HPU B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

21. सुनील गंगापाध्याय द्वारा लिखित प्रथम
(A) अथमो प्रकाश (स्व-प्रकाशन)
(B) प्रथम अल (प्रथम प्रकाश)
(C) पूर्वापचिम (पूर्व और पश्चिम)
(D) शी शोमि (वो दिन)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया था?
(A) केलुचरण
(B) रुक्मणी देवी
(C) गोपी कृष्ण
(D) उदयशंकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र निम्न में से किसे सौंपता है?
(A) उपाध्यक्ष को
(B) अध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा लेख वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 110
(C) अनुच्छेद 112
(D) अनुच्छेद 115

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जून
(B) 21 मार्च
(C) 22 अप्रैल
(D) 31 मई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. “शिखर से पुकार” डॉक्यूमेंट्री फिल्म ______ से संबंधित है
(A) बालिका शिक्षा
(B) जल संरक्षण
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) स्टर्लिंग प्राइज
(B) प्रिज़कर पुरस्कार
(C) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) भोपाल
(C) चेन्नई
(D) पूणे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है
(A) कोलकाता से जम्मू
(B) जम्मू से कन्याकुमारी
(C) अम्बाला से नागरकोइल
(D) वाराणसी से कन्याकुमारी तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
(A) विकिरण के कारण
(B) दूरी के कारण
(C) फैलाव के कारण
(D) अपवर्तन के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

HINDI

31. “सर्योदय” शब्द किस सन्धि का प्रकार है?
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) दीर्घस्वर सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्न में से कौन-सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विश्लेषण है?
(A) मैं
(B) वह
(C) कोई
(D) तेरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) वायुसखा
(B) हुताशन
(C) बिभावसु
(D) विपथगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्न में से कौन-सा शब्द कर्मकारक है?
(A) पेड़ से फल गिरा
(B) मैने हरि को बुलाया
(C) लड़का पेड़ से गिरा
(D) हरि मोहन को रुपये देता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्न में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए :
(A) आग
(B) हरिद्रा
(C) चक्षु
(D) जीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. द्विगु समास का उदाहरण है
(A) आजीवन
(B) भूदान
(C) सप्ताह
(D) पुरुषसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘महाशय’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) महाशिनी
(B) महाशयी
(C) महाशया
(D) महाशियी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘गाल बजाना’ का अर्थ क्या है?
(A) अधिक बोलना
(B) बहुत अधिक चिल्लाना
(C) बढ़-चढ़ कर बातें करना
(D) गाल से गीत गाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘नीलगाय’ शब्द का समास विग्रह है
(A) नीली है जिसकी गाय
(B) नीली है जो गाय
(C) गाय का नीला रंग
(D) गाय नीला है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. सम्मुख का विलोम शब्द है
(A) उन्मुख
(B) विमुख
(C) अधिमुख
(D) प्रमुख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!