कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B2 सामान्य ज्ञान एवं तार्किक बुद्धि परिक्षण (General Knowledge and Reasoning Test)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 12:00 Noon – 01:30 P.M.
Click Here To Download Official Answer Key
Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper
- Paper Code – B1 भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – English Language)
- Paper Code – B3 Part – 1 अनिवार्य विषय (Compulsory Paper – Aptitude Test)
- Paper Code – B3 Part – 2 वैकल्पिक विषय – कला वर्ग (Optional Paper – Art Group)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
General Knowledge and Reasoning Test
1. बौद्ध धर्म से संबंधित ग्रंथ निम्नलिखित भाषा में लिखे गये हैं :
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) सिंहली
(D) हिंदी
Click to show/hide
2. भारतवर्ष में उच्च न्यायालयों की संख्या हैं :
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 26
Click to show/hide
3. भारत में प्रथम जनगणना हुई :
(A) 1862
(B) 1872
(C) 1882
(D) 1892
Click to show/hide
4. किस वर्ष में “द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स” को बुकर प्राइज प्रदान किया गया ?
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1999
Click to show/hide
5. ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 16 जनवरी को
(B) 16 मार्च को
(C) 16 जून को
(D) 16 सितम्बर को
Click to show/hide
6. निम्नलिखित खिलाड़ी ने वर्ष 2018 का ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैण्ड स्लैम पुरस्कार (पुरुष वर्ग) जीता :
(A) रोजर फेडरेर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नाडेल
(D) स्टेन वॉवरिंका
Click to show/hide
7. खिलाड़ी सौरव घोषाल संबंधित है :
(A) टी-20 क्रिकेट से
(B) स्क्वैश से
(C) हॉकी से
(D) शतरंज से
Click to show/hide
8. फुटबॉल विश्व कप 2022 का स्थान प्रस्तावित है :
(A) कतर में
(B) स्पेन में
(C) चीन में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Click to show/hide
9. ‘सिनसिनाटी’ शहर स्थित है।
(A) उत्तरी अमेरिका में
(B) यूरोप में
(C) दक्षिण अमेरिका में
(D) एशिया में
Click to show/hide
10. ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना वर्ष ____ में हुई ।
(A) 1928
(B) 1930
(C) 1932
(D) 1934
Click to show/hide
11. शेखरे सी. माण्डे ____ के डायरेक्टर जनरल हैं।
(A) सी. डी. आर. आई.
(B) सी. एस. आई. आर.
(C) सी. बी. आर. आई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
12. भारतवर्ष में प्रथम कपास मिल स्थापित की गई :
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) ग्वालियर में
(D) पटना में
Click to show/hide
13. पुस्तक ‘पॉपुलेशन बॉम्ब’ के लेखक हैं :
(A) जूलियन साइमन
(B) स्टीफन एमॉट
(C) पॉल आर. एहरलिक
(D) रासेल कारसन
Click to show/hide
14. नादिया मुराद को वर्ष 2018 में ____ पुरस्कार से नवाजा गया।
(A) नोबेल शांति पुरस्कार
(B) गांधी शांति पुरस्कार
(C) सियोल शांति पुरस्कार
(D) सिडनी शांति पुरस्कार
Click to show/hide
15. ‘आमार कथा’ (1913) शीर्षक आत्मकथा के लेखक हैं :
(A) सत्यजीत राय
(B) ईश्वर चन्द्र
(C) विनोदनी दासी
(D) पूरवी बासु
Click to show/hide
16. ‘कथा सरित्सागर’ ______ द्वारा रचित है।
(A) सोमदेव
(B) कुन्तक
(C) बिल्हण
(D) कालिदास
Click to show/hide
17. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मस्थान है
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) नैनीताल
(C) रुद्रप्रयाग
(D) अल्मोड़ा
Click to show/hide
18. आई. आई. एस. सी. अवस्थित है,
(A) बैंगलुरु में
(B) भोपाल में
(C) चंडीगढ़ में
(D) लखनऊ में :
Click to show/hide
19. वर्ष 2018 में एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं :
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) क्रिस गेल
(D) डि. विलियर्स
Click to show/hide
20. 26 जनवरी, 2019 की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे :
(A) साइरल रमाफोसा
(B) एडवर्ड फिलिप
(C) टेरेसा मे
(D) स्कॉट मौरिसन
Click to show/hide