Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 06 April 2016 के प्रथम पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 06 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
06 April 2016 (First Shift)
1. यदि ‘are you sam’=’ri ai ki’, ‘all hate you’ = ‘vi it ri’ और ‘all are face’ = ‘mi ai it’ हो तो निम्न में से कौन-सा विकल्प ‘hate’ को दर्शाएगा ?
(a) ri
(b) it
(c) vi
(d) ai
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा मूह से संबद्ध नहीं है?
(a) जी
(b) स्क्रीन
(c) कलर्स
(d) सोनी
Click To Show Answer/Hide
3. यदि P का अर्थ ‘+’, R का अर्थ ‘x’, Q का अर्थ ‘+’ और S का अर्थ ‘-’ हो तो
36 P 6 Q 7 R 8 S 11 =
(a) 45
(b) 51
(c) 52
(d) 62
Click To Show Answer/Hide
4. एक दो अंकों की संख्या और संख्या के अंकों को परस्पर बदल लेने से प्राप्त संख्या के बीच अंतर 54 है। उस संख्या के दो अंकों के बीच क्या अंतर है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Click To Show Answer/Hide
5. एक वस्तु 25% लाभ पर 2100 रुपये में बेची गयी। इसका क्रय मूल्य क्या है?
(a) 1,620 रुपये
(b) 1,640 रुपये
(c) 1,660 रुपये
(d) 1,680 रुपये
6. यदि CABINET = EIACBTN, तो COMPUTE =
(a) TPOMECU
(b) TPOCMEU
(c) PTOCMEU
(d) CMUEOPT
Click To Show Answer/Hide
7. सुश्री चंद्रा कहती है कि लक्ष्मी के पति मेरे दादा के एकमात्र पुत्र है। सुश्री चंद्रा, लक्ष्मी से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पुत्री
(c) चचेरी/ममेरी बहन (Cousin)
(d) भतीजी/भांजी (Niece)
Click To Show Answer/Hide
8. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर दें।
पीक आवर्स के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों के रेंगते हुए चलने का मुख्य कारण निजी वाहनों की बढ़ रही संख्या तथा डबल पार्किंग, जो एक बहुत ही आम दृश्य हैं। एक सर्वेक्षण से पता चलता हैं कि वाहन पीक आवर्स के दौरान 20 कि.मी. प्रति घंटे की औसत पर चलते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प दिये गए कथन के अनुसार सत्य है?
(a) शाम 5 से 9 बजे तक के बीच वाहन 20 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चलते हैं।
(b) डबल पार्किंग शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं है।
(c) निजी वाहनों की संख्या बढ़ गई है।
(d) सरकारी वाहनों की संख्या पहले जितनी ही है।
Click To Show Answer/Hide
9. जब दूध खट्टा हो जाता है, तो _____ का उत्पादन होता है।
(a) लैक्टोज (Lactose)
(b) लैक्टिक एसिड (Lactic acid)
(c) सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid)
(d) लिनोलिक (Linoleic acid)
Click To Show Answer/Hide
10. मल्टीटास्किंग प्रणाली (Multitasking system) विशेष रूप से किसे संदर्भित करती है?
(a) एक से अधिक उपयोगकर्ता
(b) एक से अधिक प्रक्रिया
(c) एक से अधिक हार्डवेयर
(d) एक से अधिक आई पी पता
11. एक नल 20 मिनट में एक टैंक को भर सकता है। यदि एक रिसाव 60 मिनट में टैंक खाली करने में सक्षम है, तो टैंक कितनी देर में भरा जाएगा।
(a) 1 घंटा
(b) 45 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 50 मिनट
Click To Show Answer/Hide
12. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या घनत्व कितना था?
(a) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(b) 353 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(c) 402 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(d) 428 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
Click To Show Answer/Hide
13. 28 मीटर व्यास वाले एक वृत्ताकार मैदान के समतल करने की लागत क्या होगी यदि शुल्क 125 रुपये प्रति वर्ग मीटर है? ( π =22/7)
(a) 76,000 रुपये
(b) 76,400 रुपये
(c) 76,800 रुपये
(d) 77,000 रुपये
Click To Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
छः कारें S, T, V, W,X और Y पार्किंग लॉट में बाएं से दाएं क्रम रहित तरीके से खड़ी हैं –
A. T एकदम दाएं छोर पर खड़ी है।
B. V, Y के तुरंत दाएं और W से एक कार दूर खड़ी है।
C. X, T के तुरंत बाएं और S से तीन कार दूर खड़ी है।
14. निम्नलिखित में से कौन-का कथन सत्य है?
(a) T और V के बीच में दो कारें खड़ी हैं।
(b) X और Y के बीच में एक कार खड़ी है।
(c) Y और S के बीच में तीन कारें खड़ी हैं।
(d) X और W के बीच में कोई कार नहीं है।
15. X के तुरंत बाएं कौन-सी कार खड़ी है?
(a) V
(b) Y
(c) W
(d) T
Click To Show Answer/Hide
16. W इस कार के तुरंत दाएं खड़ी है:
(a) S
(b) Y
(c) V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
Click To Show Answer/Hide
17. 3 विषयों में एक छात्र द्वारा प्राप्त अंकों का अनुपात 1 : 2 : 3 है। स्कूल में प्रत्येक विषय के लिए 5% ग्रेस अंक देने का फैसला किया है। छात्र के नए अनुपात का पता लगाएं।
(a) 1 : 2 : 3
(b) 2 : 3 : 4
(c) 2 : 3 : 1
(d) 3 : 2 : 1
Click To Show Answer/Hide
18. यदि 18, 16, 22, 13, ? आंकड़ों का माध्य 16 है तो ‘?’ का मान ज्ञात करें।
(a) 9
(b) 11
(c) 10
(d) 12
Click To Show Answer/Hide
19. किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) खान अब्दुल वली खान
Click To Show Answer/Hide
20. अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रणाली को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अफगानिस्तान इस्लामी राज्य (इस्लामिक स्टेट ऑफ अफगानिस्तान)
(b) अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान)
(c) अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात (इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान)
(d) अफगानिस्तान इस्लामी सरकार (इस्लामिक गवर्नमेंट ऑफ अफगानिस्तान)
Click To Show Answer/Hide