141. उपलब्धि परीक्षण का सामान्यतः उपयोग किया जाता है
(A) पाठ्यक्रम हेतु उम्मीद्वार के चयन में
(B) किसी विशिष्ट नौकरी के लिए चयनित करने में
(C) शिक्षण के बाद सीखने की मात्रा का आकलन करने में
(D) सीखने वाले की ताकत व कमजोरी की पहचान करने में।
Click to show/hide
142. आपको एक प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थियों को ग्रेड देने के लिए अधिकृत किया गया है आप
(A) निजी रूप से सीखने हेतु प्रोत्साहित करेंगे
(B) विद्यार्थियों को केवल उनके निष्पादन के आधार पर बिना किसी पक्षपात के ग्रेड देंगे
(C) सहयोगी कर्मचारियों, अन्य विद्यार्थियों व आपके साथ के व्यवहार के आधार पर ग्रेड देंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Click to show/hide
143. किस शैक्षिक मनोवैज्ञानिक ने इस तथ्य पर विश्वास किया कि “सभी बच्चों में सीखने की क्षमता होती है”
(A) फ्रेड्रिक फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) जोहान फ्रेड्रिक हर्बट
(D) मारिया मोन्टेसरी।
Click to show/hide
144. कक्षा में प्रथम दिन यदि विद्यार्थियों द्वारा, शिक्षक को अपना परिचय देने के लिए कहा जाता है तो उसे चाहिए
(A) कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगे
(B) अपने बारे में संक्षिप्त बताएंगे
(C) उनके कहने पर ध्यान न देकर पढ़ाना आरम्भ कर देंगे
(D) इस अवांछित माँग के लिए विद्यार्थियों को डाटेंगे
Click to show/hide
145. टीम शिक्षण में निम्न को विकसित करने की क्षमता होती है
(A) प्रतिस्पर्धात्मक भावना
(B) सहयोग करना
(C) एक-दूसरे के शिक्षण का पूरक करने की आदत बनाना
(D) एक-दूसरे की शिक्षण में अन्तराल को उजागर करना।
Click to show/hide
146. दृष्टिकोण, अवधारणाएं, कौशल और ज्ञान निम्न के उत्पाद हैं
(A) अधिगम
(B) अनुसंधान
(C) आनुवांशिकता
(D) स्पष्टीकरण
Click to show/hide
147. यदि कोई विद्यार्थी लगातार अपनी आँखों को रगड़ रहा है और श्यामपट्ट के काम में ध्यान नहीं दे रहा है तो उसे है
(A) समायोजन की समस्या
(B) सुनने की समस्या
(C) देखने की समस्या
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
148. मूल्य शिक्षा से आशय है
(A) विद्यार्थी को स्वस्थ बनाना
(B) विद्यार्थी को नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयार करना
(C) सद्गुणों का समावेश करना
(D) व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना
Click to show/hide
149. ट्यूशन के प्रति शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए?
(A) उसे हमेशा देनी चाहिए
(B) उसे इस कार्य को सेवा के रूप में करना चाहिए
(C) उसे कभी नहीं देनी चाहिए
(D) उस सवदनशील होना चाहिए कि वह विद्यालय के सिद्धान्तों को नकसान न पहँचाये।
Click to show/hide
150. मान लीजिए कि आप एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय में पढ़ा रहे हैं, और वहाँ बेहतर समायोजन के लिए जातिवाद और संकीर्ण मानसिकता ने आपको पीड़ित किया है तो आपको चाहिए
(A) इस संकीर्ण दीवार से परे मानवतावादी मूल्यों का उत्थान करें और अपने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दष्टिकोण का विकास करें
(B) वहाँ विनम्र रहें और हर संभव अपनी नौकरी बचायें
(C) शिक्षण तकनीक और सहायक उपकरणों का प्रयोग करें
(D) इस तरह के व्यवहार के विरुद्ध विद्रोह करें, क्योकि यह भारतीय समाज के मानदण्डों के विरुद्ध है।
Click to show/hide
Read Also : |
---|
Good