव प्रक्रिया के प्रशासन के लिए जिम्मेदार नहीं है?
(a) लोकसभा
(b) राज्य विधानसभाओं
(c) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालयों
(d) पंचायत चुनाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. कथन पढ़िए और दिए गए निष्कर्षों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत का उपयोग दुनिया में ऊर्जा के संकट को समाप्त करेगा।
निष्कर्षः
I. आधुनिक प्रौद्योगिकी धीरे-धीरे ऊर्जा के गैर-नवीकरणीय स्रोत की जगह ले रही है।
II. पर्यावरण का अत्यधिक शोषण ऊर्जा के गैर,-नवीकरणीय स्रोतों की कमी निर्मित करने के लिए जिम्मेदार है।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. 198 रुपये को 2:3:5:8 में विभाजित किया जाए, तो रुपये उनके संबंधित अनुपात में होंगेः
(a) 22, 33, 54 और 89
(b) 22, 33, 56 और 87
(c) 22, 33, 55 और 88
(d) 22, 34, 54 और 88

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. कैंसर के ऊतकों की जांच के लिए की जाती है।
(a) बायोप्सी (Biopsy)
(b) बायोस्कोपी (Bioscopy)
(c) कोलेडोलोजी (Choledology)
(d) रेडियोग्राफी (Radiography)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. _____ लिखित दस्तावेज है जो एक मानव विज्ञानी संस्कृति का चित्रण दर्शाते अनुसंधान से तैयार करता है।
(a) एथनोग्राफी (Ethnography)
(b) कल्चरल रेलेटिविस्म (Cultural Relativism)
(c) एथनोसेंट्रिस्म (Ethnocentrism)
(d) एथनोबॉटनी (Ethnobotany)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. प्रेशर कुकर, सॉस पैन, आदि जैसी एल्युमिनियम की वस्तुओं को ऐनोडाइज (कलई) क्यों किया जाता है?
(a) उनकी चालकता बढ़ाने के लिए।
(b) उनकी तन्यता ताकत बढ़ाने के लिए।
(c) उन्हें जंग लगने से बचाने के लिए।
(d) उन्हें हल्का और अधिक चमकदार बनाने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. 1 दिसंबर 2015 को किस सारंगी विशेषज्ञ का निधन हो गया था?
(a) उस्ताद साबरी खान
(b) पंडित राम नारायण
(c) उस्ताद सुल्तान खान
(d) ध्रुबा घोष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. 27, 18, 45,81 का HCF ज्ञात कीजिए।
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. (0.55 x 0.81)/4.5 = ?
(a) 0.99
(b) 0.099
(c) 99
(d) 0.0099

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. दी गयी संख्याओं में से किसका आरोही क्रम सही है?
(a) ⅝, 19/24, 11/16
(b) 11/16, ⅝, 19/24
(c) ⅝, 11/16, 19/24
(d) 19/24, 11/16, ⅝

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. राइडर कप निम्नलिखित में से किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) सायक्लिंग
(b) घोड़ो की दौड़
(c) गोल्फ
(d) स्नूकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!