RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 11 April 2016 (3rd Shift)

21. 5886 ÷ 654 – 3 की गणना कीजिए।
(a) –6
(b) 6
(c) 1962/217
(d) 1926/217

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. किसी निश्चित भाषा में, यदि STABLE को TSBAEL कोड किया गया है, इस कोड में SCARCE को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) CSRAEC
(b) ACSRAC
(c) CASARC
(d) ARCCAS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. दिए गए विकल्पों 1, 2, 3, 4 से आकृति X को पूर्ण करें।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. एक ट्यूब में दो छिद्र (punctures) हैं। अकेला पहला छिद्र ट्यूब को 29 मिनट में खाली करता है। अकेला दूसरा छिद्र ट्यूब को 6 मिनट में खाली करता है। यदि रिसाव एक निश्चित दर से हो रहा है, तो दोनों छिद्रों के द्वारा मिलकर ट्यूब कितनी देर में खाली हो जायेगी?
(a) 34/35
(b)
(c)
(d)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देशः (25 – 27): आकृति का अध्ययन करें और निम्नलिखित सवालों के जवाब दें :
(1) आयत सॉफ्टवेयर कर्मचारियों को दर्शाता है।
(2) त्रिकोण ग्रामीण लोगों को दर्शाता है।
(3) वृत्त पोस्ट ग्रेजुएट्स को दर्शाता है।
(4) वर्ग PO को दर्शाता है।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

25. सही कथन चुनें:
(a) कुछ PO सॉफ्टवेयर कर्मचारी हैं।
(b) कोई भी PO ग्रामीण नहीं है।
(c) सभी पोस्ट ग्रेजुएट्स ग्रामीण हैं।
(d) सभी पोस्ट ग्रेजुएट्स सॉफ्टवेयर कर्मचारी हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य है?
(a) सभी ग्रामीण लोग पोस्ट ग्रेजुएट्स हैं।
(b) कुछ PO सॉफ्टवेयर कर्मचारी हैं लेकिन ग्रामीण नहीं हैं।
(c) सभी सॉफ्टवेयर कर्मचारी PO हैं।
(d) कुछ ग्रामीण लोग पोस्ट ग्रेजुएट्स नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
(a) सभी सॉफ्टवेयर कर्मचारी PO हैं।
(b) कुछ सॉफ्टवेयर कर्मचारी पोस्ट ग्रेजुएट्स के साथ PO भी हैं।
(c) सभी सॉफ्टवेयर कर्मचारी पोस्ट ग्रेजुएट्स हैं।
(d) सभी PO सॉफ्टवेयर कर्मचारी हैं लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट्स नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. भारत ने नीली जीभ रोग के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है जो मुख्यतः निम्न में से किसमें पाया जाता है?
(a) मुर्गी
(b) कुत्ते
(c) भेड़ और बकरियाँ
(d) बंदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत जोखिम कवरेज कितना है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 1 लाख रुपये
(c) 1.5 लाख रुपये
(d) 2.25 लाख रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, उर्मी ने कहा, “वह मेरे पिता के इकलौते बेटे की दादी की बहू है।” यह महिला उर्मी से कैसे संबंधित है?
निम्नलिखित वस्तुनिष्ठ से चुनें
(a) भाभी/ननद
(b) माँ
(c) बहन
(d) सास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. श्रीलंका को वर्ष में आजादी मिली थी।
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. संविधान के प्रारंभ होने के बाद से किस अधिनियम में नागरिकता पाने और गवाने सम्बन्धी प्रावधान है?
(a) नागरिकता अधिनियम, 1950
(b) नागरिकता अधिनियम, 1952
(c) नागरिकता अधिनियम, 1955
(d) नागरिकता अधिनियम, 1954

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. किसी निश्चित कोड भाषा में, यदि TEMPLE को 187658 कोड किया गया है और CHURCH को 439243, कोड किया गया है, तो PURE को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 6928
(b) 3982
(c) 6982
(d) 9682

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. भारत की पहली सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन किसने किया था?
(a) वी जी धामले
(b) वी शांताराम
(c) विमल रॉय
(d) दादा साहेब फालके

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. बैंकॉक में आयोजित 7वीं विश्व शरीर सौष्ठव और काया चैम्पियनशिप WBPF किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) जॉन माइकल कोंलान (John Michael Conlan)
(b) युनफी ली (Yunfei Li)
(c) ठाकुर अनूप सिंह (Thakur Anoop Singh)
(d) शिव थापा (Shiva Thapa)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निर्देशन: कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
सारी मूली सफेद होती हैं।
कुछ सफेद गुलाबी होती हैं।
कुछ गुलाबी पीले होते हैं।
कोई भी पीला पत्तागोभी नहीं होता।
निष्कर्षः
I. कोई भी पत्तागोभी गुलाबी नहीं होती।
II. कुछ गुलाबी मूली होती हैं।
III. कुछ गोभी, मूली होती हैं।
IV. कुछ गोभी गुलाबी होती हैं।
(a) केवल I और II अनुसरण करता है।
(b) I या IV अनुसरण करता है।
(c) केवल I और या तो III अथवा IV अनुसरण करते हैं।
(d) केवल I, II और या तो III अथवा IV अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (37 – 39): नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित सवालों के जवाब दीजिये।

नीचे दिए गए दो ग्राफ में से एक कुछ वर्षों में कंपनी द्वारा असंसाधित सामग्री को खरीदने के लिए निवेश की गयी राशि को दर्शाता है (लाख रु में) और दूसरा कुछ वर्षों में कंपनी द्वारा बेचे गए संसाधित माल के मूल्यों (लाख रु में) को दर्शाता है।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016 RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

37. कौनसे वर्ष में, असंसाधित सामग्री पर निवेश किये हुए मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन (पिछले वर्ष की तुलना में) संसाधित माल की बिक्री के मूल्य के समान ही है?
(a) 1996
(b) 1997
(c) 1998
(d) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. दी गयी अवधि के दौरान असंसाधित सामग्री में निवेश की गई औसत राशि और इस अवधि के दौरान संसाधित माल की बिक्री के औसत मूल्य के बीच अंतर क्या था?
(a) 62.5 लाख रुपये
(b) 68.5 लाख रुपये
(c) 71.5 लाख रुपये
(d) 77.5 लाख रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 1999 में संसाधित माल की बिक्री का मूल्य वर्ष 1997, 1998 और 1999 में असंसाधित सामग्री में निवेश की गई राशि के कुल योग का लगभग क्या प्रतिशत था?
(a) 33%
(b) 37%
(c) 45%
(d) 49%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. शब्दों की चार जोड़ी नीचे दी गयी है, जिनमें से तीन कुछ तरीके से एक जैसी हैं और एक जोड़ी अलग है। कौनसी जोड़ी बाकी जोड़ियों से अलग है?
(a) प्रिंसिपल : स्कूल
(b) योद्धा : फौज
(c) कलाकार : मंडली
(d) गायक : कोरस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!