HPU – (Himachal Pradesh University) द्वारा हिमाचल प्रदेश B. Ed. (शिक्षा में स्नातक) की प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया। HPU B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा 21 अगस्त 2021 को संपन्न हुई । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय B. Ed. प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।
HPU – (Himachal Pradesh University) Conduct the Himachal Pradesh B. Ed. (Bachelor of Education) Entrance Exam 2021. HPU B. Ed. Entrance Exam Held on 21 August 2021. Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam Paper With Answer Key Available Here.
Exam – HPU B. Ed. Entrance Exam 2021
Organizer – HPU
Date – 21 August 2020 (Saturday)
Total Questions – 150
Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2021
(Answer Key)
General Awareness
1. नूरपुर रियासत की स्थापना किसने की?
(A) जेठ पाल
(B) पहाड़ी पाल
(C) नाग पाल
(D) बास पाल
Show Answer/Hide
2. हिमाचल प्रदेश की किस नदी को स्थानीय लोग “दुःख की नदी” कहते हैं?
(A) सिउल
(B) उहाल
(C) बनेर
(D) स्वान
Show Answer/Hide
3. हिमाचल प्रदेश के पहले उपराज्यपाल कौन थे?
(A) मेजर जनरल हिम्मत सिंह
(B) श्री भगवान सहाय
(C) श्री एन.सी. महता
(D) श्री कुलदीप नारायण चन्ना
Show Answer/Hide
4. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किस हिमाचली ने विक्टोरिया क्रॉस जीता?
(A) भंडारी राम
(B) जामादार लाला
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) धन सिंह थापा
Show Answer/Hide
5. “सतलुज” नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) बिपासा
(B) अस्किनी
(C) सतुद्री
(D) चांदनी
Show Answer/Hide
6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में खोखन अभयारण्य है?
(A) कल्लू
(B) किन्नौर
(C) लोहुल-स्पीति
(D) मंडी
Show Answer/Hide
7. शिमला जाने वाले भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड एमहर्स्ट
(D) लॉर्ड डलहौजी
Show Answer/Hide
8. हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस कौन-सा है?
(A) 5 अप्रैल
(B) 15 जनवरी
(C) 25 मार्च
(D) 15 मई
Show Answer/Hide
15 अप्रैल
9. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उहाल जलविद्युत स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) चंबा
(D) मंडी
Show Answer/Hide
10. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में “अंगोरा खरगोश फार्म” कहाँ है?
(A) कंडवारी
(B) भारोहलियन
(C) हरचैकियन
(D) शाहपुर
Show Answer/Hide
11. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में किस स्थान पर “जाखनी देवी मंदिर” है।
(A) हरिपुर
(B) नूरपुर
(C) शाहपुर
(D) चांदपुर
Show Answer/Hide
12. सूरज ताल झील किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल और स्पीति
(C) चंबा
(D) सिरमौर
Show Answer/Hide
13. ऊना जिले में पीर निगाह मेला किस स्थान पर मनाया जाता है?
(A) बशोली
(B) देवली
(C) अंबोटा
(D) बाबरौर
Show Answer/Hide
14. “न्यूमिजमाटिक्स हिस्ट्री ऑफ हिमाचल प्रदेश” के लेखक कौन हैं।
(A) ओ. सी. हांडा
(B) एम.एस. गिल
(C) एस.एस. नेगी
(D) पी.एल. गुप्ता
Show Answer/Hide
15. हिमाचल प्रदेश के राज्य पशु के रूप में किसे पहचाना जाता है?
(A) बाघ
(B) हिम तेंदुआ
(C) बाइसन
(D) सिंह
Show Answer/Hide
16. किस राज्य केंद्रशासित प्रदेश ने COVID-19 के प्रसार को समाहित करने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तेलंगाना
(C) नई दिल्ली
(D) पंजाब
Show Answer/Hide
17. भौगोलिक संकेत (जी आई) शिल्प को बढ़ावा देने के लिए कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का नाम क्या है?
(A) शिल्प मेला
(B) कला मेला
(C) शिल्प कुंभ
(D) कला कुंभ
Show Answer/Hide
18. ‘स्वावलंबन सशक्त-मेगा अभियान’ भारत के महिला उद्यमियों के परिसंघ (COWE) और ______ द्वारा शुरू किया गया है।
(A) डीआरडीओ
(B) सिडबी
(C) ईसीजीसी
(D) एलआईसी
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित मछलियों में से किसमें केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र नहीं है?
(A) डॉगफिश
(B) कटल फिश
(C) जेली फिश
(D) स्टार फिश
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से वायरस कौन-सी बीमारी का कारण है?
(A) कॉमन कोल्ड
(B) सिफलिश
(C) क्षय रोग
(D) हैजा
Show Answer/Hide
21. मई 2020 तक, कितने राज्यों को, “एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड” योजना के साथ एकीकृत किया गया है?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 17
Show Answer/Hide
22. रॉबर्ट बैपटिस्ट, जो हाल ही में समाचार में देखा गया था, किस क्षेत्र से जुड़ा है?
(A) महामारी विज्ञान
(B) वायरोलॉजी
(C) साइबर सुरक्षा-खोज
(D) वास्तुकला
Show Answer/Hide
23. भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार का नाम किस भारतीय नेता के नाम पर रखा गया है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) लाल बहादुर शास्त्री।
Show Answer/Hide
24. भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का नाम क्या है, जो कोचीन में बनाया जा रहा है?
(A) विराट
(B) वीरा
(C) विक्रांत
(D) विक्रम
Show Answer/Hide
25. वह धातु जिसका लवण प्रकाश के प्रति संवेदनशील होता है?
(A) जिंक
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) एल्यूमीनियम
Show Answer/Hide
26. सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति।
Show Answer/Hide
27. भारत के संविधान में कितनी बार संशोधन हुआ है?
(A) 5
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Show Answer/Hide
28. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष हैं
(A) विपक्ष के नेता
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(D) राज्य सभा के अध्यक्ष
Show Answer/Hide
29. “नाइनटीन एटी फोर” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) थॉमस हार्डी
(B) एमिल जोला
(C) जॉर्ज ऑरवेल
(D) वाल्टर स्कॉट
Show Answer/Hide
30. चुनाव आयुक्त निम्न के द्वारा हटाया जा सकता है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृह मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद।
Show Answer/Hide
I think the questions are quite average but in my personal opinion the question no. 128 tho everyone is telling me (d ) is the correct answer like child first school is in lap of mother so girls are considered to be the one who can change the society …..but my point is
1) we talk about gender equality like men nd women are faces of two coins they both have immense role in society which is can’t be said girl is the only one responsible for change
Men are also eligible for change nd capable of society change .nd what about those children whose mother died while giving birth there lap isn’t mother’s lap .are they not capable of society change??
2) many PPL says if u educate a man u educate the family but if educate a girl u educate the society cos she is daughter ,wife nd mother
My question are boys not son , husband and father
The first thing is many father took courage in his nd gave their girl child education that’s why we are here now
Many husband took initiative to educate their wives padita ramabhai which is answer of question no. 101 to improve mahila arya smaj was uneducated after she married his husband taught her
3) I genuinely think girls should be educated like men because they are human too …not because they are only capable for society change
Nd priority of girls education should be given becos they were badly discriminated which is truth they are capable like men still discriminated just because they are women
Now in time they are mostly uneducated nd backward so put them in front Row with fellow males is necessary to uplift the girls society
So both can work together nd balance the best for society
Thank you
Question no. 97 answer is wrong kindly correct it
not 128,there are 4-5 questions whose solutions are wrong like
1. error in english (the woods floats in waters). how can the* be error in this.
2.if you word hard you will succeed in life.
solution is compound .but it is clearly complex sentence..
3.there is resoning question ,if it is mentioned in question that W is the daughter then how can W be the (cachera bhai) of Z. If W is female then how can in solution it can be male.plz explain