101. राज्य का एक नैतिक उद्देश्य होता है, किस विचारक ने यह स्वीक नहीं किया ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) गाँधी
(C) एरिस्टोटल
(D) लास्की
Click to show/hide
102. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का सलाहकार बोर्ड नहीं है?
(A) सी.ए.बी.ई.
(B) एच.आर.डी.
(C) यू.जी.सी.
(D) एन.सी.ई.आर.टी.
Click to show/hide
103. भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए समिति का प्रमुख कौन है?
(A) सैम पित्रोदा
(B) टी.एस.आर. सुब्रह्मणियम
(C) यशपाल
(D) वी.के. सारस्वत
Click to show/hide
104. किस अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्र व प्रान्तों के मध्य वैधानिक शक्तियों को विभाजित किया गया?
(A) भारत सरकार एक्ट, 1935
(B) भारत सरकार एक्ट, 1919
(C) भारत सरकार एक्ट, 1892
(D) भारत सरकार एक्ट, 1861
Click to show/hide
105.ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड किस कार्यक्रम की गुणवत्ता के लिए लागू किया गया था?
(A) शिक्षक शिक्षा
(B) प्राथमिक शिक्षा
(C) द्वितीयक शिक्षा
(D) व्यावसायिक शिक्षा
Click to show/hide
106. इग्नू का विशिष्ट शैक्षिक चैनल जाना जाता है?
(A) ज्ञान वाणी
(B) ज्ञान दर्शन
(C) दूरदर्शन
(D) प्रसार भारती
Click to show/hide
107. निम्न में से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आर.यू.एस.ए.) का उद्देश्य है
(A) गुणवत्ता संकाय की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना
(B) राज्य संस्थानों की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना
(C) मौजूदा स्वायत्त महाविद्यालयों के उन्नयन के माध्यम से नये संस्थान बनाना
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
108. किस दार्शनिक ने शिक्षा के सौन्दर्यात्मक लक्ष्यों पर बल दिया?
(A) टैगोर
(B) गाँधीजी
(C) अरविन्दो
(D) विवेकानन्द
Click to show/hide
109. शिक्षा निम्न के अन्तर्गत आती है
(A) समवर्ती सूची
(B) मौलिक अधिकार
(C) भारत का संविधान
(D) राज्य सूची
Click to show/hide
110. सी.आई.ई.टी. से आशय है?
(A) केन्द्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान
(B) एकीकृत मूल्यांकन तकनीकों के लिए केन्द्र
(C) एकीकृत शिक्षा और प्रौद्योगिकी केन्द्र
(D) सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
Click to show/hide
Teaching Aptitude and Attitude
111. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है?
(A) शिक्षकों और छात्रों के बीच सम्बन्ध
(B) विषय वस्तु
(C) शिक्षण तकनीकों और सामग्री का इस्तेमाल किया जाना
(D) छात्र का ज्ञान
Click to show/hide
112. किसी छात्र के प्रदशन का मूल्यांकन करने का सबसे अच्छा समय कब होता है?
(A) जब अनुदेशन शुरू हो जाता है
(B) जब अनुदेशन समाप्त हो जाता है
(C) केवल अनुदेशन की प्रमुख इकाइयों के अन्त में
(D) अनुदेशात्मक प्रक्रिया के दौरान।
Click to show/hide
113. शिक्षकों के लिए शैक्षिक दर्शन महत्त्वपूर्ण क्यों है?
(A) यह सभी विषयों की रीढ़ की हड्डी है
(B) प्रत्येक शिक्षक का अपना दर्शन होता है
(C) उन्हें अन्यथा यह सिखाया नहीं होता है
(D) यह शिक्षक की भूमिका में खुद को सुधारने में मदद करता है।
Click to show/hide
114. एक शिक्षक जो अपने छात्रों का ध्यान आकर्षित करने में समक्ष नहीं है उसे चाहिए
(A) उसकी शिक्षण पद्धति का मूल्यांकन करना और उसमें सुधार करना
(B) पद से इस्तीफा देना
(C) अपने विद्यार्थियों में दोष ढूँढते हैं
(D) विकल्प तय करना शुरू करते हैं।
Click to show/hide
115. बालक का मानसिक विकास निम्न की वृद्धि से
(A) उसकी दूसरों को साथ लेने की क्षा
(B) उसकी अनुभव से लाभ पाने की
(C) उसके ज्ञान का भण्डार
(D) उसकी याद करने की क्षमता।
Click to show/hide
116. आपके विद्यालय के अधिकांश शिक्षक आपको स्टॉफ सचिव बनाना चाहते हैं, आप अधिक आत्मविश्वासी नहीं हैं। इस प्रस्ताव पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
(A) उन्हें स्पष्ट कहेंगे कि आप इसे वहन नहीं करेंगे
(B) उन्हें बतायेंगे कि आप उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं
(C) सभी मुद्दों पर उनके सहयोग की चुनौती को स्वीकार करेंगे
(D) किसी अन्य व्यक्ति का नाम बतायेंगे।
Click to show/hide
117. मात्र भाषा में सीखना एक छात्र को ______ में मदद करता है कि उसे क्या सिखाया जा रहा है?
(A) अर्थापन
(B) निर्माण
(C) पुनः प्रस्तुतीकरण
(D) आसानी से समझने में
Click to show/hide
118. अधिगम का सबसे उपयुक्त अर्थ है
(A) ज्ञान का समावेश
(B) व्यवहार का संशोधन
(C) व्यक्तिगत समायोजन
(D) कौशल का अर्जन।
Click to show/hide
119. निम्नलिखित में से खुली पुस्तक परीक्षा प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है?
(A) छात्र गम्भीर हो जाते हैं
(B) यह छात्रों को सोचने के लिए मजबूर करती है
(C) यह कक्षा में उपस्थिति में सुधार करती है
(D) यह छात्रों में परीक्षा की चिन्ता को कम करती है।
Click to show/hide
120. आप उस छात्र को कैसे संबोधित करना पसंद करेंगे, जिसने अपना गृहकार्य पूरा नहीं किया है।
(A) आप इसे कब पूरा करने जा रहे हैं?
(B) आपने इसको नहीं किया। कोशिश करो।
(C) आपने इसे पूरा क्यों नहीं किया?
(D) अब आपके लिए इसे नजरअंदाज करना अच्छा होगा।
Click to show/hide
Good