106. एक करोड़ एक लाख एक हजार एक सौ एक का अंकीय रूप है
(A) 11111101
(B) 10101101
(C) 10010101
(D) 11101001
Show Answer/Hide
107. यदि 31P5, 3 का गुणज है, जहाँ P दहाई का अंक है, तो P का अधिकतम मान है
(A) 9
(B) 3
(C) 6
(D) 5
Show Answer/Hide
108. 25 + 12 × 33 – 25 ÷ 5 का मान है
(A) 1216
(B) 79 ⅕
(C) 416
(D) 239 ⅕
Show Answer/Hide
109. वह कौन-सी छोटी से छोटी संख्या है जो 1 से 10 तक की संख्याओं से विभाज्य है ?
(A) 1680
(B) 840
(C) 2520
(D) 5040
Show Answer/Hide
110. संख्या 60321045 में 3, 4 तथा 5 के स्थानीय मानों का गुणनफल बराबर है
(A) 60
(B) 600000
(C) 60000
(D) 60000000
Show Answer/Hide
111. दो अंकों की सबसे बड़ी व सबसे छोटी अभाज्य संख्या में अन्तर है
(A) 88
(B) 86
(C) 89
(D) 95
Show Answer/Hide
112. यदि 12 दर्जन पेनों का मूल्य 720 रुपये है. तो 25 पेनों का मूल्य होगा
(A) 1,500 रु०
(B) 150 रु०
(C) 125 रु०
(D) 1,250 रु०
Show Answer/Hide
113. 5 छात्रों का औसत भार 40 किग्रा है। यदि उनमें से एक छात्र जिसका भार 50 किग्रा है, छोड़ जाता है, तो शेष बचे छात्रों का औसत भार होगा
(A) 50 kg
(B) 37.5 kg
(C) 30 kg
(D) 62.5 kg
Show Answer/Hide
114. एक वस्तु 10% लाभ से विक्रय मूल्य 330 रु. पर बेची जाती है, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य है
(A) 360 रु०
(B) 363 रु०
(C) 297 रु०
(D) 300 रु०
Show Answer/Hide
115. एक विद्यालय में ‘श्रमदान’ शिविर के अन्तर्गत 12 छात्र, 7 घण्टे सफाई कर 6 घण्टे में साफ करना हो, तो कितने छात्रों की आवश्यकता होगी।
(A) 14
(C) 16
(B) 12
(D) 15
Show Answer/Hide
116. 20 मीटर लम्बी, 5 मीटर ऊँची और 50 सेमी मोटी दीवार जिसमें दो दरवाजे 2 मीटर × 1.5 मीटर माप के हैं, बनाने में 25 सेमी × 16 सेमी × 10 सेमी माप की कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी ?
(A) 11750
(B) 11000
(C) 117500
(D) 97500
Show Answer/Hide
117. दिए गए चित्र में OP||RS, ∠OPQ = 100° तथा ∠QRS = 140° तो ∠PQR बराबर होगा
(A) 80°
(B) 60°
(C) 70°
(D) 50°
Show Answer/Hide
118. दो दशमलव संख्याओं का गुणन जैसे 0.4 × 0.2 = 0.08 की संकल्पना का शिक्षण-अधिगम साधन है
(A) डायनिस ब्लॉक
(B) संख्या चार्ट
(C) गिनतारा (अबेकस)
(D) ग्राफ पेपर
Show Answer/Hide
119. मिलान चिह्नों का उपयोग करते हुए निम्नलिखित में से कौन संख्या 9 को प्रदर्शित करेगी ?
Show Answer/Hide
120. एक व्यक्ति का मासिक वेतन 24,000 रु० है। उसके शिक्षा पर किये व्यय को पाई-चार्ट पर दर्शाने वाले त्रिज्यखण्ड का केन्द्रीय कोण 60° है, तो उसका शिक्षा पर व्यय होगा
(A) 4,000 रु०
(B) 8,000 रु०
(C) 3,000 रु०
(D) 6,000 रु०
Show Answer/Hide
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Read Also : |
---|