81. 10 रुपये पर 3 पैसे प्रति माह की दर से 4 माह के लिए लगने वाला साधारण ब्याज प्रतिमाह है
(A) 1.08 रुपये
(B) 1.00 रुपये
(C) 1.10 रुपये
(D) 1.20 रुपये
Show Answer/Hide
82. 20 जून, 1837 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार
Show Answer/Hide
83. ए : बी = 2 : 3 और बी : सी = 4 : 3 है तो ए : बी : सी का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 8 : 12 : 9
(B) 3 : 7 : 10
(C) 2 : 7 : 3
(D) 8 : 12 : 3
Show Answer/Hide
84. यदि 84 x 13 = 8, 37 x 13 = 6, 26 x 11 = 6, तो 56 x 22 = ?
(A) 36
(B) 39
(C) 7
(D) 11
Show Answer/Hide
85. एक दुकानदार को 400 मीटर कपड़ा 18,000 रुपये में बेचने पर 5 रुपये प्रति मीटर का नुकसान होता है उसका वास्तविक क्रय मूल्य प्रति मीटर ज्ञात करें।
(A) 27 रुपये
(B) 35 रुपये
(C) 50 रुपये
(D) 63 रुपये
Show Answer/Hide
86. सन् 1988 के पश्चात् किस वर्ष का कलेंडर 1988 के समान है?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1994
Show Answer/Hide
87. 7,000 रुपये पर 50/3% प्रति वर्ष की दर से 9 माह के लिए लगने वाला साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(A) 750 रुपये
(B) 800 रुपये
(C) 875 रुपये
(D) 925 रुपये
Show Answer/Hide
88. अजय की शादी 9 वर्ष पहले हुई थी। आज उसकी उम्र उसकी शादी के समय की उम्र की 13 गुना है। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 31 वर्ष
(B) 33 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 36 वर्ष
Show Answer/Hide
89. 3 : 4 का वर्गानुपात है
(A) 1 : 2
(B) 9 : 16
(C) 2 : 1
(D) 3 : 5
Show Answer/Hide
90. 4950/6 + 112 x 1.75 = ? x 2
(A) 510.5
(B) 505.2
(C) 515.5
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Knowledge of National Commissions/ Committees on Education
91. और व्यस्क शिक्षा कार्यक्रम (NAEP) कब शुरू किया गया था।
(A) 1964
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1986
Show Answer/Hide
92. ताराचंद समिति ने सिफारिशें दी
(A) छात्रों की अशांति
(B) धार्मिक और नैतिक शिक्षा
(C) शिक्षा का व्यवसायीकरण
(D) माध्यमिक शिक्षा
Show Answer/Hide
93. समावेशी शिक्षा से आशय है
(A) विकलांग छात्रों का विशेष शिक्षण
(B) सर्वशिक्षा अभियान
(C) विकलांग एवं सामान्य छात्रों को समान शैक्षिक अवसर
(D) विशिष्ट विद्यालयों में विशेष शिक्षा
Show Answer/Hide
94. भारतीय संविधान के ______ में शैक्षिक अवसर का समानीकरण प्रदान किया गया है।
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 25
(C) अनुच्छेद 37
(D) अनुच्छेद 45.
Show Answer/Hide
95. मूक से आशय है
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स
(B) मैसिव ऑनलाइन आब्जेक्टिव कोर्स
(C) मैसिव ऑनलाइन औपन कोर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. शिक्षा समिति की संशोधित राष्ट्रीय नीति के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) राम मूर्ति
(B) मनमोहन सिंह
(C) जनार्धन रेड्डी
(D) मुरली मनोहर जोशी
Show Answer/Hide
97. एन.पी.ई. दस्तावेज में निम्नलिखित शामिल हैं
(A) तीन भाग
(B) सात भाग
(C) बारह भाग
(D) बीस भाग
Show Answer/Hide
98. दस डिस्पेच के अनुसार अनुदेशन का माध्यम होना चाहिए
(A) कैवल अंग्रेजी
(B) केवल संस्कृत
(C) केवल स्थानीय भाषा
(D) अंग्रेजी और स्थानीय भाषा दोनों
Show Answer/Hide
99. ऐनी बेसेन्ट ने कई शहरों में विद्यालय खोलने के लिए प्रेरित किया
(A) 19वीं शताब्दी के अंत में
(B) 20वीं शताब्दी के अंत में
(C) 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ में
(D) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
100. सांख्य सिद्धान्त को शिक्षा के रूप में जाना जाता है
(A) ब्राह्मण परिणामवाद
(B) प्रकृति परिणामवाद
(C) ऊपर के दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Good