Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

HPU – (Himachal Pradesh University) द्वारा हिमाचल प्रदेश B. Ed. (शिक्षा में स्नातक) की प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया। HPU B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020 की परीक्षा 27 अक्टूबर 2020 को संपन्न हुई । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय B. Ed. प्रवेश परीक्षा  का  प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।

HPU – (Himachal Pradesh University) Conduct the Himachal Pradesh B. Ed. (Bachelor of Education) Entrance Exam 2020. HPU B. Ed. Entrance Exam Held on 27 October 2020. Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam Paper With Answer Key Available Here.   

Exam – HPU B. Ed. Entrance Exam 2020
Organizer – HPU
Date – 27 October 2020 (Tuesday)
Total Questions – 150

Click Here Read This Paper in English Language 

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2020
(Answer Key)

General Awareness 

1. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को “एलोरा और अजंता” के नाम से जाना जाता है
(A) सुजानपुर तीरा
(B) मसरूर
(C) सुकेती
(D) नाको

2. हिमालय में अनुदैर्ध्य श्लेष घाटी को निम्न के रूप में जाना जाता है
(A) जॉर्ज
(B) दून घाटी
(C) वी-आकृति घाटी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. प्रथम हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) कृष्णचंदर
(B) जयवंतराम
(C) तपिन्दर सिंह
(D) देशराज महाजन

4. कुहलूर राज्य स्थापित किया गया था
(A) वीर चंद द्वारा
(B) मियां चंद द्वारा
(C) दान चंद द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Read Also ...  K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (English Language Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. हिमाचल प्रदेश में धामी आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) स्वामी परमानंद
(B) लाला हरदयाल
(C) महात्मा गाँधी
(D) भागमल सौथा

6. काला टॉप वन्य जीव अभयारण्य किस स्थान पर स्थित है?
(A) मंडी
(B) ऊना
(C) लाहौल
(D) चंबा

7. खज्जियार को औपचारिक रूप से किस स्विस अधिकारी द्वारा “मिनी स्विट्जरलैंड” घोषित किया गया?
(A) विली टी ब्लेज़र
(B) एंड्रयू नॉक्स
(C) मेजर आर्महर्ट
(D) वान डैम नोह

8. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला कौन-सा जिला है?
(A) मंडी
(B) चंबा
(C) कुल्लू
(D) हमीरपुर

9. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
(A) धर्मशाला
(B) चैल
(C) बेमलो
(D) मनाली

10. भारत के किस वायसराय ने कालका शिमला रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था?
(A) लॉर्ड रीडिंग
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक

11. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बिजली महादेव मंदिर है?
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू

12. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन-सी है?
(A) भृगु झील
(B) रिवाल्सर झील
(C) रेणुका झील
(D) खजियार

13. “श्रीमहोत्सव” किस महीने में मनाया जाता है?
(A) मार्च
(B) जनवरी
(C) सितम्बर
(D) अगस्त

Read Also ...  K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. “मिलिन्द पहो” के लेखक कौन हैं?
(A) नागसेन
(B) देवार्थी
(C) अश्वघोष
(D) धर्मपाल

15. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) वाई.एस. परमार
(B) ठाकुर राम सिंह
(C) ई. पैंड्रल मून
(D) एस. चक्रवर्ती

16. सशस्त्र बल का सर्वोच्च कमांडर है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सेना जनरल
(D) रक्षा मंत्री

17. भारत में फसलों के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्रफल का उपयोग किसकी खेती के लिए किया जाता है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) कपास

18. मानव रक्त में आर.बी.सी. का जीवनकाल है
(A) 30 दिन का
(B) 60 दिन का
(C) 120 दिन का
(D) 15 दिन का

19. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन

20. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) पतंजली शास्त्री
(B) एच.जे. कनिया
(C) एस.आर. दास
(D) चंद महाजन

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!